जानिए U-19 वर्ल्ड कप विजेता की मां की कहानी जिसे डायन कहा!

IMG 20230131 114715
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:13 PM
bookmark
कहते हैं कि जब एक माँ किसी काम को ठान लेती है तो उसे पूरा किये बिना नहीं छोड़ती और यह बात एक बार फिर सच साबित कर दी है Archna Devi (Under-19 women world cup ) की माँ सावित्री देवी ने। बता दें कि अर्चना ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में हुए Under-19 women world cup में अपनी भारतीय टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन बहुत कम लोग उनके सपोर्ट सिस्टम के बारे में जानते होंगे जो कि उनकी माँ सावित्री देवी हैं।

जब गांव वालों ने सावित्री देवी को डायन कहा

Archna Devi के पिता शिवराम की कैंसर से और उनके बड़े भाई बुद्धिमान सिंह की सांप के काटने से मौत हो चुकी है। लेकिन इसके लिए गांववालों ने अर्चना की मां सावित्री देवी को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें यह तक कहा कि, वो एक डायन हैं जो अपने पति और बेटे को निगल गयीं हैं। लेकिन सावित्री देवी ने इन तानों को सुनते हुए अपना संघर्ष जारी रखा और अर्चना को पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट पर ध्यान देने को कहा। आपको बता दें कि अर्चना अपने बड़े भाई बुद्धिमान सिंह के साथ क्रिकेट खेलती थीं और इसी दौरान बॉल को एक मलबे से निकालने में उन्हें सांप ने काट लिया। उनके भाई के अंतिम शब्द यही थे कि अर्चना को क्रिकेट जरूर खिलाना।

सिर्फ गांव वालों के ताने ही नहीं थे मुसीबत

Archna Devi की मां सावित्री देवी के सामने एक नहीं कई मुसीबतें थीं। कच्चा मकान, थोड़ी खेती और दूध का व्यवसाय, दो बच्चे और ऊपर से उनपर लगने वाले बेबुनियाद आरोप। हद तो तब हो गयीं जब सावित्री देवी ने अपनी बेटी Archna Devi को दूसरी जगह पढ़ने और क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस के लिए भेजा तब गांव वालों ने उन्हें कहा कि उन्होंने अपनी ही बेटी को गलत कामों में उतार दिया है। लेकिन सावित्री देवी ने मजबूती से हर तरह के विरोधों का सामना किया और आज उनकी बेटी Archna Devi ने उन सभी का प्रतिफल Under-19 women world cup विजेता बन कर लौटाया है। वे बताती हैं कि जब से बेटी जीती (Under-19 women world cup) है घर पर सभी गांव वाले आ रहें हैं और उनके पास उन्हें बैठाने और देने के लिए पर्याप्त कंबल तक नहीं हैं। वे कहती हैं कि Archna Devi को मिली मैच फीस से सबसे पहले वे एक पक्का घर बनवाएंगी।

Sports News : भारतीय अंडर-19 टी-20 विश्व कप विजेता टीम और कप्तान पर हरियाणा को गर्व : खट्टर

अगली खबर पढ़ें

NATIONAL NEWS: प्यूमा इंडिया की ब्रांड एंबेसडर बनीं हरमनप्रीत

PUMA ropes in cricketer Harmanpreet Kaur as brand ambassador
NATIONAL NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:13 AM
bookmark
NATIONAL NEWS:  नई दिल्ली। प्यूमा इंडिया ने महिला क्रिकेटर रहमनप्रीत को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं। प्यूमा इंडिया खेल सामग्री बनाता है। प्यूमा ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, चैंपियन फर्राटा धावक एमसी मेरीकोम, फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर और सुनील छेत्री, क्रिकेटर हरलीन देओल और पैरा निशानेबाज अवनी लेखरा से भी अनुबंध किया है।

NATIONAL NEWS

इस साझेदारी के तहत हरमनप्रीत ब्रांड के जूतों, पोशाक और अन्य सामान का प्रचार करेंगी और पूरे साल कई अभियान और गतिविधियों में हिस्सा लेंगी। हरमनप्रीत ने कहा, काफी लोगों को नहीं पता कि 2013 में मैंने अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक प्यूमा के जूते पहनकर ही बनाया था जो मुझे ब्रांड ने मेरे शुरुआती वर्षों में दिए थे। उन्होंने कहा, इसमें ठीक एक दशक बाद प्यूमा के चेहरे के रूप में मुझे शामिल किया गया है। मैं देश में सबसे बड़े खेल ब्रांड से जुड़कर रोमांचित हूं। प्यूमा ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, चैंपियन फर्राटा धावक एमसी मेरीकोम, फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर और सुनील छेत्री, क्रिकेटर हरलीन देओल और पैरा निशानेबाज अवनी लेखरा से भी अनुबंध किया है।

HOCKEY: भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच रीड ने दिया इस्तीफा

Budget Session 2023: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने संसद सत्र की रणनीति पर चर्चा की

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Cricket: UP के CM योगी आदित्यनाथ से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार

17 22
Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jan 2023 10:53 PM
bookmark
Cricket: लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हुए दूसरे टी20 (T20) क्रिकेट मैच में ‘मैन आफ द मैच’ रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (cricketer suryakumar) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

Cricket News

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने शिष्टाचार भेंट की।’’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था जिससे मेजबान टीम ने छह विकेट से जीता। इस मैच में सूर्यकुमार ने सर्वाधिक नाबाद 26 रन बनाए थे।

Big News: पाकिस्तान की मस्जिद में बम बलास्ट, 25 की मौत, 120 से ज्यादा घायल

Sports News : भारतीय अंडर-19 टी-20 विश्व कप विजेता टीम और कप्तान पर हरियाणा को गर्व : खट्टर

ठगी का नया कारनामा, गवर्नर को भी नहीं बख्शा ठगों ने

  उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।