Friday, 3 January 2025

IPL 2022: बैंगलोर ने लखनऊ को हराया, 18 रन से मैच जीतने में हुए कामयाब

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स…

IPL 2022: बैंगलोर ने लखनऊ को हराया, 18 रन से मैच जीतने में हुए कामयाब

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराकर मैच जीत लिया है। लखनऊ के सामने 182 रन का टारगेट मिल गया था, जिसके जवाब में टीम 8 विकेट खोने के बाद 163 रन ही बना पाए और मैच में हार मिली। क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज़्यादा 42 रन की पारी खेली थी। RCB की जीत में हेजलवुड ने 4 विकेट हासिल किया था।

आरसीबी की 7 मैचों की बात करें तो 5वीं जीत हासिल हुई है। इस जीत मिलने के साथ टीम (IPL 2022) के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। अभी तक टीम को केवल 2 मैचों में हार मिली है। वहीं, लखनऊ की 7 मैचों में ये तीसरी हार हुई है। केएल राहुल की कप्तानी की बात करें तो टीम ने 4 मैच जीत लिया है।

इससे पहले बात देखा जाए तो टॉस (IPL 2022) हारकर बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पके से 181 का स्कोर बना लिया था। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे अधिक 96 रन की पारी खेलने में कामयाब हुए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए जेसन होल्डर और दुष्मंथ चमीरा ने 2-2 विकेट चटका दिया था।

आरसीबी की जीत में बड़ा रोल जोस हेजलवुड ने प्ले कर दिया था। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने बेहतरीन बॉलिंग करने के साथ 4 ओवर में 4 विकेट चटका दिया था। उन्होंने क्विंटन डी कॉक (3), मनीष पांडे (6), आयुष बडोनी (13) और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर दिया था। लखनऊ की पारी के 19वें ओवर में जोस ने केवल 3 रन देकर 1 विकेट लिया था।

लखनऊ के खिलाफ मैच में एक विकेट लेने के साथ ही हर्षल पटेल ने आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने आर विनय कुमार (72) के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हुए। बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल (139) के नाम पर दर्ज कर लिया था।

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक (पहली ही गेंद) पर आउट होने के बाद पवेलियन लौट गए थे। दुष्मंथ चमीरा की बात करें तो ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंक दिया था। कोहली गेंद को कट करने गए, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर दीपक डुड्डा ने हवा नें छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ा। कोहली के विकेट के बाद पूरी लखनऊ की टीम खुशी से झूम गई थी।

Related Post