Friday, 3 January 2025

IPL 2022: आरसीबी को कार्तिक और शहबाज़ की जोड़ी ने दिलाई जीत, राजस्थान रॉयल को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स…

IPL 2022: आरसीबी को कार्तिक और शहबाज़ की जोड़ी ने दिलाई जीत, राजस्थान रॉयल को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 4 विकेट से हराने में कामयाब हुए हैं। आरसीबी की बात करें तो सामने 170 रन का टारगेट रखा था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में केवल 6 विकेट खोने के बाद हासिल कर लिया था। शाहबाज अहमद ने सबसे सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली थी, जबकि दिनेश कार्तिक 44 के स्कोर पर नाबाद हो गए थे। RR के लिए चहल ने 2 विकेट हासिल कर लिया था।

इससे पहले टॉस हारने के बाद बैटिंग (IPL 2022) करते हुए राजस्थान ने 3 विकेट खोने के बाद 169 रन बना लिया था। जोस बटलर ने 47 गेंदों पर 70 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, शिमरोन हेटमायर की बात करें तो 31 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे थे RCB की तरफ से हसरंगा, विली और हर्षल ने 1-1 विकेट लिया था।

62 पर चार विकेट गिर जाने के बाद दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद टीम के संकटमोचक माने जा रहे थे। दोनों ने छठे विकेट को लेकर 32 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी कर टीम को वापस मैच में लाकर खड़ा कर दिया।

हालांकि 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर 165 के टीम स्कोर पर शाहबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए थे। उन्होंने 26 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाकर 45 रनों का योगदान देने में कामयाब हुए थे।

दोनों टीमों की बात करें तो प्लेइंग-XI में कोई बदलाव हुआ है। ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर 5 अप्रैल तक टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से मैक्सी को प्लेइंग-XI में मौका नहीं दिया गया है।

Related Post