Sunday, 24 November 2024

आईपीएल मिनी ऑक्शन: स्टार्क और कमिंस ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल मिनी ऑक्शन: 19 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन सम्पन्न हुआ। इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 332 खिलाड़ियों…

आईपीएल मिनी ऑक्शन: स्टार्क और कमिंस ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल मिनी ऑक्शन: 19 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन सम्पन्न हुआ। इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी थी, लेकिन सभी 10 टीमों के पास सिर्फ 77 ही स्लॉट खाली बचे थे। इस ऑक्शन में मंगलवार को सिर्फ 72 ही खिलाड़ी बिक सके, जिसमें 30 प्लेयर विदेशी शामिल थे। इस मिनी ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ियों की लाटरी लगी, तो कई दिग्गज खिलाड़ियों पर अपेक्षाकृत कम बोली लगी, तो वहीं कुछ अनसोल्ड भी रह गए।

आईपीएल मिनी ऑक्शन: ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने रचा नया इतिहास, बने सबसे महंगे खिलाड़ी

इस मिनी ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने इन 332 खिलाड़ियों में से 72 खिलाड़ियों पर 230 करोड़ और 45 लाख रुपये खर्च किए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। स्टार्क पर लगाई गई ये बोली आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली भी है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। उनकी सालों बाद आईपीएल में वापसी हुई है।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। उन पर भी पैसों की जमकर बारिश हुई। कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर खरीदा। तीसरे स्थान पर रहे न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरेल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है। वहीं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

इस आईपीएल मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी 10 खिलाड़ी ये रहे –

1- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

2- ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। कमिंस का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।

3- न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था।

4- भारत के हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।

5- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

6- भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

7- गुजरात टाइटंस ने तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को 7.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया। शाहरुख का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था।

8- वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

9- झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

10- ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post