आईपीएल-2023 का एलिमिनेटर मुकाबला आज 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 7:30 से खेला जायेगा। अब तक सीज़न में चेन्नई की पिच स्लो दिखाई दी है। यहां स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती है। ऐसे में दोनों टीमें इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन सेट करना चाहेंगी। हालांकि शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को भी अच्छी स्विंग प्राप्त होती है।
IPL-2023
प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं तिलक वर्मा
इस मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में ज़्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। मुंबई अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है। हालांकि इस मैच के लिए टीम में तिलक वर्मा की वापसी हो सकती है। पिछले मैच में तिलक वर्मा इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल हुए थे। इस बार वो इम्पैक्ट प्लेयर के ज़रिए टीम की प्लेइंग इलेवन में एंट्री कर सकते हैं।
पिता की हत्या से पैदा हुए जुनून ने बना दिया IAS अफसर, बजरंग की सफलता का है ये राज
लखनऊ की टीम में भी बदलाव की उम्मीद बेहद कम
लखनऊ की टीम में भी कम ही बदलाव देखने की उम्मीद है। केकेआर के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में लखनऊ की ओर से क्विंटन डी. कॉक के साथ करण शर्मा ओपनिंग पर दिखाई दिए थे। इस बार भी डी. कॉक के साथ ओपनिंग का दारोमदार संभाल सकते हैं। इसके अलावा आयुष बदोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के ज़रिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय है। लेकिन, इन सब के बीच निकोलस पूरन से मुंबई को सावधान रहने कि जरूरत होगी।
IPL-2023
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन :
क्विंटन डी. कॉक (विकेट कीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
Jammu and Kashmir : किश्तवाड़ में खाई में गिरा वाहन, छह लोगों की मौत की आशंका
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन :
पहले बल्लेबाज़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेट कीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।