Thursday, 15 May 2025

IPL 2025 : क्या SRH अब भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में? जानिए पूरा गणित

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के सीज़न में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमजोर रहा…

IPL 2025 : क्या SRH अब भी पहुंच सकती है प्लेऑफ में? जानिए पूरा गणित

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के सीज़न में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमजोर रहा है। 8 में से 6 मुकाबले हारने के बाद फैंस यही सोच रहे हैं—क्या हैदराबाद की टीम अब भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी रह सकती है? जवाब है—हां, बिल्कुल! आइए, पॉइंट्स टेबल, संभावनाओं और आगामी मुकाबलों के गणित पर एक नजर डालते हैं।

SRH की मौजूदा स्थिति

  • कुल खेले गए मैच : 8

  • जीते गए मुकाबले : 2

  • हारे गए मुकाबले : 6

  • पॉइंट्स टेबल में स्थान : 9वां

  • नेट रन रेट : -1.361

हालांकि SRH की स्थिति अभी निचले पायदान पर है, लेकिन यह टूर्नामेंट अपने अनपेक्षित परिणामों के लिए जाना जाता है।

प्लेऑफ की उम्मीदें: SRH के लिए संभावनाओं का गणित

 1. बाकी सभी मुकाबले जीतने होंगे

  • SRH को अभी 6 और मैच खेलने हैं।

  • यदि टीम ये सभी मैच जीत लेती है, तो उनके 16 अंक हो जाएंगे।

  • आमतौर पर 16 अंकों के साथ टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाती हैं।

 2. एक हार भी मुश्किलें बढ़ा सकती है

  • अगर SRH एक भी मैच हारती है और 14 अंकों पर रुकती है, तो उन्हें दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

 3. नेट रन रेट सुधारना होगा

  • बता दें कि SRH का मौजूदा स्तिथि बहुत ख़राब और इसका असर उनके रन रेट पर देखने को मिल रहा हैं।

  • इसलिए आने वाले मुकाबलों में उन्हें बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

SRH के बचे हुए मुकाबले और संभावित चुनौती

दिनांक मुकाबला स्थान
25 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
2 मई बनाम गुजरात टाइटंस (GT) अहमदाबाद
5 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) दिल्ली
9 मई बनाम मुंबई इंडियंस (MI) हैदराबाद
13 मई बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) मोहाली
17 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैदराबाद

IPL 2025 :

 

National News : हमले के बाद एकजुट भारत, पाकिस्तान सहमा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post