Ravana Dahan 2023 जेवर। नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री दुर्गे मंदिर जेवर पर चल रहे मेला के अंतिम दिन दशहरा को राम रावण युद्ध के बाद रावण का पुतला दहन कर रामलीला का पुरस्कार वितरण करने के बाद समापन हो गया। श्री दुर्गे मंदिर पर रामलीला महोत्सव व रावण दहन में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी सेंकी ठाकुर व गाजियाबाद से आये उद्योगपति अशोक झा का मेला प्रांगण में पहुंचने पर मेला कमेटी ने उनके गले में फूल माला डालकर, सिर पर पगड़ी बांधकर, मां शेरावाली व श्री खाटू श्याम की सुन्दर प्रतिमा तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर शानदार स्वागत किया। इसके बाद समाजसेवी सेंकी ठाकुर व अशोक झा ने अपने साथियों व कमेटी के पदाधिकारियों के साथ श्री दुर्गे मंदिर परिसर व श्री खाटू श्याम मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।
राम ने अपने बाण से रावण के पुतले का किया दहन
वृन्दावन मथुरा के कलाकारों द्वारा दर्शायी जा रही रामलीला में राम रावण युद्ध का मंचन को देखने के हजारों दर्शकों की मौजूदगी में दोनों अतिथियों की मौजूदगी में राम ने अपने बाण से रावण के पुतले का दहन कर दिया जहां हजारों दर्शकों ने जय श्री राम के नारों का जयघोष किया। रावण दहन के बाद काली अखाड़ा, झांकी, रामलीला के पात्रों को पुरस्कार, शाल व स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया और मेला का समापन हो गया।
Ravana burning News
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,नरेन्द्र गोयल,अजय शर्मा वैध,सुभाष गर्ग,कुलदीप पंडित,सुनील शर्मा, सौरभ ठाकुर,कौशल मणि तायल,दीपु जैन,पंकज सांवरिया, कुलदीप मेम्बर,विकास शर्मा,सोनू प्रजापति समेत आदि मौजूद थे।
नोएडावासियों को 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मिलेगा “गंदा जल”
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।