Thursday, 9 January 2025

IPL-2023 : RCB और SRH में होगी भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगा भारी

आईपीएल के 16वें संस्करण का 65वां लीग मैच आज 18 मई गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के…

IPL-2023 : RCB और SRH में होगी भिड़ंत, कौन किस पर पड़ेगा भारी

आईपीएल के 16वें संस्करण का 65वां लीग मैच आज 18 मई गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। हैदाराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 का अपना 13वां लीग मैच खेलेंगी। आरसीबी इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर एक और कमद बढ़ाना चाहेगी।

IPL-2023

Karnataka News : सिद्धरमैया होंगे मुख्यमंत्री, शिवकुमार को मिलेगी उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी

अब तक का मुकाबला बैंगलोर बनाम हैदराबाद

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अब तक 21 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें हैदराबाद ने 12 और बैंगलोर ने 9 मैच जीते हैं। ओवरऑल हेड टू हेड में हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी से भारी है। आज दोनों के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाएगा। दोनों के बीच आज का मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 6 और आरसीबी ने सिर्फ 1 में जीत अपने नाम की है। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी हैदराबाद को उनके घरेलू मैदान पर हरा पाती है या नहीं।

साल 2022 में हुई थी आखिरी भिड़ंत

दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत आईपीएल 2022 में हुई थी। वह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने 67 रनों से शानदार जीत हासिली की थी। उस मैच में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए थे, जबिक फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी।

MP News : शाजापुर में बस-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, 14 घायल

IPL-2023

आरसीबी के लिए करो या मरो

गौरतलब है कि आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 6 जीत और 12 प्वाइंट्स अपने नाम कर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नबंर पर मौजूद है। इस मैच में जीत अपने नाम कर बैंगलोर प्लेऑफ के और करीब जाना चाहेगी। आरसीबी अपने दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post