Vishwakarma Puja 2023 Date : 17 सितंबर 2023 के दिन वास्तुकार विश्वकर्मा का पूजन किया जाएगा. विश्वकर्मा को देवताओं के वास्तुकार निर्माणकर्ता के रुप में जाना जाता है. वेदों में उल्लेखित है की विश्वकर्मा द्वारा भव्य एवं सुंदर वस्तुओं के निर्माण के साथ साथ ही शक्तिशाली हथियारों का निर्माण संभव हो पाया.
विश्वकर्मा पूजा सृष्टि के मुख्य वास्तुकार और दुनिया के प्रथम भव्य वास्तुकार एवं इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा के निमित्त एवं उनके आशीर्वाद की प्राप्ति हेतु की जाती है. ब्रह्मा जी के मानस पुत्र भगवान विश्वकर्मा देव का पूजन कन्या संक्रांति पर किया जाता है. इस दिवस को देश भर में भक्ति, उत्साह के साथ मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार जब ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना आरंभ की तब उन्हों ने विश्वकर्मा को इसकी सुंदरता में वृद्धि का आदेश दिया और तब भगवान विश्वकर्मा ने समस्त सुंदर वस्तुओं का निर्माण आरंभ किया.
विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त Vishwakarma Puja 2023 Date And Time
इस वर्ष 17 सितंबर के दिन विश्वकर्मा पूजा होगी. इस दिन पूजा में कई शुभ योग भी बनेंगे जिसमें से द्वि पुष्कर नामक शुभ योग भी होगा. इसी के साथ ब्रह्म योग तथा इंद्र योग की प्राप्ति भी होगी. हस्त नक्षत्र है और उसके बाद चित्रा नक्षत्र की प्राप्ति होगी दोनों ही नक्षत्र शुभकर होंगे.
vishwakarma puja muhurat 2022 time विश्वकर्मा पूजा के दिन ही सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ अमृत सिद्धि योग की प्राप्ति होगी. इस दिन द्विपुष्कर नामक योग सुबह 10:02 बजे से 11:08 बजे तक रहने वाला है इस योग का प्रभाव पूजा एवं शुभ फलों को दोगुना कर देने वाला माना गया है. विश्वकर्मा पूजा के लिए शुभ समय सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:26 बजे तक रहने वाला है. इसके अलावा सुबह 07:39 से 03:20 बजे तक का समय पूजा स्नान दान हेतु शुभ होगा.
Vishwakarma Puja 2023 Date
रावण की लंका से लेकर स्वर्ग का निर्माण संभव हुआ भगवान विश्वकर्मा द्वारा Vishwakarma Puja Importance
विश्वकर्मा जी के निर्माण में अति सुंदर अलौकिक एवं भव्य चीजों का समावेश रहा है. रावण की सोने की लंका से लेकर रावण के पुष्पक विमान का निर्माण भी विश्वकर्मा जी द्वारा संभव हो पाया था. द्वारिका नगरी का निर्माण हो या देवी देवताओं के अस्त्र शत्र उन सभी में भगवान विश्वकर्मा जी का सदैव योगदान रहा है. ऋषि दधिची से निर्मित अस्त्र का निर्माण भी विश्वकर्मा करते हैं तथा सूर्य की चमक का एक अंश भी विश्वकर्मा जी द्वारा ही कम किया गया है
विश्वकर्मा पूजा का महत्व significance behind doing Vishwakarma Pooja
विश्वकर्मा पूजन करके हम सभी लोग उनका आशीर्वाद पाने की इच्छा रखते हैं जिसके द्वारा हम भी उन उच्च गुण एवं रचनात्मकता को प्राप्त कर पाएं. सभी शक्तिशाली एवं भव्य चीजों से है जो जीवन पर अपना गहर असर डालती हैं उनकी उत्पत्ति में विश्वकर्मा देव की उपस्थित को सदैव ही माना गया है.
Tools and machinery are worshiped on the day of Vishwakarma Puja शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से व्यापार में उन्नति होती है. मशीनों और निर्माण से जुड़े लोगों को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अवश्य करने से इन सभी वस्तुओं की शुभता व्यक्ति को प्राप्त होती है. भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर कहा जाता है जिनके नेतृत्व में अनेकों प्रकार की महान कलाकृतियों का निर्माण हुआ और जिनके द्वारा आज भी हम रोज नवीन निर्माण की सीख को पाते हैं.
Vishwakarma Puja 2023 Date
एस्ट्रोलॉजर राजरानी
Varah Jayanti 2023: वराह जयंती, इन शुभ योगों में करें भगवान श्री वराह का पूजन दूर होंगे सभी कष्ट
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।