यूपी में दबंगों ने युवक को बनाया बंधक, फिर दी उसे ये खौफनाक सजा

Dabang
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:58 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है। यहां युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। इतना ही नहीं दंबगों ने युवक के सिर के बाल तक काट डाले थे। जब हमलावर को लगा युवक अधमरा हो गया है, तो वो उसे तड़पता हुआ छोड़कर चले गए। यह घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मलिहाबाद की है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में तिंरगवा गांव में युवक को बंधक बनाकर बूरी तरीके से पीटा गया। फिर उसपर धारदार हथियार से वार किया गया और प्रताड़ित करने के लिए उसके सिर के बाल भी काट दिए गए। हमलावर भूसा के घर में पीड़ित को मृत हालत में छोड़कर चले गए। पीड़ित की मां की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

UP News

दरअसल  उत्तर प्रदेश के तिंरगवा गांव का रहने वाला तल्हा और उसका फुफेरा भाई फैज दोनों शाम को टहलने निकले थे तभी घर से कुछ दूरी पर गांव के ही रहने वाले तसव्वर खान, हसीन खान, रेयान खान और जाहिर खान ने तल्हा के साथ गाली गलौज की। जब तल्हा उन्हें गली देने से रोकने लगा, तो तल्हा को उसे घसीट कर भूसे की कोठरी में ले गए, जहां पर सभी ने मिलकर तल्हा को बेरहमी से मारने लगे। उसपर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से वार करके बूरी तरीके से घायल कर दिया और अधमरा छोड़कर फरार हो गए।

UP News

पुलिस ने शिकायत दर्ज की

बता दें कि जब इस घटना की खबर तल्हा के परिजनों को मिली तो सभी वहां पहुंचे। पीड़ित की मां शबाना ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो देखा उनका बेटा तल्हा बेहोश हालत में पड़ा हुआ है, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करा दिया। फिर उसके बाद तल्हा को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल तल्हा की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। UP News

यूपी के इस शहर में धड़ल्ले से बेची जा रही नकली दवाइयां, जांच में खुलासा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी के इस शहर में धड़ल्ले से बेची जा रही नकली दवाइयां, जांच में खुलासा

Medicine
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:00 PM
bookmark
UP News :  उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रशासन की सख्ती के बावजूद नकली दवाओं का बिजनेस धड़ल्ले से चल रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के आगरा के दवा विक्रेताओं से लिए गए दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, तो वह लैब टेस्ट में फेल हो गए। जो दवाएं लोगों को बीमारी दूर करने के लिए दी जा रही है, वह बीमारियां बढ़ सकती है। क्योंकि मार्केट में नकली दवाएं का बिजनेस तेजी से फैल रहा है।

UP News

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा ड्रग विभाग के द्वारा लिए गए 39 सैंपल जब जांच को लैब भेजे गए और लैब में दवाओं के सैंपल की जांच की गई तो सैंपल फेल हो गए, तब जाकर यह नकली दवाओं के बाजार का सच पता चला।

जांच के लिए भेजे गए 39 सैंपल फैल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अतुल उपाध्याय ने बताया कि पिछले साल अप्रैल से लेकर मार्च 2024 तक लगभग 275 विभिन्न दवाओं के नमूने ड्रग विभाग की ओर से लिए गए थे। जिन्हें जांच के लिए लखनऊ में मौजूद सरकारी लैब में भेजा गया। रिपोर्ट में 39 सैंपल नकली और निम्न गुणवत्ता के पाए गए हैं। इन नकली दवाओं में एंटीबायोटिक टैबलेट, दर्द निवारक टैबलेट, गैस के कैप्सूल , खांसी के सिरप आदि शामिल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार ड्रग विभाग द्वारा जांच के लिए भेजे गए 39 सैंपल फैल हो चुके है। जिसमे 20 सैंपल एंटीबायोटिक टेबलेट , 5 गैस के कैप्सूल और 14 खांसी के सिरप के हैं, ये सैंपल जांच रिपोर्ट में फेल हुए हैं। लैब रिपोर्ट आने के बाद ड्रग विभाग की ओर से फर्म मालिक सहित कंपनियों पर 12 मुकदमे दर्ज किए गए है। इसके साथ ही 45 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।

नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाइयां बनाईं

दरअसल जिन कंपनियों के नाम से नकली दवा बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही है। उनके नाम है हिमालिया मेडिटेक , कैंडिला हेल्थ केयर , एबॉट हेल्थकेयर , विंग्स, प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर सहित अल्फा प्रॉडक्ट शामिल है। दवाओं के सैंपल फैल होने पर ड्रग विभाग के एसिस्टेंड कमिश्नर अतुल उपाध्याय ने बताया पिछले वित्तीय वर्ष में लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की गई है। इसलिए दवा लेते समय लोगो को भी जागरूक होने की जरूरत है। दवा लेने से पहले दुकानदार से बिल मांगे। क्यूआर कोड को स्कैन करें तब जाकर दवा को खरीदा जाए। ताकि हमें दवा लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।  UP News

चुनाव से पहले दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट, रची जा रही है साजिश!

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

जयमाल के दौरान दुल्हन को किस करने पर चले लाठी डंडे,दुल्हन के पिता का हुआ बुरा हाल

Danda
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:22 PM
bookmark
UP News : शादी के दौरान किस करने की सजा मे बारात बेरंग लौट गयी। हापुड़ मे शादी मे जयमाल के दौरान दूल्हे द्वारा नई नवेली दुल्हन को किस करने पर दोनो पक्ष के लोग भड़क उठे । इसके बाद दोनो पक्षों मे जमकर मारपीट हुई और लाठी ड़डे चले। घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस घटनास्थल पर पहुच गयी और घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

हापुड़ जिले की घटना

यह घटना हापुड़ जिलें के मोहल्ला अशोक नगर की है । जहां एक विवाह समारोह मे जयमाल के दौरान दूल्हे को दुल्हन को किस करना महंगा पड़ा । दूल्हे की इस हरकत से घराती पक्ष के लोगो ने दूल्हे सहित बरातियो की जमकर पिटाई शुरु कर दी। इसके जवाब में दूल्हे पक्ष के लोगो ने पथराव शुरु कर दिया। इस लडाई के चलतें बारात मे लाठी डंडे चले। जिसमे करीब छह लोग घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुच कर सात लोंगो को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया और घायलों को अस्पताल मे भर्ती करवा दिया। देर रात बारात को बिना दुल्हन बैरंग लौटना पड़ा।

छोटी लड़की की शादी के दौरान हुआ हादसा:UP News

मोहल्ला अशोक नगर में दो लडकियों की शादी थी। बड़ी लड़की की बारात मोहल्ला सुभास नगर से आयी थी और छोटी लड़की की बारात मोहल्ल्ला शिवनगर से आयी थी। बड़ी लड़की का विवाह रीति-रिवाजों के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया। उसके बाद छोटी लड़की के विवाह के दौरान जयमाल के समय दूल्हे ने दुल्हन को किस कर लिया। इस घटना के कारण दोनो पक्षों मे कहासुनी हो गयी। बात इतनी बढ़ गयी की मारपीट पर आ गयी। लडाई इतनी बढ़ गयी की दोनों पक्षों मे लाठी डंडे चलने लगें । कुछ लोगो ने लोहे की सरिया से भी वार किया। कही लोगो ने खाने के भगोने पलट दिये तो कही पथराव भी किया। चारों तरफ अफरा तफरी का महौल बना रहा। इस घटना मे दुल्हन के पिता समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

UP News पुलिस का कहना है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी:

घटना की जानकारी मिलतें ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी जंहा गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। हापुड़ के एसपी अशोक वर्मा का कहना है कि इस घटना में किसी भी पक्ष की कोई तहरीर नही प्राप्त हुई हैं । आगे की कार्यवाही तहरीर मिलने के बाद की जायेगी। हालांकि उस वक्त बारात बेरंग लौट गयी।

पाकिस्तान का राग अलापने वालों पाकिस्तान जाकर भीख मांगो,जौनपुर में गरजे योगी