Thursday, 2 January 2025

इस करवाचौथ अपनी पत्नी को दें कुछ ऐसा गिफ्ट कि आपका दिन यादगार बन जाये

Karva Chauth Special: करवाचौथ का व्रत सभी विवाहित महिलाओं के लिये बहुत ही खास दिन होता है। इस दिन की…

इस करवाचौथ अपनी पत्नी को दें कुछ ऐसा गिफ्ट कि आपका दिन यादगार बन जाये

Karva Chauth Special: करवाचौथ का व्रत सभी विवाहित महिलाओं के लिये बहुत ही खास दिन होता है। इस दिन की तैयारी महिलायें कुछ दिन पहले से ही करने लगती हैं, जैसे किस तरह से पूजा करनी है,कैसे कपड़े होने चाहिए या क्या पहनना है, श्रृंगार किस तरह का होगा, मेहंदी कैसी लगेगी आदि। महिलाएं इस दिन को खास बनाने के लिए काफी सजती संवरती हैं और काफी तैयारी करती हैं और पूरे श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाती हैं।

कुछ अलग और खास तोहफे की तलाश

वहीं दूसरी तरफ पतियों को भी अपनी पत्नी को खास होने का एहसास कराने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी होगी। अगर आप अपनी खूबसूरत सी पत्नी के लिये कुछ अलग और खास तोहफे की तलाश कर रहे हैं तो आप के लिये ये सही जगह है। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके और आपकी पत्नी के बीच के प्यार को और बढ़ा देगा।

डिजाइनर साड़ी

करवाचौथ  पर आप अपनी प्यारी सी पत्नी को एक खूबसूरत सी डिजाईनर साड़ी गिफ्ट में दे सकते हैं। जिसे आपकी पत्नी करवाचौथ वाले दिन पहन सकती हैं ।आजकल महिलायें साड़ी पहनना काफी पसंद करती है। आप उन्हें सिल्क की साड़ी,  जोर्जेट, शिफॉन  या बनारसी ब्रोकेड की साड़ी भी गिफ्ट मे दे सकते हैं ।

रिस्ट वॉच 

करवाचौथ  पर आप अपनी पत्नी को घड़ी भी गिफ्ट मे दे सकते हैं। आजकल घडि़यां काफी ट्रेंड में हैं , खासकर स्मार्ट वॉच का चलन इस समय बहुत है। यह तोहफा आपकी पत्नी को काफी पसंद आयेगा। याद रखिये कि घड़ी के साथ आप अपना समय भी अपनी पत्नी को जरूर दीजियेगा, आपकी पत्नी इस तोहफे से बेहद खुश हो जायेंगी।

मेकअप किट 

इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को तोहफे मे मेकअप किट भी दे सकते हैं। ये गिफ्ट हर किसी पत्नी को पसंद आयेगा। क्योंकि यदि आपकी पत्नी को कहीं तैयार हो कर जाना है तो उन्हें मेकअप की जरूरत होती है। आज कल कई कंपनियों के मेकअप किट बाजार मे उप्लब्ध हैं आप अपने बजट के अनुसार इसे ले सकते हैं। आपकी पत्नी को ये तोहफा बेहद पसंद आयेगा।

ज्वेलरी सेट

आप अपनी पत्नी को कोई खूबसूरत सा ज्वेलरी सेट भी दे सकते हैं। उनकी ड्रेस से मैच करता हुआ डायमंड या फिर एंटीक ज्वेलरी सेट भी दे सकते हैं। गोल्ड में आप पैनडेंट, स्टाईलिश नेम नेकलेस या डबल नेम पैनडेंट भी दे सकतें हैं।

गुलाब के बुके के साथ पत्र और चॉकलेट

आप अपनी पत्नी को पुरानी मीठी यादें ताज़ा करते हुए एक प्यार भरा पत्र लिखें। इसमें अपने दिल की सारी बातें लिखें, अपना प्यार जताएं साथ में अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत भी बताएं। उस पत्र के साथ एक लाल गुलाब का बुके और कुछ चॉकलेट भी जरूर दीजियेगा। ये तोहफा आपकी पत्नी को बहुत पसंद आयेगा।

स्टाइलिश बैग 

इस करवाचौथ आप अप्नी पत्नी को स्टाइलिश सा बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस समय ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मार्केट में प्रोडक्ट की खरीद पर भारी डिस्काउंट प्रदान किया जाता है । ऑनलाइन या फिर मार्केट से आप डिजाइनर और स्टाइलिश बैग  बहुत ही कम कीमत पर बाजार में मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद का हैंडबैग खरीद कर अपनी पत्नी को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। आपको यह गिफ्ट आइडिया जरूर पसंद आये होंगे तो चलिये गिफ्ट सेलेक्ट करने की तैयारी में लग जाएं, जो अपके करवाचौथ के दिन को यादगार बना दे।

महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post