नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला, पेयजल व्यवस्था पर हाई-टेक जांच अभियान शुरू

प्राधिकरण का मानना है कि गंगाजल आपूर्ति मजबूत होने से नोएडा की पेयजल जरूरतों पर दबाव कम होगा और सप्लाई सिस्टम ज्यादा स्थिर बनेगा। समीक्षा के दौरान नोएडा के सड़क ढांचे को लेकर भी अलग निर्णय लिया गया।

CEO डॉ. लोकेश एम का सख्त संदेश
CEO डॉ. लोकेश एम का सख्त संदेश
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar10 Jan 2026 01:41 PM
bookmark

Noida News : इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों की घटना के बाद नोएडा में भी जल सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने जल विभाग की आपात बैठक बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिए कि नोएडा में पानी की गुणवत्ता और पाइपलाइन नेटवर्क की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक के बाद पानी की जांच और निगरानी के लिए हाई-पावर तकनीकी समिति गठित की गई है, जो शहरभर में जल आपूर्ति व्यवस्था की जमीनी पड़ताल करेगी।

पाइपलाइन से लेकर वॉटर एटीएम तक होगी जांच

प्राधिकरण के अनुसार, गठित तकनीकी समिति नोएडा की पाइपलाइनों में रिसाव, जंग और तकनीकी खामियों की पहचान करेगी। साथ ही जलाशयों, ओवरहेड टैंकों और वॉटर एटीएम से पानी के नमूने लेकर शुद्धता की जांच कराई जाएगी। समिति अलग-अलग सेक्टरों और इलाकों से सैंपल लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द सौंपेगी, ताकि नोएडा में इंदौर जैसी स्थिति दोहराई न जा सके। बैठक में नोएडा के 80 क्यूसेक गंगाजल परियोजना की प्रगति को लेकर भी सख्ती दिखाई गई। सीईओ डॉ. लोकेश एम ने निर्देश दिए कि परियोजना से जुड़े सभी कार्य जनवरी 2026 तक हर हाल में पूरे किए जाएं। प्राधिकरण का मानना है कि गंगाजल आपूर्ति मजबूत होने से नोएडा की पेयजल जरूरतों पर दबाव कम होगा और सप्लाई सिस्टम ज्यादा स्थिर बनेगा। समीक्षा के दौरान नोएडा के सड़क ढांचे को लेकर भी अलग निर्णय लिया गया। मास्टर प्लान रोड-3 समेत बुनियादी सुधार कार्यों के लिए एसीईओ वंदना त्रिपाठी और ओएसडी महेंद्र प्रसाद की सदस्यता वाली एक विशेष टीम बनाई गई है। सीईओ के निर्देश पर टीम ने शुक्रवार को मास्टर प्लान रोड-3 के पूरे स्ट्रेच का अचानक निरीक्षण किया। टीम को कहा गया है कि 15 दिनों के भीतर सुधार की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए।

तालाब निर्माण में देरी पर नाराजगी

बैठक में नोएडा में तालाबों के निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर भी सीईओ ने असंतोष जताया। प्राधिकरण ने साफ कहा कि जिन ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से देरी हो रही है, उन्हें काम तेज करने की अंतिम चेतावनी दी गई है। निर्देश दिए गए हैं कि समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि नोएडा में जल संरक्षण और रिचार्ज से जुड़े लक्ष्य प्रभावित न हों। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में बनेगा लाल चौक जैसा क्लॉक टावर, 26 जनवरी को उद्घाटन संभव

इससे पहले सेक्टर-128 स्थित जेपी गोलचक्कर के पास बने क्लॉक टावर का उद्घाटन हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम कर चुके हैं। वहीं सेक्टर-18 में एक छोटा क्लॉक टावर पहले से मौजूद है।

नोएडा में बन रहा क्लॉक टावर
नोएडा में बन रहा क्लॉक टावर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar10 Jan 2026 01:20 PM
bookmark

Noida News : नोएडा शहर की पहचान को एक नया लैंडमार्क मिलने जा रहा है। सेक्टर-18 में जीआईपी मॉल के सामने पुलिस चौकी के पास श्रीनगर के लाल चौक स्थित प्रसिद्ध घंटाघर की तर्ज पर एक नया क्लॉक टावर तैयार किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और कोशिश है कि 26 जनवरी को इसका लोकार्पण कर दिया जाए। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह क्लॉक टावर नोएडा का तीसरा क्लॉक टावर होगा। इससे पहले सेक्टर-128 स्थित जेपी गोलचक्कर के पास बने क्लॉक टावर का उद्घाटन हाल ही में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम कर चुके हैं। वहीं सेक्टर-18 में एक छोटा क्लॉक टावर पहले से मौजूद है।

पुलिस चौकी होगी शिफ्ट

अधिकारियों का कहना है कि क्लॉक टावर के सक्रिय होते ही यहां मौजूद पुलिस चौकी को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा, ताकि पूरे परिसर को एक व्यवस्थित रूप दिया जा सके। सेक्टर-18 में दिनभर उमड़ने वाली भीड़ और जीआईपी मॉल आने वाले लोगों की जरूरतों को देखते हुए बैठने के लिए बेंच और छोटा सिटिंग जोन भी तैयार किया जा रहा है। 

सेक्टर-18 को मिलेगा नया फोटो-पॉइंट

सेक्टर-18 नोएडा का सबसे व्यस्त बाज़ार और मॉल जोन माना जाता है। ऐसे में जीआईपी मॉल के सामने बनने वाला यह क्लॉक टावर लोगों के लिए नया फोटो-पॉइंट और विजुअल आइकन बनने की उम्मीद है। 26 जनवरी को उद्घाटन हुआ तो गणतंत्र दिवस पर नोएडा को एक नया प्रतीकात्मक तोहफा मिल जाएगा। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नेपाल हादसे में नोएडा के डॉक्टर प्रिंस अवाना की मौत,10 मार्च को थी शादी

इस घटना के बाद नया बांस गांव से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार, प्रिंस की 10 मार्च को नोएडा में शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक आई इस खबर ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

नोएडा के डॉक्टर प्रिंस अवाना
नोएडा के डॉक्टर प्रिंस अवाना
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar09 Jan 2026 04:46 PM
bookmark

Noida News : नोएडा के सेक्टर-15 स्तिथ नया बांस गांव से जुड़ी एक दर्दनाक खबर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। गांव के रहने वाले डॉक्टर प्रिंस अवाना की नेपाल में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई हैं। प्रिंस नेपाल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे। हादसे के बाद उनका शव नेपाल से नोएडा लाया गया और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना के बाद नया बांस गांव से लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार, प्रिंस की 10 मार्च को नोएडा में शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक आई इस खबर ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

अस्पताल से लौटते समय हुआ हादसा

परिवार के अनुसार, डॉक्टर प्रिंस अवाना अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और नोएडा के लोगों की उम्मीदों का भी चेहरा बन चुके थे। बेहतर भविष्य के सपने लेकर उन्हें एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई के लिए नेपाल भेजा गया था। प्रिंस के चाचा रवि अवाना ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिंस नेपाल के एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे। इसी दौरान ड्यूटी खत्म कर बाहर निकलते वक्त एक वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बच सकी।

शादी की खुशियों के बीच टूट गया परिवार

रवि अवाना के अनुसार, प्रिंस के पिता नेत्रपाल अवाना परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट सोसायटी में रहते हैं। प्रिंस की इंटर्नशिप लगभग पूरी होने वाली थी और उसके बाद उनकी नोएडा लौटने की तैयारी थी। इसी बीच 10 मार्च को शादी की तारीख तय होने के कारण घर में तैयारियां तेज थीं। परिवार प्रिंस की घर वापसी को लेकर उत्साहित था, लेकिन हादसे ने सबकुछ पलट दिया। जानकारी के मुताबिक, 3 जनवरी की रात नेपाल के रूपलदेव (भुटवल के पास) इलाके में प्रिंस अपनी स्कूटी से जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय स्तर पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

लोगों ने पहुंचकर जताई संवेदना

इकलौते बेटे के चले जाने से नेत्रपाल अवाना गहरे सदमे में हैं और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं । परिजनों और परिचितों के मुताबिक, डॉक्टर प्रिंस अवाना मेहनती और विनम्र स्वभाव के थे। डॉक्टर बनकर वह न सिर्फ अपने परिवार के सपनों का सहारा थे, बल्कि नोएडा के लिए भी एक उभरती उम्मीद माने जा रहे थे। उनकी असमय मौत ने पूरे इलाके को अंदर तक झकझोर दिया है। Noida News


संबंधित खबरें