Haryana:- पानी लोगों के जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। पानी के बगैर जीवन संभव नहीं है। देश के बहुत से ऐसे हिस्से हैं, जहां लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। इसी लिस्ट में शामिल है हरियाणा राज्य के करनाल जिले (Karnal, Haryana) में स्थित एक गांव, जहां रहने वाले युवकों के लिए पानी एक बड़ी मुसीबत बन चुका है।
करनाल जिले (Karnal District) के इंद्री कस्बे में स्थित हिनोरी डेरा गांव में पानी की बहुत किल्लत है। यहां रहने वाली महिलाओं को पानी लेने के लिए कोसों दूर की यात्रा पैदल तय करनी पड़ती है। पानी की इसी गंभीर समस्या को देखते हुए कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी का विवाह है इस गांव में करने को राजी नहीं होता है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले युवकों की शादी के लिए बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ती है।
50 परिवार के इस गांव के लिए पानी है बड़ी समस्या –
हिनोरी डेरा गांव ने 50 परिवार रहता है, जिन्हे प्रतिदिन पानी की बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है। इस गांव से लगभग 200 मीटर दूरी पर पश्चिमी यमुना नहर है। जब तक नहर में पानी रहता है, तब तक गांव में लगे हुए हैंडपंप में आसानी से पानी निकल आता है। लेकिन नहर में पानी सूखते ही गांव वालों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में पानी की जरूरत पूरी करने के लिए गांव की महिलाओं को कभी खेतों में लगे ट्यूबवेल तो कभी दूसरी नहर से सिर पर पानी की बाल्टी ढोकर लाना पड़ता है।
पानी की समस्या को लेकर क्या है गांव वालों का कहना –
गांव में पानी की किल्लत को लेकर गांव वालों का कहना है कि राज्य सरकार (State Government) द्वारा इस गांव में पानी की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। गांव वालों ने खुद से गांव में हैंडपंप लगवाया है जिसमें इतना गंदा पानी आता है कि उसको किसी चीज में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। गांव वालों ने जब पानी की समस्या के बारे में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। फोन पर भी अधिकारियों से समस्या के बारे में बताया गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
फिलहाल इस गांव के लिए पानी की समस्या अब बहुत बड़ी बन चुकी है। गांववालों के मुताबिक पानी की समस्या की वजह से कोई भी पिता अपनी बेटी का विवाह इस गांव के युवकों से नहीं करना चाहता।