Sunday, 19 May 2024

Noida News: चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीती रात एक चलती कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते…

Noida News: चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीती रात एक चलती कार आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। कार चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाडियों ने आग पर काबू पाया। आग पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

Noida News

जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के एनएच 9 पर 62 गोल चक्कर के पास शनिवार की देर रात एक अर्टिगा कार में आग लग गई। कार में केवल चालक था। वह कार लेकर नोएडा से गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही वह सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास पहुंचा, तभी कार से धुंआ उठना शुरू हो गया। चालक जैसे ही गाड़ी को साइड में लगाकर उतरा, कार से आग की लपटें उठने लगीं।

कार में हुआ धमाका

बताया जाता है कि कार में तेज धमाका भी हुआ। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार में धमाका और आग लगने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर विभाग की 2 गाड़ियां आग को बुझाने में जुट गईं, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

ये रहा आग लगने का कारण

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई थी। जिस समय आग लगी उस समय आसपास काफी गाड़ियां गुजर रही थीं। काफी देर तक कार में आग लगी रही। इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। कार में धमाका भी हुआ। पुलिस का कहना है कि आग को बुझा दिया गया है। क्रेन से कार को साइड में कर दिया गया है।

Old Coins : किस शहर में नींव की खुदाई में मिले 160 साल पुराने सिक्के

UP News : कन्नौज में ढाई कुंटल चंदन की लकड़ी बरामद, तीन गिरफ्तार

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post