IPL News:कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

KKR 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Oct 2021 12:33 AM
bookmark

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2021 फेज का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATA KNIGHTRIDERS) के बीच हुआ। टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद ने 115/8 का स्कोर बनाया। चेज करने उतरी कोलकाता ने 6 विकेट से और 2 बाॅल शेष रहते मैच जीत लिया। कोलकाता की तरफ से सबसे अधिक शुभमन गिल ने 57 रन की पारी खेली। वहीं कोलकाता का स्कोर 119/4 रहा।

कोलकाता के मिडिल आर्डर ने दिलाई जीत

चेज़ करने आए कोलकाता (KOLKATA) के ओपनर्स शुभमन गिल और वैंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी बनाई। कोलकाता का पहले विकेट वैंकटेश अय्यर के रुप में गिरा। अय्यर 14 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नितिश राणा (25) और शुभमन गिल (57) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की अहम साझेदारी बनाई। वहीं दिनेश कार्तिक ने नाबाद 18 और कप्तान मोरगेन ने नाबाद 2 रन की पारी से टीम को जीत दिलाया।

शुभमन गिल ने लगाया शानदार अर्धशतक

इस मैच में कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल ने 51 गेंदों में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। ये उनका आईपीएल में 8वा अर्धशतक (FIFTY) है। टीम को संकट सै बचाने में शुभमन की पारी ने अहम योगदान दिया। उन्होंने नितिश राणा के साथ 55 रन की साझेदारी बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

कोलकाता की प्ले आफ में पहुंचने की बढ़ी उम्मीद

इस जीत के बाद केकेआर (KKR) ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल कर लिया है। टीम प्वाइंट्स टेबल में अभी भी चौथे स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता प्लेआफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे हो चुकी है।

आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 4,000 बनाए

दिनेश कार्तिक ने इस पारी (INNING) में 4,000 रन पूरा कर लिया है। वो ऐसा करने वाले भारत के 8वे और आईपीएल के 11वे खिलाड़ी की सूची में शामिल हो गए हैं। दिनेश कार्तिक ने 209 मैचों में 4013 रन बनाए हैं।

अगली खबर पढ़ें

IPL News:बैंगलोर ने पंजाब को 6 रन से हराया

PUNJAB 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Oct 2021 08:31 PM
bookmark

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) फेज-2 में आज का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हुआ। मैच की शुरुआत में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों के खेल में 164/7 का स्कोर बनाया। चेज कर रही पंजाब ये स्कोर नहीं बना पाई और 6 रन से मैच हार गई। पंजाब का स्कोर 158/6 रहा।

पंजाब के बल्लेबाजों का नहीं चला जादू

चेज कर रहे पंजाब के ओपनर्स केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी (PARTNERSHIP) जोड़ी। पंजाब का पहला विकेट के एल राहुल के रुप में गिरा। राहुल 35 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गए। निकोलस पूरन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं मयंक अग्रवाल 42 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए। आइडेन मरक्रम 20 रन और शाहरुख खान 16 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।

बैंगलोर के बल्लेबाजों ने किया कमाल

पहले बल्लेबाजी करने आए ओपनर देवदत्त पडिकल और कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी बनाई। बैंगलोर के कप्तान कोहली 25 रन बनाकर आउट हो गए। देवदत्त पडिकल 40 रन बनाकर आउट हो गए। बैंगलोर के बल्लेबाज मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। वहीं ए बी डिविलियर्स 23 रन बनाकर आउट हो गए।

जीत के साथ बैंगलोर ने प्लआफ में बनाई जगह

यह मैच जीतने के बाद बैंगलोर ने प्लेआफ (PLAY OFF) में जगह पक्की कर ली है। बैंगलोर के 16 अंक हो चुके हैं। उन्होंने 12 मैच खेले हैं जिसमें 16 अंक हासिल कर चुके हैं। वहीं पंजाब हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में पंजाब पाँचवे स्थान पर पहुंच गई है औऱ उनका प्लेआफ में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।

अगली खबर पढ़ें

IPL News:राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया

RR 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2021 फेज 2 का दूसरा मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स( CHENNAI SUPER KINGS) और राजस्थान राॅयल्स (RAJASTHAN ROYALS) के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करने आए चेन्नई ने 189/4 का स्कोर बनाया। 190 रन चेज करने उतरी राजस्थान राॅयल्स ने 7 विकेट और 15 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। राजस्थान की जीत में शिवम दुबे ने 42 गेंद में नाबाद 64 औऱ यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंदों पर 50 रन का अहम योगदान दिया।

राजस्थान के बल्लेबाजों ने किया कमाल

चेज करने आए राजस्थान के ओपनर्स लुइस और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी बनाई। लुइस ने 12 गेंदों पर 27 रन और वहीं जायसवाल ने 21 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी (INNING) खेली। राजस्थान का पहला विकेट लुइस (27) के रुप में गिरा। अगले ओवर में यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने कप्तान संजु सैमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी (PARTNERSHIP) बनाई। कप्तान सैमसन 24 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं शिवम दुबे ने 42 गेंदों पर नाबाद 64 और ग्लेन फिलिप्स ने 8 गेंदों पर 14 रन की नाबाद पारी खेली।

राजस्थान के प्ले आफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

राजस्थान की जीत के बाद प्ले आफ (PLAY OFF) में पहुंचने की संभावना है। राजस्थान प्वाइंट्स टेबल (POINTS TABLE) में 6वे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली और चेन्नई प्लेआफ में पहले ही जगह बना चुकी हैें। बाकी की टीमों में प्लेआफ में पहुंचने को लेकर संघर्ष जारी है।