Saturday, 30 November 2024

माघ माह की गुप्त नवरात्रि कब है, जाने घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

माघ माह की गुप्त नवरात्रि कब हैं जाने घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और माता के भोग के बारें में

माघ माह की गुप्त नवरात्रि कब है, जाने घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

Magh Gupt Navratri 2024 : देवी दुर्गा को समर्पित नवरात्रि के नौ दिन साल मे चार बार आते है । वर्ष मे चार बार पड़ने वाली नवरात्रि, देवी पूजा कर लिये खास मानी जाती हैं । जो भक्त इन नौ दिनों मे सच्चे मन से देवी की पूजा करता हैं उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं । देवी को समर्पित नौ रातें साधक के लिये बहुत खास होती हैं ।

सनातन धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व हैं । नवरात्रि वर्ष मे चार बार आती है । नवरात्रि चैत्र, आश्विन, अषाढ़ और माघ माह में पड़ती हैं। माघ माह और अषाढ़ माह की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। नवरात्रि के इन नौ दिनों मे देवी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती हैं । इस बार माघ माह की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 10 फरवरी 2024 शनिवार के दिन हो रही है।

क्या होती है गुप्त नवरात्रि:

गुप्त नवरात्र का सीधा संबंध तंत्र विद्या से है । इन दिनो मां दुर्गा की पूजा गुप्त रूप से की जाती है । सभी साधक और तांत्रिक देवी के नौ स्वरूपों की पूजा करतें हैं । यह नौ दिन पूजन, हवन,मंत्र जाप के लिये विशेष होते हैं । तांत्रिक शाबर मंत्रो का जाप करके हठ योग से और उपवास करके देवी को प्रसन्न करतें हैं और सिद्धि प्राप्त करतें हैं । गुप्त नवरात्रि मे देवी के नौ स्वरुप के साथ दस महविद्या मां तारा, धूमावती,त्रिपुर सुंदरी,भुनेश्वथरी, छिन्नवमस्ता, काली, त्रिपुर भैरवी, बगलामुखी की भी पूजा की जाती है । इस बार की गुप्त नवरात्रि पर दो शुभ योग बन रहे हैं एक रवियोग और दूसरा सर्वार्थसिद्धि योग जिसमे साधक को कई गुना फल की प्राप्ति होगी।

पूजा विधि: Magh Gupt Navratri 2024

इन नवरात्रो  मे  भी अन्य नवरात्रौ की तरह कलश स्थापना होती हैं । नित्य दिन सुबह और शाम देवी को भोग लगता है जिसमे लौंग और बताशे विशेष होते हैं । पुष्प,धूप दीप से मा की पूजा की जाती हैं। माँ को श्रंगार की सामाग्री अर्पित करे। सुबह शाम माँ की आरती करे । दुर्गा सप्तशती का पाठ करे। माँ दुर्गा के मंत्रो का जाप करें । ये पूजा गुप्त रूप से की जाती हैं ।

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त:

प्रतिपदा तिथि का आरंभ – 10 फरवरी 2024 – सुबह 04:28
प्रतिपदा तिथि का समापन – 11 फरवरी 2024 – दोपहर 12:47

 

घटस्थापना का मुहूर्त – 10 फरवरी 2024 – सुबह 08:09 बजे से 09:43 बजे तक

घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त – 10 फरवरी 2024 – सुबह 11:38 बजे से दोपहर 12:24 बजे तक

पीड़ित तथा गरीबों की सेवा करने से मिलता है सौ यज्ञों के बराबर पुण्य

Related Post