US News : American Airlines Caught Fire:- अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बचा। दरअसल अमेरिकन एयरलाइंस का विमान बोइंग- 737 टेक- ऑफ होते ही आसमान में एक पक्षी से टकरा गया जिसकी वजह से विमान में आग लग गई। जैसे ही आग लगने की घटना कैमरे में रिकॉर्ड हुई तो क्रू मेंबर को इसकी जानकारी हुई। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विमान की आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) की फ्लाइट संख्या 1958 कोलंबस में जॉन ग्रीन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 7:45 बजे फिनिक्स की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही फ्लाइट ने टेकऑफ किया थोड़ी देर में ही क्रू मेंबर को फ्लाइट में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आनन-फानन में कोलंबस एयरपोर्ट पर फ्लाइट की एमरजैंसी लैंडिंग कराई गई।
US News :
टला बड़ा हादसा –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान ने जैसे ही टेक ऑफ किया था, तभी उससे एक पक्षी टकरा गया था, जिसकी वजह से विमान के इंजन में आग लग गई थी। हालांकि क्रू मेंबर अपनी समझदारी से काम लिया और आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में किसी भी क्रू मेंबर अथवा यात्री के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों तथा क्रू मेंबर को विमान से सही सलामत बाहर निकाल लिया गया।
View this post on Instagram
घटना का वीडियो आया सामने –
अमेरिकन एयरलाइंस के प्लेन में लगे आग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे एक ट्विटर यूजर ने साझा किया है।
@FAANews I just saw AA1958 with major engine issues just after take off. Flames shooting from the engine and wonky, pulsing noises from the aircraft.
— CBUS4LIFE (@Cbus4Life) April 23, 2023