Petrol-Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहुंची 100 के पार, सात दिनों से दाम में हो रही बढ़ोतरी

1024063 921825 petrolpump istock1
Petrol-Diesel Price Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Mar 2022 03:59 PM
bookmark
नई दिल्ली: देश में मंगलवार यानी 29 मार्च, 2022 को दोबारा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल फिर एक बार 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। पिछले आठ दिनों में दाम में बढ़ोतरी हो चुकी है। जब तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई जा चुकी है। आज पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों को 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर महंगा किया गया है। बढ़ी हुई कीमतों के साथ दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें कि सात दिनों की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल देश में 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। 137 दिनों की स्थिरता होने के बाद 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे तक बढ़ोतरी हो चुकी है। जून, 2017 में कीमतों को रोज-रोज संशोधन करने को लेकर काफी बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद देखा जाए तो दिनों में यानी पिछले सात-आठ दिनों में लगभग हर रोज पेट्रोल 30 और 50 पैसे और डीजल 55 और 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोरी हो रही है। सोमवार को कच्चे तेल में गिरावट हुई थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.56 प्रतिशत घटने के बाद 116.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। वहीं, भारतीय वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 2.77 रुपये की गिरावट करने के बाद 8,574 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ है।

पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹100.21 प्रति लीटर; डीजल - ₹91.47 प्रति लीटर चेन्नई: पेट्रोल – 105.94 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96 प्रति लीटर लखनऊ: पेट्रोल- 100.06 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.62 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.70 प्रति लीटर मुंबई: पेट्रोल – ₹115.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.25 प्रति लीटर कोलकाता: पेट्रोल – ₹109.68 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.62 प्रति लीटर  
अगली खबर पढ़ें

Billionaires in India- भारत के इन शहरों में हैं सबसे ज्यादा अरबपति, गुजरात का एक भी शहर नही है लिस्ट में

Picsart 22 03 25 11 11 52 667
भारत के शहर जहां है सबसे ज्यादा अरबपति
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Mar 2022 04:52 PM
bookmark
Billionaires in India- कोरोना महामारी दुनिया में में कई बड़े बदलाव लेकर आई। वैसे तो यह महामारी सभी के लिए एक बड़ा संकट बन कर आई थी, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनको इस महामारी के दौरान काफी फायदा भी हुआ। खासतौर से अगर हम बात करें दुनिया भर के दौलतमंद लोगों की तो इस महामारी के दौरान उनकी दौलत में काफी इजाफा देखने को मिला। सिर्फ भारत में ही इस महामारी के दौरान ना सिर्फ अरबपतियों की संपत्ति बड़ी बल्कि इनकी संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान साल 2021 में  देश में 51 नए अरबपति बने हैं और इसके साथ ही भारत के अरबपतियों की संख्या अब 250 से भी अधिक हो गई है।

अरबपतियों के मामले में भारत बना तीसरा सबसे बड़ा देश-

अरबपतियों की संख्या में हुई वृद्धि के साथ भारत (Billionaires in India) अब अरबपतियों के मामले में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। अब भारत से आगे सिर्फ दो देश अमेरिका और चीन है। जानते हैं भारत के कौन से शहरों में अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा है।

देश की आर्थिक राजधानी है अरबपतियों की पहली पसंद -

भारतीय अरबपतियों की जो ताजा रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई (Financial Capital Mumbai) देश के अरबपतियों की पहली पसंद है। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 31 बिलियनेयर और 249 सेंटी मिलियनेयर रहते हैं। बिलियनेयर का अर्थ है जिनके पास 1000 मिलियन डॉलर से ज्यादा संपत्ति है। जबकि सेंटी बिलेनियर उन्हें कहा जाता है जिनके पास 1000 मिलियन डॉलर तक की संपत्ति होती है। जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार साल 2031 तक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे अधिक नेटवर्थ रखने वाले इंडिविजुअल की संख्या 80% तक बढ़ सकती है।

अरबपतियों के मामले में देश की राजधानी है दूसरे स्थान पर -

देश में अरबपतियों की संख्या के मामले में देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) दूसरे स्थान पर है। यहां 15 बिलियननेयर और 122 सेंटी मिलियनेयर तथा 2000 से भी ज्यादा मल्टी मिलियनेयर रहते हैं। तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) है। यह देश का सबसे पुराना शहर होने के साथ-साथ देश के कल्चरल कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है। रिपोर्ट के अनुसार इस शहर में 6 बिलियननेयर और 50 सेंटीमिलियनेयर रहते हैं।
योगी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह के बहाने बीजेपी देना चाहती है ये 8 संदेश

देश के अन्य शहर जहां अरबपति करते हैं निवास -

बेंगलुरु (Bengaluru)- 6 बिलियननेयर और 46 सेंटीमिलियनेयर हैदराबाद (Hyderabad)- 5 मिलियनेयर, 46 सेंटी मिलियनेयर व 740 मल्टी मिलियननेयर पुणे (Pune) - 3 मिलियननेयर और 28 सेंटीमिलियनेयर चेन्नई (Chennai) - 4 बिलियननेयर व 30 सेंटीमिलियननेयर गुरग्राम (Gurugram) - 2 बिलियननेयर व 30 सेंटी मिलियननेयर

गुजरात राज्य के एक भी शहर में नहीं है कोई अरबपति -

कारोबारियों के राज्य के नाम से जाना जाने वाला राज्य गुजरात (Gujarat) के एक भी शहर में कोई भी अरबपति नहीं रहता है। देश को अंबानी और अडानी जैसे बड़े कारोबारी देने वाले राज्य गुजरात का नाम इस सूची में नहीं है यह एक हैरानी की बात है। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर (Uttar Pradesh) प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी अरबपतियों की संख्या शून्य है।
अगली खबर पढ़ें

Hero motocorp IT Raid- हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड

Picsart 22 03 23 12 26 55 401
पवन मुंजाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Mar 2022 06:02 PM
bookmark
Hero motocorp IT Raid- हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल (Hero motocorp chairman and managing director Pawan Munjal) के घर एवं ऑफिस पर आज सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा है। आईटी की टीम उनके घर एवं ऑफिस में सुबह से ही खोजबीन कर रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को पवन मुंजल के अकाउंट में खर्चे में कुछ गड़बड़ी मिली है। बताया जा रहा है कि इनपर अकाउंट में बेवजह का खर्च दिखाये जाने का आरोप है। यही वजह है कि IT टीम ने इनके घर और ऑफिस पर छापेमारी की है।

छापेमारी की खबर सामने आते ही गिरने लगे कंपनी के शेयर-

आईटी डिपार्टमेंट (IT department) की हीरो मोटोकॉर्प कंपनी पर छापेमारी की खबर सामने आते ही कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि साल 2022 की शुरुआत से ही कंपनी के हालात कुछ ठीक नहीं है। जनवरी से लेकर अब तक कंपनी के शेयर में 23% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। पिछले हफ्ते कंपनी का शेयर 1% नीचे गिरा था, जबकि 1 महीने में कंपनी का शेयर 11% नीचे जा चुका है। जैसे ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापेमारी (Hero motocorp IT Raid) की खबर सामने आई उसके बाद कंपनी का शेयर 2% नीचे जा गिरा
Bhagat singh Shaheed Diwas- भगत सिंह ने फांसी से ठीक पहले अपने आखरी खत में लिखा था ये

40 से अधिक देशों में फैला है कंपनी का व्यापार-

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की जानी मानी कंपनी है। कंपनी का कारोबार दुनिया के 40 से भी अधिक देशों में फैला हुआ है। इस कंपनी के का 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जिनमें से 6 भारत में है, जबकि एक-एक प्लांट क्रमशः कोलंबिया और बांग्लादेश में स्थित है। अगर भारत की बात की जाए तो देश के 50% टू व्हीलर सेगमेंट का शेयर हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के पास है। टू व्हीलर सेगमेंट के अलावा अब कंपनी इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है, जिसका थ्री व्हीलर प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है।