Saturday, 16 November 2024

CSK Captain Dhoni: एमएस धोनी को दोबारा मिली सीएसके की कप्तानी, टूर्नामेंट के बीच में रवींद्र जडेजा ने छोड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (CSK Captain Dhoni) दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में कमान संभाल…

CSK Captain Dhoni: एमएस धोनी को दोबारा मिली सीएसके की कप्तानी, टूर्नामेंट के बीच में रवींद्र जडेजा ने छोड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (CSK Captain Dhoni) दोबारा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में कमान संभाल रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने टूर्नामेंट के दौरान में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और हर किसी को हैरान किया है

शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Captain Dhoni) की बात करें तो एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इसका ऐलान किया जा चुका है। ये तब हुआ था जब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है और टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो शनिवार को जारी किए गए बयान में इसको लेकर जानकारी साझा की है। सीएसके ने अपने बयान में जानकारी दिया है कि, ‘रवींद्र जडेजा ने अपने गेम पर देखा जाए तो फोकस करने के लिए एमएस धोनी से चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने को लेकर अपील कर दिया है। एमएस धोनी ने टीम के हित में ये अपील को स्वीकार लिया है। और खुद कप्तानी संभालने का फैसला लिया है’.

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो अगला मुकाबला रविवार यानी 1 मई को होने जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही जब चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में नजर आने वाली है, तब महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभालने जा रहे हैं।

सीजन की शुरुआत में कप्तान बन गए थे जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल से पहले ही रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी दिया था। महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल शुरू होने के पहले देखा जाए तो दो दिन पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था।

लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सीएसके ने अपने शुरुआती मैच लगातार गंवा दिया था और अभी तक खेले गए 8 मैच में से सिर्फ 2 में ही जीत मिली है।

 

Related Post