UP DGP : बड़ा सवाल : कौन बनेगा UP का नया DGP, तीन अफसर हैं प्रबल दावेदार

Anand kumar ji
Big question: Who will become the new DGP of UP, three officers are strong contenders
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:00 PM
bookmark
UP DGP : लखनऊ। इन दिनों यूपी में एक बड़ा सवाल गूंज रहा है। सवाल यह है कि कौन बनेगा UP का पूर्णकालिक नया DGP? प्रशासनिक हलकों से लेकर राजनीतिक क्षेत्र में भी इन दिनों यह प्रश्न ख़ूब शिद्दत से पूछा जा रहा है। हर कोई यही क़यास लगा रहा है कि यूपी का अगला पुलिस महानिदेशक यानि डीजीपी कैसा होगा और कौन बनेगा?

Noida : बदमाशों को लंगडा कर रही पुलिस, लेकिन नहीं रुक रही लूटपाट की वारदात

कार्यवाहक DGP है यूपी में

तीन लाख से अधिक पुलिस फोर्स वाले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बीते नौ माह से कार्यवाहक डीजीपी के भरोसे है। पुलिस विभाग समेत प्रदेश की 24 करोड़ जनता को स्थाई पुलिस मुखिया का इंतजार है। सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पुलिस महकमे में मुखिया का सूखा खत्म हो सकता है। यूपी में स्थाई डीजीपी की नियु​क्ति की कवायद तेज हो गई है। इस रेस में तीन नाम सामने आ रहे हैं। इनमें शफी अहमद रिजवी का भी नाम है, लेकिन माना जा रहा है कि 1988 बैच के आईपीएस आफिसर आनंद कुमार रेस में सबसे आगे हैं।

UP DGP

क्या चल रहा है?

बताया जाता है कि यूपी पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए सरकार संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है। यह एक आवश्यक प्रक्रिया है। मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है। उन्हें सेवा विस्तार मिल जाएगा, इस बात की सम्भावना बहुत कम है। यह अलग बात है कि डीएस चौहान सेवा विस्तार के लिए जोड़ तोड़ में जुटे हुए हैं। अपने राजनीतिक आंकाओं को ख़ुश रखने का कोई भी मौक़ा वें छोड़ नहीं रहे हैं। माना जा रहा है कि यूपी में प्रस्तावित निकाय चुनाव से पहले पुलिस विभाग को मुखिया मिल जाएगा। राज्य सरकार ने डीजीपी के चयन के लिए बीते साल भी कोशिश की थी। सरकार ने सितंबर में नए डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन यूपीएससी ने प्रस्ताव को कुछ आपत्तियों के साथ लौटा दिया था। यही कारण था कि डीएस चौहान को स्थाई डीजीपी के तौर पर नियुक्ति नहीं मिल सकी थी। वे 9 महीने से कार्यवाहक DGP बने हुए हैं। पूर्णकालिक DGP की तैनाती ना होने पर सरकार के ऊपर अनेक सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

Noida News: चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

कौन कौन हैं दावेदार और किसके दावे में है दम

आपको बता दें कि यूपी के DGP पद के लिए दो वरिष्ठ IPS अधिकारी दावेदार थे, लेकिन इस साल जनवरी और फरवरी में दोनों के सेवानिवृत्त होने के कारण दो अन्य अफसरों के नाम की चर्चा तेज है। इस रेस में साल 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार, विजय कुमार और शफी अहमद रिजवी के नाम दावेदारों के तौर पर सबसे ऊपर हैं। इनमें सबसे प्रबल दावेदरी आनंद कुमार की मानी जा रही है। आनंद कुमार का कैरियर बेदाग रहा है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली पसंद माना जा रहा है। आनंद कुमार लम्बे अर्से से पुलिस महानिदेशक (कारागार) के पद पर तैनात हैं। इस पद पर रहते हुए उन्होंने अनेक उपलब्धियां दर्ज की हैं। उन्हें बेहद तेज तर्रार पुलिस अफ़सर माना जाता है। विभिन्न जिलों में कप्तान रहते हुए उन्होंने अनेक अपराधियों का ख़ात्मा करने का काम भी बख़ूबी कर रखा है।

UP DGP

1988 बैच के ही आईपीएस अधिकारी विजय कुमार इस पद के दूसरे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। विजय कुमार इन दिनों डीजी CBCID के पद पर तैनात हैं। प्रशासनिक हल्कों में उनके DGP बनने की संभावनाओं पर भी चर्चा हो रही है। इस इस कड़ी में तीसरा नाम शफ़ी अहमद का लिया जा रहा है। श्री अहमद 1989 बैच के अधिकारी हैं। वे इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में तैनात हैं। उनकी तैनाती IB में है। राजनीतिक कारणों से उनका DGP बनना मुश्किल माना जा रहा है। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें की सबसे बड़ी कुर्सी पर किसकी ताज़पोशी होती है। चेतना मंच को मिली जानकारी के मुताबिक IPS अधिकारी आनंद कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

CISF : आतंकवाद को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : अमित शाह

Amit 1
Terrorism will not be tolerated at any cost: Amit Shah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2023 05:15 PM
bookmark
हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त न करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीति आने वाले वक्त में भी जारी रहेगी।

CISF

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 54वीं स्थापना दिवस परेड में कहा कि देश के किसी भी हिस्से में अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Tribute from RSS : मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और शांति भूषण को आरएसएस ने दी श्रद्धांजलि

शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पिछले नौ वर्ष में आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हिंसा काफी कम हुई है, जबकि पूर्वोत्तर और वामपंथी चरमपंथ प्रभावित इलाकों में उग्रवाद भी कम हुआ है तथा लोगों का भरोसा बढ़ रहा है।

CISF

Greter Noida : शादी समारोह में गए युवक को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक, लाठी-डंडों से की मारपीट, हालत नाजुक

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों की संख्या घटती जा रही है। कई लोग हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। सीआईएसएफ पहली बार दिल्ली-एनसीआर के बाहर अपना वार्षिक स्थापना दिवस मना रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन यहां हकीमपेट में सीआईएसएफ राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी में किया गया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Tribute from RSS : मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और शांति भूषण को आरएसएस ने दी श्रद्धांजलि

Rss
RSS pays tribute to Mulayam Singh Yadav, Sharad Yadav and Shanti Bhushan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:17 AM
bookmark
आरएसएस की तीन-दिवसीय वार्षिक आमसभा रविवार को यहां शुरू हुई, जिसमें संगठन ने ऐसे राजनीतिक नेताओं और प्रख्यात हस्तियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले एक साल में निधन हुआ है। इस सूची में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और भूषण समेत 100 से अधिक नाम शामिल हैं। समालखा (हरियाणा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को यहां अपनी वार्षिक बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी नेता शरद यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी।

Greter Noida : शादी समारोह में गए युवक को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक, लाठी-डंडों से की मारपीट, हालत नाजुक

Tribute from RSS

आरएसएस की तीन-दिवसीय वार्षिक आमसभा रविवार को यहां शुरू हुई, जिसमें संगठन ने ऐसे राजनीतिक नेताओं और प्रख्यात हस्तियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका पिछले एक साल में निधन हुआ है। इस सूची में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव और भूषण समेत 100 से अधिक नाम शामिल हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी और अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक भी शामिल हैं।

Tribute from RSS

Greter Noida : पुलिस मुठभेड़ में इनामी लुटेरा घायल, अस्पताल में भर्ती

बैठक के पहले सत्र में आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने पिछले एक साल में काल के गाल में समा चुकी प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पढ़े। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।