Wednesday, 23 October 2024

कार्तिक माह पर दीपदान करने का क्यों हैं इतना विशेष महत्‍व 

kartik month deepdan 2023 कार्तिक माह के आरंभ होने के साथ ही शुरु हो जाता है त्यौहारों का सिलसिला. कार्तिक…

कार्तिक माह पर दीपदान करने का क्यों हैं इतना विशेष महत्‍व 

kartik month deepdan 2023 कार्तिक माह के आरंभ होने के साथ ही शुरु हो जाता है त्यौहारों का सिलसिला. कार्तिक माह में आने वाले हर दिन को भक्ति और शृद्धा के साथ पूजा जाता है. कार्तिक माह में स्नान एवं दीपदान का बहुत विशेष महत्व बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार इस समय पर किया जाने वाला स्नान एवं दीपदान व्यक्ति को जीवन मरण के बंधन से भी मुक्त कर देने वाला होता है. व्यक्ति को उत्तम फलों के साथ साथ पापों के शमन का वरदान भी प्राप्त होता है. हिंदू धर्म में जहां हर माह की अपनी एक अलग विशेषता है वहीं कार्तिक माह को श्रेष्ठ माह का स्थान प्राप्त होता है. इस समय दीपदान करने का विशेष महत्व बताया गया है. भागवत, विष्णु पुराण, हरिवंश पुराण इत्यादि सभी में इस पूरे माह किए जाने वाले धार्मिक कार्यों के साथ साथ दीपदान की महत्ता को भी दर्शाया गया है.

कार्तिक माह और दीपदान 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक माह मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है तथा दीपदान द्वारा कुल की वृद्धि होती है. दीपदान करने से देवी देवता एवं पितृ सभी प्रसन्न होते हैं. साथ ही यह प्रकाश का उत्सव होता है जो सभी प्राणियों को अंधकार से मुक्ति प्रदान करता है. दीपदान के समय को अनेक अवसरों एवं शुभ कार्यों मांगलिक कृत्यों धार्मिक उत्सवों इत्यादि सभी पर बहुत शुभ माना जाता है. इस कार्तिक माह के आगमन के साथ ही दीपदान का आरंभ हो जाता है. कार्तिक में इस कार्य का महत्व बढ़ जाता है. इसे सर्वोत्तम माना गया है जो प्रकाश को आलौकित करने के साथ साथ आत्मा को जागृत करता है. दीप दान करने पर दीपक कई तरह से स्थापित करने का भी विधान है. दीप जलाकर पूजा करने का विधान तथा दीपक को नमन करना इस समय पर विशेष फल प्रदान करता है.

दीपदान के साथ साथ इस माह के दौरान ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए. इसके साथ ही नियमित रुप से दान कार्य करने चाहिए. सामर्थ्य अनुसर इस माह के दौरान दान दक्षिणा प्रदान करने से व्यक्ति को कष्टों से मुक्ति मिलती है. वहीं शुभ फलों को पाने के लिए इस दीपदान को विशेष रुप से किया जाता है. दीपदान करने से व्यक्ति को धन-संपत्ति का सुख मिलता है. जीवन के शुभ कार्यों में वृद्धि होती है. दीपदान करने का महत्व एवं विधि-विधान बहुत ही विशेष रुप से किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि दीपदान करने से भक्तों की मनोकनाएं पूर्ण होती हैं.

कार्तिक मास में दीपदान और धार्मिक कृत्य  

हिंदू धर्म में कार्तिक मास में दीपदान को कभी भी किया जाने का विधान बताया गया है. माह के आरंभ के आरंभ होने के साथ ही इस कार्य को किया जा सकता है अथवा विशेष दिनों पर भी इस कार्य को कर सकते हैं. चातुर्मास में शामिल कार्तिक मास के दौरान दीपदान करने से शुभकर्मों में वृद्धि होती है. इस माह को शास्त्रों में बहुत महत्व दिया गया है. इस माह में ब्रह्म मुहूर्त स्नान, त्रिकाल संध्या, पूजन और दान के साथ दीपदान का भी विशेष महत्व माना जाता है. धर्म की मान्यता है कि इस महीने में भक्तों को भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

एस्ट्रोलॉजर राजरानी

होने वाला है राहु-केतु का राशि परिवर्तन, कौन होगा मालामाल कौन झेलेगा मुश्किलें

Related Post