Utpanna Ekadashi 2023 Time : एकादशी तिथि अत्यंत ही उत्तम एवं कल्याणकारी तिथि है. इस दिन किए जाने वाले पूजा कार्यों के साथ ही यदि शंख एवं तुलसी के उपाय कर लिए जाएं तो किस्मत पलटने में देर नहीं लगती है. इस दिन शंख और तुलसी का उपाय जीवन में अर्थिक संकट को दूर कर देने वाला होता है. इसी के साथ जीवन में प्रेम एवं खुशी का आगमन होता है. तो चलिए जान लेते हैं की उत्पन्ना एकादशी के दिन शंख के उपयोग से कैसे पाई जा सकती है आर्थिक समृद्धि और तुलसी के उपाय द्वारा हो जाएंगे आप भी मालामाल
मार्गशीर्ष उत्पन्ना एकादशी सभी एकादशियों में है श्रेष्ठ
एकादशी प्रत्येक माह में दो बार आती है. इस समय मार्गशीर्ष माह का समय चल रहा है. अत: इस माह आने वाली एकादशी को मार्गशीर्ष माह की एकादशी के रुप में पूजा जाएगा. जिसमें से एक एकादशी कृष्ण पक्ष के दौरान आएगी और दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष के दौरान मनाई जाएगी. एकदशी तिथि का संबंध भगवान श्री विष्णु से निकटस्थ रुप में रहा है. धर्म शास्त्रों में एकादशी का व्रत अनेक प्रकार की जटिलताओं को समाप्त करने वाला और सुख को प्रदान करने वाला होता है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन होता है तथा भक्त इस दिन व्रत रखते हुए भक्ति भाव के साथ यह दिन मनाते हैं. श्री कृष्ण को समर्पित होने के कारण एकादशी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है.
मार्गशीर्ष उत्पन्ना एकादशी शंख का अचूक उपाय
Utpanna Ekadashi 2023 Time
मार्गशीर्ष के पावन माह में आने वाली उत्पन्ना एकादशी को सभी एकादशियों का आरंभ स्थल माना गया है. इस एकादशी के दिन घर में शंख को लाना और उसको मंदिर में स्थापित करना सबसे उत्तम माना गया है. शास्त्रों में शंख को भगवान श्री विष्णु और देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रुप में स्थान मिलता है. ऎसे में एकादशी के शंख द्वारा भगवान श्री विष्णु एवं देवी लक्ष्मी का अभिषेक अवश्य करना चाहिए. इस दिन शंख की पूजा करना भी उत्तम होता है. विशेष रुप से एकादशी के दिन दक्षिणामूर्ति शंख का पूजन भाग्य और धन वृद्धि को देने वाला माना गया है. दक्षिणामूर्ति शंख की स्थापना एकादशी के दिन कर लेने पर व्यक्ति को जीवन में आर्थिक संकट नहीं सताता है.
मार्गशीर्ष उत्पन्ना एकादशी तुलसी का अचूक उपाय
शास्त्रों के अनुसार तुलसी बिना भगवान विष्णु का पूजन अधूरा माना गया है. मार्गशीर्ष उत्पन्ना एकादशी के दिन तुलसी जी की माला बना कर भगवान श्री विष्णु को अर्पित अवश्य करनी चाहिए. तुलसी अर्पित करने से भक्तों के जीवन में कभी कोई नकारात्मकता परेशान नहीं करती है. व्यक्ति को अपने परिवार एवं घर में समृद्धि का सुख मिलता है.
आचार्या राजरानी