Saturday, 16 November 2024

एयरलाइंस की गलती से दादी से मिलने जा रहा 6 साल का बच्चा गलत फ्लाइट से 160 किलोमीटर दूर पहुंचा

क्रिसमस और नये साल पर अक्सर जश्न मनाने के लिये लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं।

एयरलाइंस की गलती से दादी से मिलने जा रहा 6 साल का बच्चा गलत फ्लाइट से 160 किलोमीटर दूर पहुंचा

USA News  क्रिसमस और नये साल पर अक्सर जश्न मनाने के लिये लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। इस भीड़-भाड़ के माहौल में एयरलाइंस से गलती हो गयी, जिसकी सजा एक 6 साल के बच्चे को भुगतनी पड़ी। एयरलाइंस की गलती से वह बच्चा अपने मां बाप से 160 किलोमीटर दूर जा पहुंचा।

6 साल का बच्चा 160 किलोमीटर दूर गलत जगह पहुँचा

न्यूयॉर्क में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 6 साल का एक बच्चा अपनी दादी से मिलने पहली बार जा रहा था। उस अकेले यात्रा कर रहे बच्चे को स्पिरिट एयरलाइंस की गलत फ्लाइट में बिठा दिया गया। एयरलाइंस की गलती कि वजह से वह बच्चा अपने शहर से कई किलोमीटर दूर दूसरे शहर में जा कर उतरा। बच्चे को गुरुवार को फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फोर्ट मायर्स में दक्षिण-पश्चिम फ्लोरिडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरनी थी। बच्चे को फ्लाइट अटेंडेंट को सौप दिया गया था। बच्चे की माँ ने क्रिसमस के त्यौहार पर बच्चे को उसकी दादी के पास भेज दिया था। लेकिन एयरलाइंस की गलती की वजह से बच्चे को गलत फ्लाइट में बैठा दिया गया जिसके कारण बच्चा अपने दादी के घर फ्लोरिडा ना जाकर 160 किलोमीटर दूर ओरलेंडो जाकर उतरा। जो की उसके गंतव्य स्थान से चार घंटे    दूर है।

USA News in hindi

एयरलाइंस की टीम ने अपनी गलती की माफी मांगी

एयरलाइंस को जब यह पता चला तो उन्होने अपनी इस गलती के लिये बच्चे के परिवार वालों  से माफी मांगी। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा की “बच्चा हमेशा स्पिरिट टीम के सदस्य की देखभाल और पर्यवेक्षण में था, स्पिरिट टीम के सदस्यों ने बच्चे का पूरा ख्याल रखा और उसके माता पिता से जुड़ने के लिये कदम उठाये । उनका कहना है कि गलती कहां हुई है इसकी जांच चल रही है ।

जब दादी पहुंची बच्चे को लेने एयरपोर्ट  

वहीं दूसरी तरफ जब बच्चे की दादी मारिया रमोस एयरपोर्ट पहुंची तो उन्होंने अपने पोते को वहां नहीं पाया। तो उन्होंने एयरलाइंस वालों से पूछताछ की तो पताचला की उनका पोता फोर्ट मायर्स में विमान से नहीं उतरा हैं। एयरलाइंस वालों का कहना था कि उनके पोते ने फ्लाइट मिस कर दी है। दादी ने कहा नहीं ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि मेरे पास चेक-इन टैग है। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि बच्चा गलत फ्लाइट में बैठने की वजह से ओरलेंडो पहुंच गया है। इसके बाद स्पिरिट एयरलाइंस वालों ने उसके परिजनों से माफी मांगी और बच्चे को अपने खर्चे पर परिवार के पास पहुंचाया। जानकारी के लिये बता दें कि अमेरिका में 5 साल के बाद बच्चे अकेले फ्लाइट में सफर कर सकतें हैं। लेकिन सभी एयरलाइंस के अपने अलग नियम है।

शुरू हो गया है समाज के अनमोल रत्न अवार्ड, आप भी हो सकते हैं भाग्यशाली विजेता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post