संजू का लंबा इंतजार खत्म ! पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू लगभग तय

संजू का लंबा इंतजार खत्म ! पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू लगभग तय
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:09 PM
bookmark

एशिया कप 2025 का रोमांच अगले महीने शुरू होने वाला है और पूरे क्रिकेट जगत की नजरें भारत-पाक मुकाबले पर टिकी हैं। आठ टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा और उत्साह उस मुकाबले को लेकर है, जो 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 इंटरनेशनल में 2015 में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन अब अपनी टीम इंडिया की जर्सी में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं। एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को होने की संभावना है, और सूत्रों की मानें तो संजू इस बार टीम का अहम हिस्सा होंगे। Asia Cup 2025

टी 20 इंटरनेशनल में 10 साल का अनुभव

संजू सैमसन ने जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। यानी अब उनका टी20 करियर दस साल का हो चुका है। हालांकि इन वर्षों में संजू ने कई बड़े मुकाबले खेले, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला। यह बात और भी रोचक है कि इतने लंबी और सफल अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ उनका डेब्यू अब तक नहीं हुआ। बता दें कि  भारतीय टीम का एशिया कप स्क्वाड अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि संजू सैमसन इसमें शामिल होंगे। विकेटकीपर-खिलाड़ी ऋषभ पंत अभी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं और टीम में कोई दूसरा विकल्प संजू की क्षमता की बराबरी नहीं कर सकता। यही कारण है कि इस बार उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे पर चमके ये स्टार्स, लेकिन एशिया कप 2025 में चयन पर सस्पेंस

संजू सैमसन का अब तक का करियर

टी20 इंटरनेशनल में संजू ने अब तक 42 मैचों में 861 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 25.32 का है और स्ट्राइक रेट 152.38 का दर्ज किया गया है। अब एशिया कप में संजू का असली परीक्षण होगा, जब उन्हें कई टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और संभवतः पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने का भी अवसर मिलेगा।  Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

इंग्लैंड दौरे पर चमके ये स्टार्स, लेकिन एशिया कप 2025 में चयन पर सस्पेंस

इंग्लैंड दौरे पर चमके ये स्टार्स, लेकिन एशिया कप 2025 में चयन पर सस्पेंस
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:13 PM
bookmark

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, और भारतीय टीम का स्क्वाड अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा। इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी एशिया कप में टीम इंडिया की जगह पक्की नहीं लग रही। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से चमके। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया, लेकिन अब एशिया कप की टीम में उनका चयन एक बड़ा सवाल बन गया है।  Asia Cup 2025

1. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने के साथ उन्होंने चार मैचों में कुल 479 रन बनाए, जिनमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। चौथे टेस्ट में पैर में लगी चोट और स्कैन में मिले फ्रैक्चर के कारण उन्होंने पांचवें टेस्ट से बाहर रहना पड़ा। हालांकि, अब उनके एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में चयन की संभावना पर सस्पेंस है। टी20 टीम में संजू सैमसन पहले ही बेहतरीन फॉर्म में हैं और विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में टीम को मजबूती दे रहे हैं। संजू ने 42 T20I मैचों में 861 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दमदार फॉर्म के बीच पंत के लिए टीम में जगह पाना अब चुनौतीपूर्ण नजर आता है।

यह भी पढ़े: टेक सेक्टर में भारत की उड़ान : पीएम मोदी ने लाल किले से की बड़ी घोषणाएं

2. केएल राहुल

केएल राहुल कभी टी20 टीम के मुख्य स्तंभ थे, लेकिन 2022 के बाद से उनका टी20 में प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा और युवा खिलाड़ियों ने उनकी जगह ले ली। वर्तमान में टी20 ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा संभाल रहे हैं। तीसरे ओपनर के लिए शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। सेलेक्टर्स ने राहुल को टेस्ट और वनडे में मौके दिए हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पांच मैचों में कुल 532 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। बावजूद इसके, उनका टी20 टीम में चयन अभी दूर की संभावना लग रही है।  Asia Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

अर्जुन तेंदुलकर की सगाई: दिग्गज बिजनेस परिवार से जुड़ी है मंगेतर

अर्जुन तेंदुलकर की सगाई: दिग्गज बिजनेस परिवार से जुड़ी है मंगेतर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:52 AM
bookmark
क्रिकेट और कॉर्पोरेट जगत, दोनों में ही हलचल मचाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने 13 अगस्त 2025 को सानिया चंडोक के साथ निजी समारोह में सगाई कर ली। यह आयोजन बेहद सादा और सीमित दायरे में हुआ, जिसमें सिर्फ दोनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे। हालांकि, अब तक न तेंदुलकर परिवार और न ही घई परिवार की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी ने पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं।  सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar की सगाई Sonia Chandok से हुई। जानें Sonia के पिता Rajiv Ghai के करोड़ों के बिज़नेस, कंपनी डिटेल्स और नेटवर्थ की पूरी जानकारी। Arjun Tendulkar Engagement

निजी समारोह में सगाई, आधिकारिक पुष्टि नहीं

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर  के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 13 अगस्त 2025 को सानिया चंडोक के साथ जीवन की नई पारी की शुरुआत की।मुंबई में हुए इस बेहद निजी समारोह में सिर्फ चुनिंदा रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल हुए। भले ही दोनों परिवारों ने आधिकारिक घोषणा नहीं की हो, लेकिन यह खबर सोशल मीडिया पर छा चुकी है।

यह भी पढ़े: टीम इंडिया चयन पर मंथन तेज, कई बड़े नामों पर सेलेक्टर्स की कड़ी परीक्षा

कौन हैं सानिया चंडोक ?

सानिया का ताल्लुक मुंबई के प्रतिष्ठित कारोबारी घराने से है। उनके पिता रवि घई, Graviss Group के चेयरमैन हैं — यही समूह भारत में Baskin-Robbins और The Brooklyn Creamery जैसे लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड्स का संचालन करता है। इसके अलावा, घई परिवार मरीन ड्राइव स्थित लक्ज़री होटल InterContinental का भी मालिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में ग्रविस ग्रुप का कारोबार करीब ₹624 करोड़ तक पहुंचा था और समूह की अनुमानित कुल संपत्ति ₹800 से ₹1000 करोड़ के बीच है। सानिया खुद भी एक सफल उद्यमी हैं। वे मुंबई में Mr. Paws Pet Spa & Store LLP नामक प्रीमियम पेट केयर कंपनी में पार्टनर और डायरेक्टर के रूप में जुड़ी हुई हैं।

Arjun Tendulkar Engagement