Wednesday, 2 April 2025

आज से आगाज, 16वें साल में बहुत बदल गया IPL, पहले मैच में धोनी के सामने हार्दिक

IPL Season 16 : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शानदार अंदाज में आज शाम 31 मार्च से हो रहा…

आज से आगाज, 16वें साल में बहुत बदल गया IPL, पहले मैच में धोनी के सामने हार्दिक

IPL Season 16 : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज शानदार अंदाज में आज शाम 31 मार्च से हो रहा है। ओपनिंग मैच में आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के सामने उनके ही शिष्य हार्दिक की चुनौती होगी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद शुक्रवार शाम को पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चौंपियन है, उसने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था। वहीं, चेन्नई ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। हालांकि पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे और दोनों में चेन्नई को हार मिली थी। ऐसे में ओपनिंग मैच में हार्दिक की टीम का दावा मजबूत बताया जा रहा है।

IPL Season 16

होम एंड अवे की वापसी

इस बार आईपीएल में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव होम एंड अवे का है। कोरोना के कारण कुछ समय के लिए होम एंड अवे को बंद कर दिया गया था। होम एंड अवे का मतलब ये है कि जिन दो टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है उनमें से किसी एक टीम के होम ग्राउंड में मुकाबला खेला जाएगा।

टॉस की भूमिका होगी कमजोर

आईपीएल में टॉस का रोल अहम होता है, लेकिन नए नियमों के तहत टॉस का रोल कम हो जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों के कप्तान अब टॉस से पहले ‘खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट’ देने से बजाय टॉस के बाद अंतिम एकादश का चयन कर सकते हैं.। खेलने की शर्ताे के अनुच्छेद 1.2.1 के अनुसार, ‘‘हर कप्तान को टॉस के बाद अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों और अधिकतम पांच रिप्लेसमेंट फील्डर के नाम लिखित में आईपीएल मैच रेफरी को देने होंगे। अनुच्छेद 1.2.9 के अनुसार किसी भी सदस्य (अंतिम एकादश के सदस्य) को चुने जाने के बाद और खेल शुरू होने से पहले प्रतिद्वंद्वी कप्तान की सहमति के बिना बदला नहीं जा सकता।

विकेटकीपर को लेकर हुए बदलाव

नियमों में एक अन्य बदलाव विकेटकीपर की अनुचित गतिविधि के लिये जुर्माना लगाना है, अगर वह बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है। विकेटकीपर की ओर से अनुचित गतिविधि में अंपायर इसे ‘डेड’ गेंद घोषित कर सकता है और दूसरे अंपायर को ऐसा करने के कारण के बारे में बता सकता है।

गेंदबाजों पर लगेगा जुर्माना

गेंदबाज के छोर के अंपायर को फिर ‘वाइड या नो बॉल’ के लिए एक रन का जुर्माना लगाना होगा और अगर उसे लगेगा तो वह बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच पेनल्टी रन भी दे सकता है। अंपायर अपनी इस कार्रवाई के कारण के बारे में क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के कप्तान को बताएगा। वह बल्लेबाजों और जितना जल्दी हो सके बल्लेबाजी करने वाली टीम के कप्तान को बतायेगा। टूर्नामेंट कमिटी ‘इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूशन’ (इम्पैक्ट खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट) की घोषणा पहले ही कर चुकी है जिसमें एक नये खिलाड़ी को मैच के दौरान पांच पहले से तय रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों से बदला जा सकता है।

धोनी का जलवा अब भी कायम

सुपरकिंग्स के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर थी। धोनी 42 साल के हो चुके हैं लेकिन कप्तानी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है। पिछले सीजन में भी उनकी योजनाएं कारगर थीं लेकिन उसके कार्यान्वयन में कमी रह गई थी। टीम इस बार कप्तान को निराश नहीं करना चाहेगी।

UP Crime news: बेटा बना हैवान, शराब के नशे में मां को डंडों से पीट पीट कर मार डाला

खेल-खिलाड़ी की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post