MAHARASTHRA POLITICS: EC का निर्णय शिवसेना को खत्म करने की ‘‘राजनीतिक हिंसा’’: राउत

18 02 2023 sanjay 23333180
MAHARASTHRA POLITICS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:22 AM
bookmark
MAHARASTHRA POLITICS: मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग (ईसी) के कदम की शनिवार को आलोचना की।

MAHARASTHRA POLITICS

राउत ने निर्वाचन आयोग के इस फैसले को एक तरह की ‘राजनीतिक हिंसा’ करार दिया और कहा कि इसका उद्देश्य पार्टी को खत्म करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग से राजनीतिक दल की परिभाषा पूछने की जरूरत है। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को ‘शिवसेना’ नाम और उसका चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ आवंटित किया। इसे उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। शिवसेना की स्थापना 1966 में बाल ठाकरे की थी। राउत ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया, निर्वाचन आयोग का आदेश शिवसेना को खत्म करने के लिए एक तरह की राजनीतिक हिंसा है और यह भय तथा बदले की भावना से किया गया कृत्य है। उन्होंने शिवसेना का जिक्र करते हुए कहा कि एक पार्टी है जो 50 साल से अधिक पुरानी है, जिसके कुछ विधायक और सांसद दबाव में दल बदलकर चले गए। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता ने निर्वाचन आयोग के फैसले को कानून, संविधान और लोगों की इच्छा का उल्लंघन भी बताया। उन्होंने सरकार को नये सिरे से चुनाव कराने और यह देखने के लिए जनादेश मांगने की चुनौती दी कि शिवसेना किसकी है। राउत ने कहा, पार्टी और लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं और कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। शिंदे ने पिछले साल जून में ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली थी।

Noida News : महिला पुलिसकर्मी से उलझा शराबी, पहुंचा हवालात

अगली खबर पढ़ें

ODISHA NEWS: दुष्कर्म के 67 वर्षीय दोषी को 20 साल की सजा

06 11 2022 jail 2 23185630
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:52 PM
bookmark
ODISHA NEWS: फूलबनी। ओडिशा के कंधमाल जिले की एक अदालत ने 67 वर्ष के एक व्यक्ति को तीन साल पहले एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा सुनाई है। उस पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। सरकारी अभियोजक असीम प्रहराज ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां ने उसी रात उदयगिरि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ODISHA NEWS

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सह विशेष पॉक्सो न्यायाधीश संजीत कुमार बहेरा ने अनंग नायक को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई और उस पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार इस बुजुर्ग व्यक्ति ने 20 सितंबर, 2020 को घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची को अपने घर पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। सरकारी अभियोजक असीम प्रहराज ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां ने उसी रात उदयगिरि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

INTERNATIONAL NEWS: बिना वैध दस्तावेजों के भारत-नेपाल सीमा पार करने की कोशिश, चीनी गिरफ्तार

Delhi News : CBI ने मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में की पूछताछ

Greater Noida : ससुराल वालों के इशारे पर देवर समेत तीन ने रौंदी विवाहिता की इज्जत

NIKKI MURDER CASE: निक्की की हत्या में साहिल के पिता, दो भाई व दो दोस्त गिरफ्तार

 
अगली खबर पढ़ें

INTERNATIONAL NEWS: बिना वैध दस्तावेजों के भारत-नेपाल सीमा पार करने की कोशिश, चीनी गिरफ्तार

712956 R BH PANNC1353 KISHANGANJ NO 548 20 SEP CHAINIJ NAGRIK AVO ASHISH KISHANGANJ PHOTO 163210688616x9 1
INTERNATIONAL NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 09:14 AM
bookmark
INTERNATIONAL NEWS: लखीमपुर खीरी (उप्र)। यहां भारत-नेपाल सीमा पर बिना वैध दस्तावेज के सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

INTERNATIONAL NEWS

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आदित्य कुमार ने बताया कि चीनी नागरिक को शुक्रवार शाम गौरीफंटा में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान चीनी नागरिक भारत में ठहरने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। डीएसपी ने कहा कि मामले में गहन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MUMBAI POLITICAL: निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद उद्धव ने बुलायी पार्टी नेताओं की बैठक