UP Crime News : यूपी में माफिया के हौसले बुलंद, एनकाउन्टर में महिला की मौत, पांच पुलिसवाले भी जख्मी

New project 22 1665633376
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:36 PM
bookmark
UP Crime News : मुरादाबाद। समूचे उत्तर प्रदेश में हर दिन हो रहे दर्जनों एनकाउन्टर के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। एक माफिया के हौसले और दबंगई देखिये, उसने एनकाउन्टर के दौरान 12 पुलिसवालों को ही एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। इतना ही नहीं, उसने पुलिस की गाड़ी फूंक दी और हथियार लूट लिए। इस एनकाउन्टर में ड्यूटी से घर लौट रही महिला की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक महिला एक भाजपा नेता की पत्नी बताई जा रही है।

UP Crime News :

जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस को बुधवार की दोपहर पता चला कि खनन माफिया जफर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में है। इस सूचना के बाद पुलिस ने शाम साढ़े पांच बजे जफर की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर जफर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। खुद घिरता देख जफर यूपी बॉर्डर क्रॉस कर उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले में कुंडा थाने के गांव भरतपुर पहुंच गया। यूपी पुलिस की टीम भी पीछा करते भरतपुर पहुंच गई। बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने बताया कि माफिया जफर भरतपुर में भाजपा नेता गुरताज सिंह के फार्म हाउस पर जाकर छुप गया। ठाकुरद्वारा थाने से भरतपुर की दूरी बमुश्किल 8 किमी है। यूपी पुलिस के जवान सादे कपड़ों में थे। कुछ वीडियो में दिख रहा है कि भुल्लर के फॉर्महाउस पर 10-12 लोग पिस्टल लेकर घुस रहे हैं। यहां सादे कपड़ों में पुलिसवाले थे। शुरुआत में भुल्लर की फैमिली ने पुलिसवालों को बदमाश समझा। हालांकि मुरादाबाद पुलिस टीम ने अपना परिचय दिया और फार्म हाउस में घुसे 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर को अपने हवाले करने को कहा। लेकिन, भुल्लर की फैमिली लोकल पुलिस को बुलाने की मांग करने लगी। इसी बीच, स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

UP Crime News :

बहस के दौरान पुलिस को माफिया जफर दिखा। तभी फायरिंग शुरू हो गई। इसी दौरान भुल्लर की पत्नी गुरुजीत कौर (28 साल) ड्यूटी करके लौट रही थीं। उन्हें गोली लग गई। परिजन आनन-फानन उन्हें निजी डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि गुरजीत की मौत मुरादाबाद पुलिस की गोली लगने से हुई है। इस घटना में उत्तराखंड के कुंडा थाने में मुरादाबाद के 4 पुलिसकर्मियों को नामजद करते हुए 10-12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरजीत सहकारी समिति में लिपिक थीं। जानकारी के मुताबिक, जफर और उसके साथियों ने 12 पुलिसवालों को एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। हथियार लूटे और पुलिस वाहन को भी आग लगा दी। महिला की मौत से ग्रामीण नाराज हो गए थे। इसी नाराजगी का फायदा उठाकर जफर फरार हो गया। ग्रामीणों ने उत्तराखंड में कुंडा तिराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। यूपी पुलिस ने भी कुछ ग्रामीणों पर केस दर्ज कराया है। उनके खिलाफ मारपीट का आरोप है। 13 सितंबर को एसडीएम की टीम को बंधक बनाकर डंपर छीन ले जाने के मामले में खनन माफिया जफर वांटेड था। डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम को जफर की लोकेशन का पता चला। ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी टीम के 10 जवान उसे पकड़ने के लिए गए थे। लेकिन जफर को इसकी भनक लग गई और वह भाग गया। एनकाउंटर में इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसवाले घायल हैं। 3 को गोली लगी है और 2 मारपीट से जख्मी हुए हैं। खनन माफिया के एसडीएम पर हमले और डंपर छीन ले जाने की घटना से सीएम योगी आदित्यनाथ खासे खफा थे। 25 सितंबर को हुई वीडियो कांफ्रेंस में उन्होंने मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर को फटकार लगाते हुए खनन माफिया पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। सीएम ने हिदायत दी थी कि खनन माफिया पर एक्शन लेने के साथ-साथ उन दोषियों को भी चिन्हित किया जाए जो खनन सिंडिकेट को सपोर्ट कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : फांसी लगाकर की आत्महत्या

Execution by hanging 75ec7b52 47ee 11e8 8699 4e17514b3033
Noida News: Married woman committed suicide by hanging
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:24 AM
bookmark
Noida News : नोएडा । मामूरा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Noida News :

थाना फेस-3 प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मोरना गांव की गली नंबर 5 में रहने वाली आशा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आशा ने बताया कि वह मंगलवार को घर से सब्जी लेने के लिए गई थी। इस दौरान उसका पति मनीष घर पर अकेला था और शराब पी रहा था। कुछ समय बाद जब वह वापस घर लौटी तो उसे मनीष फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि आशा ने अगल बगल के पड़ोसियों की मदद से मनीष को फंदे से नीचे उतारा और अपने देवर वरुण की मदद से कैलाश अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida Crime News : शराबी दोस्तों ने लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

Marpeet copy
Drunken friends beat to death with sticks
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark
Greater Noida Crime News : ग्रेटर नोएडा । दोस्तों के साथ शराब पी रहे एक व्यक्ति की उसके ही दोस्तों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। शराब पीने के दौरान दोस्तों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले में थाना सूरजपुर पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Greater Noida Crime News:

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि लखनावली गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ सुंदर नागर के यहां पशुओं की देखभाल करने वाला मूलचंद का लहूलुहान शव घर में पड़ा हुआ है। मूलचंद मूल रूप से गुवाहारा छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला था। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मूलचंद पिछले काफी समय से सुरेंद्र के यहां घरेलू सहायक के रूप में काम कर रहा था। बीती रात उसने घेर में अपने दोस्त उड़ीसा निवासी राजेंद्र व मध्य प्रदेश निवासी मोहन के साथ शराब पी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पड़ोस में ही किराए पर रहने वाले राजेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी मोहन के साथ मिलकर मूलचंद की हत्या करना स्वीकार किया। राजेन्द्र ने बताया कि शराब पीने के दौरान तीनो लोग आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। इस दौरान शराब के नशे में मूलचंद ने दोनों को गालियां देनी शुरू कर दी। इस बात पर उन्हें गुस्सा आ गया और पास ही पड़े डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे घायल कर दोनों मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पिटाई की वजह से मूलचंद के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई। सिर में लगी गंभीर चोटों की वजह से ही संभवत मूलचंद की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि  शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हिरासत में लिए गए राजेंद्र से पूछताछ की जा रही है और फरार मोहन की तलाश की जा रही है।