Ind Vs NZ: टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराने में कामयाब हुए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी किया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है।
यह भारत के टी-20 इतिहास का पहला मैच हुआ था, जिसमें कोई छक्का देखने को नहीं मिल है। मैच में 14 चौके लगे। इनमें से 6 कीवी और 8 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया था।
रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन बनाकर सीमित हो गई थी। कप्तान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हो गए थे।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किया था। कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आ गया था।
100 रनों का लक्ष्य भारत ने एक गेंद रहते 4 विकेट खोकर हासिल किया था। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन की पारी खेली थी। ईशान किशन ने 19 रन जोड़े। माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिल गया था।
उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को मौका
कप्तान हार्दिक पंड्या ने दूसरे मुकाबले की बात करें तो तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिला है।
देखें प्लेइंग-11
भारत : ईशान किशान, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश साढ़ी, लोकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर।