IPL 2025 : आईपीएल 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुका है, जहां हर मैच टीमों के लिए करो या मरो की तरह बन गया है। इसी क्रम में आज आईपीएल के 44 वें लीग मुकाबले में आज जब KKR और PBKS जब आमने सामने होंगी तो दोनों टीमों की नजरें प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने पर टिकी होंगी। जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी , लिहाजा इस नजरिये से भी यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।
क्या कहता है ईडन गार्डन्स का इतिहास ?
ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों का औसत स्कोर करीब 200 रन से ऊपर का रहा है। इस सीजन अब तक खेले गए 4 मैचों में से 3 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। vइस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना फायदेमंद साबित हो सकता है।
कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन ?
अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो दोनों टीमों को इस सीजन का प्रदर्शन बिल्कुल उल्ट रहा है। इस सीजन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने काफी संघर्ष किया है वहीं पंजाब किंग्स ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन अब तक 8 में से केवल 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस सीजन 8 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है।
यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) , सुनील नारायण , अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह , मोईन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान) प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक KKR और PBKS के बीच कुल 34 मुकाबले हुए हैं। 21 बार KKR ने जीत दर्ज की है, जबकि 13 बार PBKS विजयी रहा है। इस आंकड़े के आधार पर KKR का पलड़ा भारी नजर आता है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और यहाँ कुछ भी होना संभव है। IPL 2025 :
Greater Noida : भारत की बहु सीमा हैदर हमेशा ग्रेटर नोएडा में ही रहेगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।