Wednesday, 27 November 2024

World Social Justice Day : किस उद्देश्य की प्रतिपूर्ती के लिए शुरु किया गया यह दिवस?

प्रत्येक वर्ष एक नयी थीम के साथ मनाये जाने वाले World Social Justice Day का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले…

World Social Justice Day : किस उद्देश्य की प्रतिपूर्ती के लिए शुरु किया गया यह दिवस?

प्रत्येक वर्ष एक नयी थीम के साथ मनाये जाने वाले World Social Justice Day का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले विभिन्न स्तर के भेदभाव को समाप्त करना है और हर वर्ग के व्यक्ति को एक सम्मानपूर्वक जीवन जीने के योग्य बनाना है। समाज में आप यह भेदभाव कई रूप में देख सकते हैं जैसे कि धार्मिक, लिंग, शिक्षा, गरीबी एवं शारीरिक आदि। इस दिन के जरिये लोगों को जागरूक करके समाज से इन सभी आसमानताओं को खत्म करना ही इसका मूल उद्देश्य है। आइये जानते जानते हैं इस दिन के इतिहास और इस वर्ष की की थीम के विषय में।

कब हुई इसकी शुरुआत?

संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा अपने 62वें सत्र में World Social Justice Day को मनाये जाने का निर्णय लिया गया था। यह वर्ष 2007 में 26 नवंबर की बात है। इस दिन को मनाने के लिए 20 फ़रवरी का दिन निर्धारित किया गया और सबसे पहली बार इसे वर्ष 2009 में मनाया गया। उस दिन से लेकर आज तक हर साल 20 फ़रवरी को कई स्कूल, कॉलेज, दफ़्तरों, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर इस दिन के मकसद को लोगों तक पहुंचाया जाता है और उन्हें समाज में समानता एवं न्याय लाने के लिए अपना योगदान देने के लिए जागरूक किया जाता है।

World Social Justice Day

प्रत्येक वर्ष इस दिवस के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है जो कि इसके उद्देश्य को सार्थक करती है। वर्ष 2023 के लिए World Social Justice Day की चुनी हुई थीम है – Overcoming Barriers and Unleashing Opportunities for Social Justice. जिसका अर्थ है सामाजिक न्याय के लिए बधाओं पर नियंत्रण पाना और अवसरों को उजागर करना

समाज को नयी दिशा की तरफ अग्रसर करना मात्र एक विशिष्ट तबके का दायित्व तो नहीं है लेकिन हाँ अगर शिक्षित वर्ग हर किसी को इसके बारे में जागरूक करता है तो समाज का एक बड़ा वर्ग इस दिन की अहमियत को समझ सकता है और इसे पूर्णतया सार्थक बना सकता है।

साप्ताहिक राशिफल : जानें किसे मिलेगा धनलाभ और किसकी होगी जेब खाली

Related Post