वेस्ट बंगाल बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, 90% छात्र पास

Resulat
West Bengal Board 12th Result
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:56 AM
bookmark
West Bengal Board 12th Result :  वेस्ट बंगाल बोर्ड  के12वीं क्साल के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजों को घोषित कर दिया है। अगर आप भी वेस्ट बंगाल बोर्ड के छात्र है तो रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.wb.gov.in पर जाकर देख सकते हो।

West Bengal Board 12th Result

आपको बता दें कि वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 12वीं कक्षा के छात्रों की मार्कशीट अपडेट कर दी है। स्टूडेंट्स रोल नंबर के जरिए अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते है। रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। इस बार 12वीं में कुल 90% छात्र पास हुए हैं

पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए सभी छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वहीं जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बोर्ट उन्हें एक और मौका देता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को WBCHSE कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते है। जिसका आयोजन जुलाई में किया जाएगा। वहीं जो स्टूडेंट्स अपने नंबर से खुश नहीं हैं वो अपनी कॉपी को दोबारा भी जांच करवा सकते है।

WB Board 12th Result 2024 कैसै चेक करें?

अगर आप भी नतीजे देखने चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.wb.gov.in पर जाकर क्लिक करें। फिर वहां होम पेज पर मौजूद WB Board 12th Result 2024 पर जाएं। इसके बाद अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर वेबसाइट पर आईडी को लॉगिन करें। आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा। आप चाहें तो रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है। West Bengal Board 12th Result

भारत में हुई गूगल वॉलेट की एंट्री, जानें बाकी वॉलेट से कितना अलग?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सैम पित्रोदा के कारण गुस्से से आग बबूला हुए PM मोदी, किया बड़ा पलटवार

Add a heading 10
Sam Pitroda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2024 08:07 PM
bookmark
Sam Pitroda : सात समन्दर पार अमेरिका में बैठा हुआ सैम पित्रौदा ( Sam Pitroda ) भारत की राजनीति के केन्द में आग गया है। अमेरिका में बैठे हुए सैम पित्रौदा  ( Sam Pitroda )  ने एक बार फिर विवादित बयाना दिया है। सैम पित्रौदा के ताजा बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुस्से से आग बबूला हो गए हैं। PM मोदी ने एक जनसभा में जोर देकर कहा कि आज मैं बहुत गुस्से में हूं। PM मोदी ने सैम पित्रौदा के बयान को गुस्से का सबसे बड़ा कारण बताया।

Sam Pitroda

सैम पित्रौदा ने दिया है विवादित बयान

आपको बतादें कि भारत में पैदा हुआ सैम पित्रौदा अमेरिका में रहता है। सैम पित्रौदा लगातार विवादित बयान देता रहता है। मंगलवार को सैम पित्रौदा ने एक कार्यक्रम में यह विवादित बयान दिया है। दरअसल सैम पित्रौदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैम पित्रौदा को बोलते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो में सैम पित्रौदा कहते हैं कि भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं। लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। हम सभी भाई-बहनें हैं। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं. ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है।

गुस्से में आए सैम पित्रौदा

सैम पित्रौदा के इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने सैम पित्रौदा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैं आज बहुत क्रोध में हूं। मेरे क्रोध का कारण शहजादे (राहुल गांधी) के अमेरिका वाले अंकल का बयान है। शहजादे के अंकल ने भारतवासियों की तुलना चमड़ी के आधार पर की है। तेलंगाना प्रदेश की एक जनसभा में पीएम.... मोदी ने कहा कि शहजादे के एक अंकल ने आज ऐसी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से में भर दिया है। संविधान सिर पर रखने वाले लोग देश की चमड़ी का अपमान कर रहे हैं।  गुस्से में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया लेकिन कांग्रेस ने इसका भरपूर विरोध किया। मैं बहुत सोच रहा था कि द्रौपदी जी जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है, आदिवासी समाज की बेटी है। उसको हम राष्ट्रपति बना रहे हैं तो कांग्रेस उन्हें हराने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रही है? मुझे समझ नहीं आता था। मैं सोचता था कि शहजादे का दिमाग ऐसा ही है इसलिए विरोध कर रहे हैं लेकिन मुझे आज पता चला कि कांग्रेस पाटी का मुर्मू को हराने के लिए मैदान में क्यों उतरी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पता चला कि अमेरिका में शहजादे के एक अंकल रहते हैं, ये शहजादे के अंकल फिलोसॉफर गाइड हैं। जैसे क्रिकेट में थर्ड अंपायर है, उसी तरह ये शहजादे कंफ्यूजन में थर्ड प्लेयर से सलाह लेते हैं। आज शहजादे के इन्हीं फिलोसॉफर अंकल ने बड़ा रहस्य खोला है। उन्होंने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं. मतलब मेरे देश के अनेक लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी। तब जाकर मुझे समय आया कि चमड़ी का रंग देखकर इन्होंने मान लिया था कि द्रौपदी मुर्मू अफ्रीकी हैं और इसलिए उनकी चमड़ी का रंग काला है तो उनको हराना चाहिए. ये सोच आज पहली बार मुझे पहली बार पता चली। पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, क्या ये सब अफ्रीका के हैं? मेरे देश के लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर इन्होंने गाली दी है. अरे चमड़ी का रंग कोई भी हो, हम तो श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं. शहजादे आपको जवाब देना होगा। चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान देश सहन नहीं करेगा और मोदी तो कतई सहन नहीं करेगा।

कौन हैं अमेरिका में बैठा हुआ सैम पित्रोदा ?

सैम पित्रोदा का पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है। सैम पित्रोदा की पहचान टेलीकॉम इन्वेंटर और एंटरप्रेन्योर के तौर पर है। वो लगभग 50 साल से टेलीकॉम और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। भारत के ओडिशा के तितिलागढ़ में गुजराती परिवार में 1942 में सैम पित्रोदा का जन्म हुआ था। सात भाई-बहनों में सैम पित्रोदा तीसरे नंबर पर हैं। गुजरात के एक बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने वड़ोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में मास्टर्स डिग्री ली। आगे की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका चले गए. 1964 में शिकागो के इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने फिजिक्स में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद 1965 में सैम पित्रोदा टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़ गए। 1975 में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक डायरी का आविष्कार किया था। ये उनका पहला पेटेंट था। अपने करियर में उन्होंने कई पेटेंट दाखिल किए. उन्होंने मोबाइल फोन पर बेस्ट ट्रांजेक्शन टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी दायर किया था। सैम पित्रोदा का परिवार गांधीवादी रहा है। कांग्रेस से उनकी नजदीकियां भी रही थीं। 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सैम पित्रोदा को भारत लौटने को कहा। इंदिरा गांधी के कहने पर वो भारत लौट आए. भारतीय नागरिकता लेने के लिए उन्होंने अपनी अमेरिकी नागरिकता छोड़ दी। वो इसलिए क्योंकि भारत में एकल नागरिकता का प्रावधान है। भारत लौटने के बाद 1984 में ही उन्होंने टेलीकॉम पर काम करने वाली एक स्वायत्त संस्था सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स की शुरुआत की। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने, तो पित्रोदा उनके सलाहकार बन गए. 1987 में राजीव गांधी ने उन्हें टेलीकॉम, वाटर, शिक्षा, इम्युनाइजेशन, डेरी और ऑयलसीड्स से जुड़े छह टेक्नोलॉजी मिशन का हेड नियुक्त किया. भारत की इन्फोर्मेशन इंडस्ट्री में बदलाव करने के लिए उन्होंने राजीव गांधी के साथ मिलकर कई सालों तक काम किया. उनका काम भारक के हर कोने तक डिजिटल टेलीकॉम का विस्तार करना था। भारत में कई सालों तक काम करने के बाद 1990 के दशक में पित्रोदा वापस अमेरिका लौट आए. यहां शिकागो में रहते हुए उन्होंने कई कंपनियां शुरू कीं. मई 1995 में वो इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन WorldTel इनिशिएटिव के पहले चेयरमैन बने। 2004 में जब कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए सरकार बनी, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पित्रोदा को नेशनल नॉलेज कमीशन का अध्यक्ष बनने के लिए आमंत्रित किया. मनमोहन सिंह के न्योते पर पित्रोदा दोबारा भारत लौटे. 2005 से 2009 तक पित्रोदा नेशनल नॉलेज कमीशन के अध्यक्ष रहे। 2009 के चुनाव के बाद यूपीए सरकार जब दोबारा सत्ता में आई तो अक्टूबर 2009 में उन्हें मनमोहन सिंह का सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया था।  Sam Pitroda

एयर इंडिया ने एक साथ की 70 फ्लाइट कैंसिल, वजह जानकर चौंक जाएंगे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दवाइयां नहीं गैस सिलेंडर भी होते है एक्सपायर, लापरवाही ले सकती है जान

Cylinder Expiry
LPG Cylinder Expiry
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:57 PM
bookmark
LPG Cylinder Expiry :  अगर आप बाजार से कुछ खाने का सामान या दवाइयां खरीदते हैं, तो सबसे पहले उसकी एक्सपायरी डेट को देखते है। ताकि आप गलती से भी एक्सपायरी डेट की चीजे न ले जाए। क्योंकि एक्सपायरी डेट का कोई भी सामान आपकी सेहत पर जानलेवा असर डाल सकता है। लेकिन क्या आप जानते है, घर में जो आप सिलेंडर का इस्तेमाल करते है, उनकी भी एक्सपायरी डेट होती है। चौंकिए मत... यह बात सच है कि घर वाली रसोई गैस की एक्सपायरी डेट होती है, लेकिन बहुत कम लोग है जो इन बात पर ध्यान देते है।

LPG Cylinder Expiry

आपको बता दें कि हम सिलेंडर लेने से पहले यह तो चेक कर लेते है कि गैस लीक तो नहीं हो रही। लेकिन इस बात पर नजर नहीं डालते कि कही हम एक्सपायरी डेट का सिलेंडर तो नहीं ले रहे। भारत में बड़े पैमाने पर एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता है, ऐसे में आइए जानते हैं गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक की जाती है और ये कहा लिखी होती है।

इस जगह लिखी होती है एक्‍सपायरी डेट

अगर आप एलपीजी सिलेंडर लेते हो तो आपने देखा होगा कि ऊपर की ओर जो तीन पट्टियां होती हैं, उनपर बड़े-बड़े अक्षरों में एक कोड लिखा होता है। असल में यह कोई मामूली कोड नहीं, बल्कि सिलेंडर की क्सपायरी डेट लिखी होती है। ये कोड A-24, B-25, C-26 या D-27 होते हैं। आपको बता दें कि कोड में ABCD अक्षर महीने को दर्शाते हैं और उसके पीछे लिखे नंबर्स साल के बारें में बताते है। आइए अब समझते हैं कि ये कोड कैसे सिलेंडर की एक्सपायरी बताते हैं।

ABCD का मतलब

ABCD में हर अक्षर को तीन-तीन महीनों के समूह में बांटा गया है। A का मतलब है- जनवरी, फरवरी और मार्च B का मतलब है- अप्रैल, मई और जून C का मतलब- जुलाई, अगस्‍त, सितंबर D का मतलब अक्‍टूबर, नवंबर और दिसंबर है. आप इसी सरल भाषा में ऐसे समझ सकते है कि अगर आपके सिलेंडर पर C-23 लिखा है तो इसका मतलब यह हुआ कि वह सिलेंडर 2023 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक्सपायर होगा।

इसलिए लिखी जाती है एक्सपायरी डेट

आपको बताते चले कि एक सिलेंडर की उम्र 15 साल तक की होती है। इस अवधि में उसकी दो बार टेस्टिंग की जाती है। पहली 10 साल बाद और दूसरी 5 साल के बाद। असल में सिलेंडर पर लिखी उसकी एक्सपायरी डेट ही उसकी टेस्टिंग डेट में आती है। इस डेट के बाद सिलेंडर को फिर से टेस्टिंग के लिए भेजते है, और देखा जाता है कि वह अभी और इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। LPG Cylinder Expiry

एयर इंडिया ने एक साथ की 70 फ्लाइट कैंसिल, वजह जानकर चौंक जाएंगे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।