दिल्ली एसिड अटैक केस में बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें : Meta में हुआ बड़ा फेरबदल: विशाल शाह को मिली सबसे अहम जिम्मेदारी
पिता ने रची थी साजिश, बेटी से कराया झूठा हमला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लड़की खुद 'टॉयलेट क्लीनिंग एसिड' लेकर आई थी। अकील ने उसे कहा था कि “जितेंद्र की पत्नी मुझ पर केस कर रही है, उसे फंसाना है।” अकील ने अपनी बेटी को इस झूठी कहानी में शामिल कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घटना के वक्त आरोपी जितेंद्र करोल बाग में था। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन दोनों ने यह पुष्टि की है।Delhi acid attack : लड़की के बयान और सबूतों में भारी विरोधाभास
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 26 अक्टूबर की सुबह वह कॉलेज जा रही थी, तभी जितेंद्र अपने दो दोस्तों ईशान और अरमान के साथ बाइक से आया और उस पर एसिड जैसा तरल पदार्थ फेंक दिया। लेकिन पुलिस की जांच में पाया गया कि जितेंद्र की लोकेशन करोल बाग में थी और जिस बाइक का जिक्र किया गया, वह भी वहीं खड़ी मिली। इन सबूतों के बाद लड़की के बयान पर गंभीर सवाल उठे।यह भी पढ़ें : रामलला के साथ अयोध्या में जगमगाए देवालय, पूरा हुआ सदियों पुराना सपना
Delhi acid attack : 24 अक्टूबर को हुआ था बड़ा विवाद
जांच के दौरान पुलिस को एक और अहम जानकारी मिली। घटना से दो दिन पहले, 24 अक्टूबर को जितेंद्र की पत्नी ने पीसीआर कॉल की थी। उसने शिकायत की थी कि अकील खान उसे ब्लैकमेल और परेशान कर रहा है। शिकायत के अनुसार, 2021 से 2024 के बीच वह अकील की फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती की और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस मामले में भलस्वा डेयरी थाने में केस दर्ज है और पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अकील फरार था।Delhi acid attack : अन्य आरोपी और पुराने विवाद भी आए सामने
जांच में सामने आया कि बाकी दो आरोपी अरमान और ईशान अपनी मां शबनम के साथ आगरा में हैं। शबनम ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में उस पर भी एसिड अटैक हुआ था, जो कथित तौर पर अकील खान के रिश्तेदारों ने किया था। इसके अलावा शबनम और अकील के बीच मंगोलपुरी की एक संपत्ति को लेकर पुराना विवाद भी चल रहा है।यह भी पढ़ें : प्यार, ब्लैकमेल और मौत की स्क्रिप्ट: अमृता ने ऐसे रचा फॉरेंसिक प्लान
Delhi acid attack : सीसीटीवी और फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुला राज
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि लड़की को उसके भाई ने स्कूटी पर छोड़ा था, लेकिन वह कॉलेज गेट तक नहीं गया। बाद में लड़की ई-रिक्शा में जाती दिखी। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या भाई को पहले से इस योजना की जानकारी थी? भाई फिलहाल जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।Delhi acid attack : दिल्ली पुलिस ने कहा — “सच्चाई जल्द सामने आएगी”
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के कई पहलू अभी और स्पष्ट होने बाकी हैं। फॉरेंसिक और डिजिटल साक्ष्य की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस साजिश में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अगली खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें : Meta में हुआ बड़ा फेरबदल: विशाल शाह को मिली सबसे अहम जिम्मेदारी
पिता ने रची थी साजिश, बेटी से कराया झूठा हमला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लड़की खुद 'टॉयलेट क्लीनिंग एसिड' लेकर आई थी। अकील ने उसे कहा था कि “जितेंद्र की पत्नी मुझ पर केस कर रही है, उसे फंसाना है।” अकील ने अपनी बेटी को इस झूठी कहानी में शामिल कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घटना के वक्त आरोपी जितेंद्र करोल बाग में था। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन दोनों ने यह पुष्टि की है।Delhi acid attack : लड़की के बयान और सबूतों में भारी विरोधाभास
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 26 अक्टूबर की सुबह वह कॉलेज जा रही थी, तभी जितेंद्र अपने दो दोस्तों ईशान और अरमान के साथ बाइक से आया और उस पर एसिड जैसा तरल पदार्थ फेंक दिया। लेकिन पुलिस की जांच में पाया गया कि जितेंद्र की लोकेशन करोल बाग में थी और जिस बाइक का जिक्र किया गया, वह भी वहीं खड़ी मिली। इन सबूतों के बाद लड़की के बयान पर गंभीर सवाल उठे।यह भी पढ़ें : रामलला के साथ अयोध्या में जगमगाए देवालय, पूरा हुआ सदियों पुराना सपना
Delhi acid attack : 24 अक्टूबर को हुआ था बड़ा विवाद
जांच के दौरान पुलिस को एक और अहम जानकारी मिली। घटना से दो दिन पहले, 24 अक्टूबर को जितेंद्र की पत्नी ने पीसीआर कॉल की थी। उसने शिकायत की थी कि अकील खान उसे ब्लैकमेल और परेशान कर रहा है। शिकायत के अनुसार, 2021 से 2024 के बीच वह अकील की फैक्ट्री में काम करती थी, जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती की और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस मामले में भलस्वा डेयरी थाने में केस दर्ज है और पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अकील फरार था।Delhi acid attack : अन्य आरोपी और पुराने विवाद भी आए सामने
जांच में सामने आया कि बाकी दो आरोपी अरमान और ईशान अपनी मां शबनम के साथ आगरा में हैं। शबनम ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में उस पर भी एसिड अटैक हुआ था, जो कथित तौर पर अकील खान के रिश्तेदारों ने किया था। इसके अलावा शबनम और अकील के बीच मंगोलपुरी की एक संपत्ति को लेकर पुराना विवाद भी चल रहा है।यह भी पढ़ें : प्यार, ब्लैकमेल और मौत की स्क्रिप्ट: अमृता ने ऐसे रचा फॉरेंसिक प्लान
Delhi acid attack : सीसीटीवी और फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुला राज
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि लड़की को उसके भाई ने स्कूटी पर छोड़ा था, लेकिन वह कॉलेज गेट तक नहीं गया। बाद में लड़की ई-रिक्शा में जाती दिखी। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या भाई को पहले से इस योजना की जानकारी थी? भाई फिलहाल जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।Delhi acid attack : दिल्ली पुलिस ने कहा — “सच्चाई जल्द सामने आएगी”
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के कई पहलू अभी और स्पष्ट होने बाकी हैं। फॉरेंसिक और डिजिटल साक्ष्य की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस साजिश में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें



