Holi 2022 : होलिका दहन के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

2022
Holi 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:04 AM
bookmark

Holi 2022 : होली का त्योहार (Holi 2022) बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। लोग रंंग लगाकर एक दूसरे के साथ होली को सेलिब्रेट करते हैं। आज होली पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से ही होलिका सजा कर पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई है। लेकिन होलिका दहन के दौरान आपको कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। इन गलतियों को करने से व्यक्ति को जीवन में कई तरह ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Holi 2022

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 17 मार्च को होलिका दहन का मुहूर्त रात 09 बजकर 06 मिनट से रात 10 बजकर 16 मिनट तक है। लेकिन इस समय में भद्रा की पूंछ रहेगी। शास्त्रों के अनुसार भद्रा पूंछ में होलिका दहन कर सकते हैं। इसलिए 17 मार्च को रात 09 बजकर 06 मिनट से होलिका दहन हो सकता है। क्योंकि इस दिन भद्रा का समापन देर रात 01 बजकर 12 मिनट पर होगा। यदि जो लोग भद्रा के बाद होलिका दहन करना चाहते हैं, तो उनके लिए मुहूर्त देर रात 01:12 बजे से 18 मार्च को सुबह 06:28 बजे तक है।

होलिका दहन के दौरान न करें ये गलतियां

मान्यता है कि होलिका दहन की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना जाता है। इसलिए किसी भी नवविवाहिता को ये अग्नि नहीं देखनी चाहिए। इसे अशुभ माना गया है. इससे उनके दांपत्य जीवन में समस्याएं शुरू हो सकती हैं। साथ ही घर- परिवार बिना बजह कलह भी शुरू हो सकती है।

होलिका दहन वाले दिन किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार नहीं देने चाहिए। ऐसा करने से घर में बरकत नहीं होती। साथ ही दरिद्री छा जाती है और जहां दरिद्री छा जाती है, वहां से मां लक्ष्मी रूठ कर चलीं जातीं हैं। साथ ही इस दिन उधार लेना भी नहीं चाहिए।

मान्यता है कि माता-पिता की इकलौती संतान होने पर होलिका दहन की अग्नि को प्रज्जवलित करने से बचना चाहिए। क्योंकि इसे शुभ नहीं माना जाता। वहीं भाई और एक बहन होने पर होलिका की अग्नि को प्रज्जवलित किया जा सकता है।

मान्यता के अनुसार होलिका दहन के लिए भूलकर भी आम, पीपल और बरगद की लकड़ी का इस्तेमाल ना करें। इन्हें जलाने से नकारात्मकता आती है। होलिका दहन के लिए गूलर और अरंडी की लकड़ी शुभ मानी जाती है। ऐसा करने से सुख- समृद्धि का वास होता है।

होली के दिन माता- पिता का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए। साथ ही उन्हें कोई उपहार लाकर दें, ऐसा करने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बनी रहती है। साथ ही इस दिन किसी भी महिला का भूलकर भी अपमान न करें। वरना आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह कार्य जरुर करें...

मां लक्ष्मी की पूजा अगर जीवन में धन-संपत्ति की समस्या है या फिर घर में किसी प्रकार की नाकारात्मक ऊर्जा है तो ऐसे में भगवान हनुमान और मां लक्ष्मी के आसान उपाय किए जा सकते हैं। वैसे तो धन संबंधी समस्या को दूर करने और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई उपाय हैं, लेकिन होलिका दहन के दिन खास उपाय करने से धन संबंधी समस्या दूर हो सकती है। होलिका दहन यानि फाल्गुन पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करनी चाहिए। इसके लिए मां लक्ष्मी की एक मूर्ति स्थापित करें। स्नान के बाद फूल, हल्दी, धूप, दीप, मिठाई आदि से मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के दौरान ‘ॐ महा लक्ष्मयै नमः’ इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय से धन से जुड़ी परेशानियां तो दूर होती ही है। साथ ही नौकरी और प्रमोशन में भी मदद मिलती है।

हनुमानजी की पूजा हर काम में सफलता और घर में सुख-समृद्धि के लिए होलिका दहन की रात हनुमानजी की उपासना करें। इस दिन हनुमानजी की उपासना के लिए सबसे पहले स्नान करें। इसके बाद भगवान की मूर्ति को साफ-सुथरे स्थान पर स्थापित कर उन्हें सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। इसके बाद उनकी आरती करें। आरती के बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। पूजा के बाद इस प्रसाद सभी को बांटें। इसके अलावा अगर संभव हो तो शिव मंदिर में शिवलिंग के पास दीया अर्पित करें। ऐसा करने से पारिवारिक समस्या से निजात मिलती है।

अगली खबर पढ़ें

Delhi-Meerut Train: दिल्ली से मेरठ तक तूफानी रफ्तार में चलेगी ट्रेन, यात्रियों के समय की होगी बच

Delhi meerut rrts 16013897851
(Delhi-Meerut Train) Source; IndianExpress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Mar 2022 04:46 PM
bookmark
नई दिल्ली: दिल्‍ली और मेरठ (Delhi-Meerut Train) की बात करें तो रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) बनाने का कार्य जारी है। ट्रैक की डिजाइन को लेकर बात करें तो स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा और औसत गति 100 किमी प्रति घंटा पर बनी रहेगी। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के लिए ट्रेन गुजरात के सावली में बनाई जा रही है। आरामदायक सफर वाले अनुभव (Delhi-Meerut Train) को लेकर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है ट्रेनसेट (Train Set) अत्याधुनिक, अगली पीढ़ी की तकनीक का उपयोग करने के साथ मदद मिल रही है। 40 ट्रेनों का उत्पादन जारी है। इसमें 6 कोच वाली 30 आरआरटीएस ट्रेन और 3 कोच की 10 एमआरटीएस ट्रेन की (मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) मेरठ में लोकल ट्रांजिट को लेकर बन चुकी है।

क्या होता है आरआरटीएस

-आरआरटीएस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बात करें तो इसके अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इसमें यात्री सुविधाजनक सफर कर सकते हैं। -यह पारंपरिक रेल सेवा से काफी अलग होने वाला है। यह विश्वसनीय और तेज गति में यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने वाली क्षेत्रीय सेवा होने जा रही है। -मेट्रो सेवा और आरआरटीएस में काफी अंतर होता है। यह हाई स्पीड से के साथ कुछ स्टेशन पर रुकती हैं जिसके चलते मुसाफिरों को अपेक्षाकृत लंबी दूरी तय करने में मदद पहुंच जाती है। https://twitter.com/NavbharatTimes/status/1503993452522270720?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503993452522270720%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmetro%2Fdelhi%2Fother-news%2Fdelhi-meerut-rrts-train-first-look-see-coach-photos%2Farticleshow%2F90260345.cms NCRTC देश में पहला आरआरटीएस बनाने जा रहा है। इसकी बात करें तो ये रेल आधारित, हाई स्पीड, उच्च आवृत्ति वाला रीजनल कंप्यूटर ट्रांजिट सिस्टम बन चुका है। इसकी डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा और औसत गति 100 किमी प्रति घंटा रखी जाएकी जिसकी वजह से यात्रियों का समय बचेगा। बिजली से चल रहे आरआरटीएस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हिसाब से परिवहन के ग्रीन मोड के रूप में काम करना शुरु करता है। इससे एनसीआर में वाहनों की बढ़ रही भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण में भी कमी आना शुरु हो जाएगी। आरआरटीएस नेटवर्क (IRTS Network) के पहले चरण को लेकर लगभग 3 काॅरिडोर का निर्माण होने जा रहा है। वहीं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर (82 किमी) काफी तेज गति से प्रगति पर पहुंच रहे हैं। दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर (164 किमी) कॉरिडोर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर (103 किमी) को लेकर भी रुपरेखा को तैयार किया जा रहा है।  
अगली खबर पढ़ें

ESIC recruitment 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती

ESI
ESIC recruitment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:29 AM
bookmark

ESIC recruitment : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC recruitment) ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी/प्रबंधक ग्रेड- II/ अधीक्षक के पदों के (ESIC recruitment) लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ESIC recruitment 2022

पदों का विवरण भर्ती प्रक्रिया 93 पदों को भरने के लिए चलाई जा रही है, जिसमें से 43 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए, 9 रिक्तियां एससी श्रेणी के लिए, 8 रिक्तियां एसटी श्रेणी के लिए, 24 ओबीएस श्रेणी के लिए और 9 रिक्तियां ईडब्लयूएस श्रेणी के लिए हैं।

पात्रता इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कॉमर्स से स्नातक, लॉ या प्रबंधन के क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ-साथ कंप्यूटर में एमएस ऑफिस और डेटाबेस का भी ज्ञान होना जरूरी है।

आयु सीमा आवेदकों की उम्र 12 अप्रैल 2022 तक 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/विभागीय उम्मीदवारों, महिला और पूर्व कर्मचारियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन आवेदन करने के लिए ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं। होम पेज पर जाकर recruitment टैब पर क्लिक करें। अगले पेज पर जाकर Click here to Submit Online Application for Recruitment to the Post of SOCIAL SECURITY OFFICER 2022' पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क जमा करें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। आवेदन पत्र को सबमिट करें।