Wednesday, 26 June 2024

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ किया आगाज, चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार वाली…

IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ किया आगाज, चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार वाली चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया है। मैच का फैसला आखरी ओवर में हुआ। पहले राशिद खान (तीन गेंद में नाबाद 10 रन) ने मैच को पूरा तरह से पलट दिया।

फिर राहुल तेवतिया (14 गेंद में 15 रन) ने चिर परिचित अंदाज दिखाकर बाउंड्री जड़ते हुए खत्म किया। टॉप ऑर्डर में ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाया। मैच में टॉस गंवाकर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोने के बाद 178 रन बनाए थे। जवाब में घरेलू दर्शकों के बीच खेलने वाले गुजरात टाइटंस 20वें ओवर में चार गेंद पहले 182 रन बनाकर मैच जीतने में कामयाब हुए।

Mango Harvest : बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से करीब 20 प्रतिशत आम की फसल बर्बाद

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स (IPL 2023) के रुतुराज गायकवाड़ द्वारा आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया। वह अपने शतक से सिर्फ आठ रन से चूक गए थे। उन्होंने 50 गेंद पर 92 रन बनाए।

एक छोर से लगातार गिर रहे विकेट के बीच उन्होंने डटकर बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन के पहले मैच की बात करें तो सात विकेट पर 178 रन का सम्मानजक स्कोर बनाने में सफल हुई।

गायकवाड़ के अलावा चेन्नई के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सका है कि उनके बाद सबसे बड़ा योगदान मोईन अली ने 23 रन बनाकर दिया।

शतक नहीं बना सके गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनिंग बैटर ऋतुराज गायकवाड ने विस्फोटक पारी से आगाज किया। उन्होंने पहले 23 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर अपनी टीम का स्कोर 150 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई। वह अंत में 50 बॉल पर 92 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।

देखिए, दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।

 

 

 

Related Post