Thursday, 9 January 2025

IPL 2023: गुजरात ने जीता मुकाबला, राजस्थान को 9 विकेट से हराया

IPL 2023: आईपीएल में शुक्रवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया…

IPL 2023: गुजरात ने जीता मुकाबला, राजस्थान को 9 विकेट से हराया

IPL 2023: आईपीएल में शुक्रवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 48 वें मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

संजू सैमसन के पक्ष में ये फैसला नहीं रहा और बैटिंग में उनकी पूरी टीम 17.5 ओवर्स में केवल 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस ने 119/1 का स्कोर बनाया।

गुजरात के ओपनर्स ने किया कमाल

टारगेट का पीछा (IPL 2023) करने उतरी गुजरात की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने शानदार शुरुआत किया था । इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई थी। शुभमन गिल 35 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन ने अपनी पारी में पांच चौके भी लगाया था।

Noida News: निकाय चुनाव को लेकर सड़कों पर उतरी गौतमबुद्धनगर पुलिस, किया पैदल गश्त

इसके अलावा गुजरात (IPL 2023) के लिए साहा 41 और कप्तान हार्दिक पंड्या 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह गुजरात की टीम ने 119 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 13.5 ओवर में ही हासिल किया था। गुजरात की टीम का 10 मैचों में से 7वीं जीत मिली थी।

वहीं राजस्थान के गेंदबाज युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला था। इसके अलावा और कोई भी गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी करने में कामयाब नहीं हुआ।

राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को चौथी सफलता दिलाया था। उन्होंने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को क्लीन बोल्ड किया। अश्विन छह गेंद पर दो रन ही बना सके। राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स को पांचवां झटका दिया। उन्होंने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर रियान पराग को आउट किया था।

गुजरात के गेंदबाजों ने लगातार हासिल किया विकेट

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी में राशिद खान और नूर अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया था। राशिद खान ने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किया था। इसके अलावा नूर अहमद को 2 विकेट मिल गए। नूर अहमद ने तीन ओवर में 25 रन दिया था।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्‌डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, एडम जंपा, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

 

Related Post