धरती के भगवान को दिया गिफ्ट तो खैर नहीं, जाना पड़ सकता है जेल

Untitled design 2024 03 13T133833.656
New NMC Regulations
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Mar 2024 07:10 PM
bookmark
New NMC Regulations : भारत ही नहीं पूरी दुनिया में डाक्टर का बड़ा महत्व है। भारत में तो डाक्टर को दूसरा भगवान या धरती का भगवान भी कहा जाता है। आए दिन आरोप लगते रहते हैं कि बहुत सारे डाक्टर दवा बनाने वाली कंपनी से मिलने वाले गिफ्ट (उपहार) के लालच में फंस जाते हैं। जो कंपनी जितना बड़ा उपहार डाक्टर को देती है। उतनी ही अधिक दवा डाक्टर उस कंपनी की लिखता है। अपनी कंपनी की दवा की बिक्री बढ़ाने के लिए दवा कंपनियां डाक्टरों को महंगे गिफ्ट देने के साथ ही साथ डाक्टरों को विदेशों की सैर भी कराती है। अब भारत सरकार ने धरती के भगवान यानि डाक्टरों को गिफ्ट देने पर कानूनी पाबंदी लगा दी है।

भारत सरकार का बड़ा फैसला

बुधवार से भारत में एक नया कानून लागू हो गया है। इस कानून के लागू होते ही धरती का भगवान कहे जाने वाले डाक्टर को गिफ्ट (उपहार) देने वाली व्यवस्था बैन कर दी गयी है। आपको बता दें कि डॉक्टरों को उपहार देने वाली दवा कंपनियों के खिलाफ भारत सरकार ने सख्त फैसला किया है। सरकार ने मंगलवार को फार्मास्युटिकल विपणन के लिए समान संहिता (यूसीपीएमपी) अधिसूचित की है, जिसके तहत कोई भी फार्मा कंपनी या उसका एजेंट किसी डॉक्टर व उनके परिजनों को किसी तरह का उपहार नहीं देगा। विदेशों के दौरे का प्रस्ताव देना भी अपराध की श्रेणी में आएगा। सभी फार्मास्युटिकल्स एसोसिएशन को लिखे पत्र में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के संयुक्त सचिव रवींद्र प्रताप किसी सिंह ने कहा कि एसोसिएशन को आचार तरह समिति गठित करनी होगी। आधिकारिक वेबसाइट पर यूसीपीएमपी पोर्टल का एगा। जिक्र भी करना होगा। समान संहिता का पालन भी करना होगा।

करोड़ों रूपए के गिफ्ट देती हैं दवा कंपनी

आपको पता होगा कि वर्ष-2022 में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने डोलो-650 टैबलेट लिखने के लिए डॉक्टरों को एक हजार करोड़ रुपये के उपहार देने का आरोप लगाया था। इसके चलते यूनिफॉर्म कोड बनाने की मांग उठने लगी थी। सरकार ने साल 2014 में यूसीपीएमपी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन यह कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं थे। नई संहिता के तहत यदि डॉक्टरों को अनैतिक रूप से नाधिकारिक दवा ब्रांडों को बढ़ावा देने का दोषी पाया पोर्टल का गया, तो फार्मा कंपनियों के खिलाफ संहिता का उसी प्रकार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जैसी रिश्वत या इससे जुड़े क्ष कर बोर्ड मामलों में की जाती है। संहिता के मुताबिक, फार्मा कंपनियां कॉन्फ्रेंस या सेमिनार के नाम पर डॉक्टरों को विदेशी दौरों का प्रस्ताव नहीं दे पाएंगी। इतना ही नहीं, पांच सितारा होटल में ठहरने और महंगे व्यंजन व रिजॉर्ट बदेश जैसे शान शौकत भरे ऑफर भी नहीं दिए जा सकेंगे। संहिता में नकद या मौद्रिक अनुदान के भुगतान पर भी रोक लगाई है। संहिता में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति को दव की के मुफ्त नमूने नहीं दिए जाएंगे, जो ऐसे उत्पाद को लिखने के जुड़े योग्य नहीं है। कंपनी को हर उत्पाद का नाम, डॉक्टर का नाम, दिए न की मात्रा, मुफ्त नमूनों की आपूर्ति की तारीख जैसे विवरण देने हों New NMC Regulations

Google Chrome यूजर्स के लिए जारी हुई चेतवानी, तुरंत कर लें ये काम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

यूपी-बिहार जाने वालों की टेंशन खत्म, होली की मौके पर चलेंगी ये ट्रेने!

Train
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:31 PM
bookmark
Indian Railway:  25 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में ज्यादातर लोग फेस्टिवल को अपने घर ही सेलिब्रेट करना ज्यादा पंसद करते है, और इसके लिए कई-कई दिन पहले ट्रेन की  करा लेते है। इसी वजह से कई लोगों को ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। वहीं इस समस्या को हल करते हुए उत्तर रेलवे ने अपने घर जाने वालों यात्रियों को होली का तोहफा दिया।

इस दिन से होली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, जिनसे होली के मौके पर यात्रियों को ट्रेन टिकट की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि होली के अवसर पर घर पहुंचने के लिए ट्रेन की टिकट मिलने में दिक्कत हो रही थी। इस परेशानी का करो हल करने के लिए उत्तर रेलवे की ओर से 16 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। स्पेशल ट्रेनों की यह व्यवस्था 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच उपलब्ध कराई जा रही है। ये एक स्पेशल ट्रेनें बिहार और दिल्ली के बीच उत्तर प्रदेश के भी कई स्टेशनों से होकर जाएगी। जिससे यूपी के लोग भी इस फायदा उठा सकेंगे।

कौन-कौन सी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

आपको बता दें कि इनमें ट्रेन नंबर 04066/04065 को आनंद विहार से पटना(बिहार) जंक्शन से चलाई जाएगी। पटना से यह ट्रेन 22 मार्च से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। वहीं 24 और 31 मार्च को ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली जंक्शन से चलेगी।

Indian Railway

इसके अलावा यही ट्रेन बरौनी(बिहार) जंक्शन से 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी नंबर 04060/04059, 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को ही चलाई जाएगी। इतना ही नहीं जयनगर(बिहार) से 23 और 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को ये ट्रेन चलेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा(बिहार) जंक्शन के लिए ट्रेन नंबर 01664/01663 चलेगी, जो कि दो बार चक्कर लगाएगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 25 मार्च को जबकि सहरसा से 27 मार्च को ही शुरू हो जाएगी। ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी(बिहार) के बीच चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 26 मार्च को और जोगबनी से 28 मार्च ये ट्रेन चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 04068/04067 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा(बिहार) जंक्शन के बीच दौड़ेगी। यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। जबकि दरभंगा जंक्शन से यहीं गाड़ी 23 से 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। इसके अलावा दिल्ली से सीतामढ़ी(बिहार) जंक्शन के बीच ट्रेन नंबर 04004/ 04005 चलेगी। Indian Railway

अब Xiaomi फोन वाले YouTube पर नहीं कर पाएंगे ये काम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

BPSC TRE 3.0 के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जारी हुए परीक्षा केंद्रों के सूची

BPSC TRE 3.0
BPSC TRE 3.0
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:11 PM
bookmark
BPSC TRE 3.0 : बिहार राज्य में बीपीएससी शिक्षक बहाली स्टेज 3 परीक्षा का आयोजन जल्द होने वाला है। जिसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिसे उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in चेक कर सकते हैं। इस नोटिस में केंदों के साथ ही ये भी बताया गया है कि उम्मीदवार कैसे BPSC टीचर एग्जाम सेंटर कोड लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। इस लिस्ट में आपको असानी से अपने केंद्र के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

कैसे चेक करें BPSC TRE 3.0 सेंटर कोड ?

इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बताया है कि 15 मार्च 2024 को होने वाली टीचर भर्ती परीक्षा (क्लास 1 से 5 और क्लास 6 से 8) के उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा केंद्र के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। उम्मीदवार इसे असानी से अपने डैशबोर्ड में जाकर बीपीएससी टीचर लॉगिन के जरिए देख सकते हैं। इसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ असान से स्टेप्स को फॉलों करना होगा। Step 1 -: बीपीएससी वेबसाइट online.bpsc.bihar.gov.in पर जाएं। Step 2 -: होम पेज पर अपनी आईडी, पासवर्ड भरकर BPSC teacher login करें। Step 3 -: आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। जहां से आपको बीपीएससी TRE 3.0 सेंटर कोड का पता चल जाएगा।

BPSC ने जारी की जरूरी सूचना

बिहार लोक सेवा ने परीक्षा के केंद्रों के साथ ही उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी सूचना भी जारी की है। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बिहार लोक सेवा की टीचर बाहली परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवरों को परीक्षा केंद्रों पर अपने साथ दो प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य है। यहां परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने उम्मीदवार को एक प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा और उसे उन्हें ही दे देना होगा।

Bihar: शादी में आया वीडियोग्राफी दूल्हे की बहन को लेकर हुआ फुर्रर…

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।