Thursday, 1 May 2025

Kalank Chaturthi 2023: आज के दिन भूल कर भी न करें चंद्रमा के दर्शन झेलना पड़ सकता है मिथ्या दोष और कलंक 

Kalank Chaturthi 2023 : Chandra Dosha Kalanka Chaturthi 2023 आज के दिन का चंद्रमा कुछ खास रहने वाला है. जिसके…

Kalank Chaturthi 2023: आज के दिन भूल कर भी न करें चंद्रमा के दर्शन झेलना पड़ सकता है मिथ्या दोष और कलंक 

Kalank Chaturthi 2023 : Chandra Dosha Kalanka Chaturthi 2023 आज के दिन का चंद्रमा कुछ खास रहने वाला है. जिसके पीछे धार्मिक और ज्योतिष कारण दोनों ही बनते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का चंद्रमा दोष प्रदान करता है. आज जहां हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाएगा वहीं आज के दिन ही कलंक चतुर्थी का समय भी होगा अत: ऎसे में रात्रि चंद्र दर्शन करना अनुकूल नहीं माना गया है. धार्मिक कथाओं के आधार पर चंद्र दोष के कारण ही भगवान श्री कृष्ण को भी झेलना पड़ा था मिथ्या दोष एवं उन पर लगा था हत्या का आरोप. आइये जानते हैं कि आज के चंद्रमा को लेकर क्यों है इतना भय और कैसे दूर होता है यह चंद्र दोष.

कलंक चतुर्थी पर होता है चंद्र दर्शन निषेध Moon darshan is prohibited on Kalank Chaturthi

Kalank Chaturthi 2023
हिंदू पंचांग और ज्योतिष के अनुसार  भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को चंद्र दोष चतुर्थी एवं कलंक चतुर्थी के रुप में मनाया जाता है. इस दिन चंद्र दर्शन का निषेध होता है. मान्यताओं के आधार पर इस दिन के चंद्रमा को देखने से व्यक्ति को झूठा दोष सहना पड़ सकता है. उस पर चोरी या किसी भी तरह का आरोप लग सकता है. चंद्रमा को देखने भर से लगने वाला यह दोष कुछ विशेष कारणों से उत्पन्न हुआ जिसके पीछे पौराणिक कथा मौजूद है.

कलंक चतुर्थी पर आखिर क्यों लगता है चंद्रमा को देखने भर से दोष  kalank chaturthi katha

Kalank Chaturthi 2023
गणेश चतुर्थी पूजा का महत्व बहुत विशेष माना गया है. इसे भगवान श्री गणेश की जन्म तिथि रुप में पूजनीय जाना गया है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्यक्ति को चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए क्योंकि ऎसा करने से मान-सम्मान की हानि हो सकती है. इसके पीछे का कारण एक कथा में छुपा है, जिसके अनुसार चंद्रमा जिन्हें अपनी सुंदरता पर बेहद गर्व था वह अपने अभिमान में चूर होकर एक बार भगवान गणेश के चेहरे को देख कर हंस पड़ते हैं और उनके गजानन मुख का उपहास कर बैठते हैं.

उस समय भगवान गणेश बहुत क्रोधित हुए और उन्होंने चंद्रमा को श्राप दिया कि जो कोई भी उन्हें देखेगा उसका अनादर होगा उस पर दोष लगेगा. इस श्राप को सुनकर चंद्रमा ने अपनी गलती पर क्षमा मांगी तब  भगवान गणेश ने उनसे कहा की वह श्राप तो दूर नहीं कर सकते हैं किंतु उसका असर कम कर सकते हैं अत: ऐसा माना जाता है कि यह श्राप आज भी हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल चतुर्थी को एक दिन के लिए फलित होता है और इस कारण इस दिन चंद्रमा को देखने का निषेध बताया जाता है.

कलंक चतुर्थी मंत्र से दूर होगा दोष Chandra Dosha remedies

कलंक चतुर्थी के दिन यदि किसी कारन से चंद्रमा के दर्शन हो जाते हैं तो उस समय इस मंत्र का जाप कर लेने से दोष की शांति होती है तथा व्यक्ति को चंद्र दर्शन से होने वाली परेशानी से मुक्ति प्राप्त होती है़
” सिंहःप्रसेनमवधीत्, सिंहो जाम्बवता हतः।
सुकुमारक मा रोदीस्तव, ह्येष स्यमन्तकः।। ” Kalank Chaturthi 2023

एस्ट्रोलॉजर राजरानी

Hartalika Teej 2023:राशि अनुसार इस दिन जरुर करें यह कार्य जीवन साथी के साथ बढ़ेगा प्रेम, दूर होंगे सभी मतभेद 

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post