IPL News:कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2021 फेज का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATA KNIGHTRIDERS) के बीच हुआ। टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद ने 115/8 का स्कोर बनाया। चेज करने उतरी कोलकाता ने 6 विकेट से और 2 बाॅल शेष रहते मैच जीत लिया। कोलकाता की तरफ से सबसे अधिक शुभमन गिल ने 57 रन की पारी खेली। वहीं कोलकाता का स्कोर 119/4 रहा।
कोलकाता के मिडिल आर्डर ने दिलाई जीत
चेज़ करने आए कोलकाता (KOLKATA) के ओपनर्स शुभमन गिल और वैंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी बनाई। कोलकाता का पहले विकेट वैंकटेश अय्यर के रुप में गिरा। अय्यर 14 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नितिश राणा (25) और शुभमन गिल (57) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी बनाई। वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 18 और कप्तान मोरगेन ने नाबाद 2 रन की पारी से टीम को जीत दिलाया।
शुभमन गिल ने लगाया शानदार अर्धशतक
इस मैच में कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। ये उनका आईपीएल में 8वा अर्धशतक (FIFTY) है। टीम को संकट सै बचाने में शुभमन की पारी ने अहम योगदान दिया। उन्होंने नितिश राणा के साथ 55 रन की साझेदारी बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
कोलकाता की प्ले आफ में पहुंचने की बढ़ी उम्मीद
इस जीत के बाद केकेआर (KKR) ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल कर लिया है। टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी भी चौथे स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता प्लेआफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे हो चुकी है।
आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 4,000 बनाए
दिनेश कार्तिक ने इस पारी (INNING) में 4,000 रन पूरा कर लिया है। वो ऐसा करने वाले भारत के 8वे और आईपीएल के 11वे खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए हैं। दिनेश कार्तिक ने 209 मैचों में 4013 रन बनाए हैं।
अगली खबर पढ़ें
नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2021 फेज का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATA KNIGHTRIDERS) के बीच हुआ। टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद ने 115/8 का स्कोर बनाया। चेज करने उतरी कोलकाता ने 6 विकेट से और 2 बाॅल शेष रहते मैच जीत लिया। कोलकाता की तरफ से सबसे अधिक शुभमन गिल ने 57 रन की पारी खेली। वहीं कोलकाता का स्कोर 119/4 रहा।
कोलकाता के मिडिल आर्डर ने दिलाई जीत
चेज़ करने आए कोलकाता (KOLKATA) के ओपनर्स शुभमन गिल और वैंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी बनाई। कोलकाता का पहले विकेट वैंकटेश अय्यर के रुप में गिरा। अय्यर 14 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नितिश राणा (25) और शुभमन गिल (57) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी बनाई। वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 18 और कप्तान मोरगेन ने नाबाद 2 रन की पारी से टीम को जीत दिलाया।
शुभमन गिल ने लगाया शानदार अर्धशतक
इस मैच में कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। ये उनका आईपीएल में 8वा अर्धशतक (FIFTY) है। टीम को संकट सै बचाने में शुभमन की पारी ने अहम योगदान दिया। उन्होंने नितिश राणा के साथ 55 रन की साझेदारी बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
कोलकाता की प्ले आफ में पहुंचने की बढ़ी उम्मीद
इस जीत के बाद केकेआर (KKR) ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल कर लिया है। टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी भी चौथे स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता प्लेआफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे हो चुकी है।
आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 4,000 बनाए
दिनेश कार्तिक ने इस पारी (INNING) में 4,000 रन पूरा कर लिया है। वो ऐसा करने वाले भारत के 8वे और आईपीएल के 11वे खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए हैं। दिनेश कार्तिक ने 209 मैचों में 4013 रन बनाए हैं।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







