प्रधानमंत्री ने काशी दौरे के दूसरे दिन प्रदेश को 19 150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात दी

स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दोहे के साथ की।

05 9
Prime Minister Kashi visit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 08:52 PM
bookmark
Prime Minister Kashi visit स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दोहे के साथ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार का भी काशी प्रवास सुखद रहा। उन्होंने कहा कि विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। काशी में स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश की जनता को 19 150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात दी।

स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पावन अवसर पर यहां 25 हज़ार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा।

Prime Minister Kashi visit in hindi

सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन

पीएम मोदी ने 180 फीट ऊंचे सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया। यह मंदिर दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है। स्वर्वेद महामंदिर की संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं। 19 साल तक लगातार छह सौ कारीगर, दो सौ मजदूर और 15 इंजीनियर की मेहनत आज महामंदिर के पूर्ण स्वरूप में साकार हो चुकी है। हालांकि मंदिर का प्रथम तल ही आम लोगों के लिए खुलेगा और इसे पूरी तरह शुरू होने में दो साल का समय और लगेगा। इसे सोमवार से पीएम नरेंद्र मोदी ने आम जनता को समर्पित किया।

'हम काशी के विकास के लिए काम कर रहे हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि योग और खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं। फिटनेस को जीवन का हिसा बनाएं। हम काशी के विकास के लिए काम कर रहे हैं। आज हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है। कुछ हफ्तों में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। [caption id="attachment_133199" align="alignleft" width="800"]Prime Minister Kashi visit Prime Minister Kashi visit[/caption]      

'वाराणसी में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार, समाज और संतगण, सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए काम कर रहे हैं। काशी का मतलब स्वच्छता और बदलाव है। पानी की बूंद-बूंद बचाना जरूरी है। वाराणसी में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

'हमने काशी जैसे जीवंत सांस्कृतिक केंद्रों का आशीर्वाद लिया'

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की। हमने काशी जैसे जीवंत सांस्कृतिक केंद्रों का आशीर्वाद लिया।

दिव्य संदेश चित्रों के जरिये उकेरे: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि स्वर्वेद मंदिर भारत के सामाजिक और आध्यात्मिक सामर्थ्य का एक आधुनिक प्रतीक है। इसकी दीवारों पर स्वर्वेद को बड़ी सुंदरता के साथ अंकित किया गया है। वेद, उपनिषद, रामायण, गीता और महाभारत आदि ग्रन्थों के दिव्य संदेश भी इसमें चित्रों के जरिये उकेरे गए हैं। इसलिए ये मंदिर एक तरह से अध्यात्म, इतिहास और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।

दुनिया का सबसे बड़ा आफिस अब इंडिया में, पीएम मोदी ने किया उदघाटन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर: भाजपा काटेगी कई सांसदों के टिकट, नए चेहरों को मिलेगी सांसदी

देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। माना जा रहा है कि फरवरी-2024 के दूसरे सप्ताह तक लोकसभा चुनाव 2024 की विधिवत घोषणा हो जाएगी।

04 14
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:54 AM
bookmark
Uttar Pradesh News देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। माना जा रहा है कि फरवरी-2024 के दूसरे सप्ताह तक लोकसभा चुनाव 2024 की विधिवत घोषणा हो जाएगी। मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल माह में लोकसभा-2024 के चुनाव होंगे। इस बीच बड़ी खबर यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अनेक वर्ततान सांसदों के टिकट काटने का मन बना लिया है। अकेले उत्तर प्रदेश में 35 से 40 सांसदों के टिकट काटे जाएंगे।

सर्वे में कई हुए फेल

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी सांसदों का अंतरंग सर्वे करा लिया है। इस सर्वे में अनेक सांसद पार्टी के पैरामीटर पर "फेल" साबित हुए हैं। सर्वे में "फेल" हो गए सांसदों के टिकट काटने का मन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व या यूं कहें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने बना लिया है। पार्टी के सूत्रों का दावा है कि अकेले उत्तर प्रदेश में 35 से 40 सांसदों के टिकट काटे जाने का फैसला हो गया है।

Uttar Pradesh News in hindi

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कटेंगे सबसे ज्यादा टिकट

उत्तर प्रदेश की राजनीति पर खास पकड़ रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश कुमार सिंह ने चेतना मंच को बताया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को तीन दर्जन से अधिक सांसदों के टिकट काटकर सांसदों के स्थान पर विधायकों को टिकट दिए जाएंगे। साथ ही कुछ नए चेहरों को भी सांसद बनाने के लिए चुनावी मैंदान में उतारा जाएगा। पत्रकार सर्वेश सिंह का दावा है कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसदों के टिकट काटे जांएगे। उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी के हिसाब से पश्चिमी उप्र के 10 से 12 सांसदों के टिकट काटे जांएगे। इसी प्रकार बुंदेलखंड में 6 से 7 तथा 10 से 12 टिकट पूर्वी उत्तर प्रदेश के सांसदों के काटे जाने की संभावना है।

टिकट बंटवारे में भी चौंकाएगी भाजपा

आपको पता ही है कि चुनाव हो अथवा नेता तय करने का विषय। भाजपा के नेता नरेन्द्र मोदी हमेशा चौंकाने वाला फैसला करते हैं। इसी प्रकार का चौंकाने वाला फैसला पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में करेंगे। भाजपा की राजनीति को समझने वाले सूत्रों का दावा है कि इस बार भाजपा उप्र में एक नया प्रयोग करने वाली है। इस प्रयोग के तहत उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में वर्तमान सांसदों के टिकट काटकर प्रदेश के कुछ विधायकों तथा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बने हुए कुछ मंत्रियों को भी लोकसभा-2024 में लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में लम्बे अर्से से पत्रकारिता कर रहे आर.पी. रघुवंशी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ लोकसभा सीट से लेकर बुलंदशहर, अलीगढ़ तथा बागपत तक में वर्तमान सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं। यह बात तय मानी जा रही है कि उत्तर प्रदेश में 35 से 40 वर्तमान सांसदों के टिकट काटने के संकेत पार्टी का नेतृत्व दे चुका है। पार्टी के अंतरंग सर्वे को एक बार फिर खंगाला जा रहा है। टिकट कटने की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश में अनेक वर्तमान सांसदों के दिल की धड़कन बढ़ गयी है।

दुनिया का सबसे बड़ा आफिस अब इंडिया में, पीएम मोदी ने किया उदघाटन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में जारी हुआ सुप्रीम फरमान, कोई भी खुली सड़क पर न सोए

। रैन बसेरा में ठंड से बचाव के लिए सभी इंतजाम करने का निर्देश भी सीएम योगी ने प्रदेश के अफसरों को दिए

Rain basera
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:15 PM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। यह आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद दिया है। इस आदेश में साफ कहा गया है कि सर्दी के मौसम में उत्तर प्रदेश के किसी भी नागरिक को खुले आसमान के नीचे न सोना पड़े। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों व शहरों में सभी सुविधाओं से युक्त रैन बसेरे तुरन्त शुरू किए जाएं। रैन बसेरा में ठंड से बचाव के लिए सभी इंतजाम करने का निर्देश भी सीएम योगी ने प्रदेश के अफसरों को दिए हैं।

खुले में न सोता मिले कोई नागरिक

Uttar Pradesh News

तेजी से बढ़ रही ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रैन बसेरा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों से साफ-साफ कहा है कि उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक ठंड में खुले आसमान के नीचे सोता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। जिन शहरों में अभी तक रैन बसेरा नहीं बनाए गए हैं। उन शहरों में तुरन्त रैन बसेरे बनाकर खुले में सोने को मजबूर सभी गरीब नागरिकों को रैन बसेरों में पहुंचाने की व्यवस्था को सुनिश्च्ति किया जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा है कि जिन गरीबों के पास खाने की व्यवस्था नहीं है उन सबको रैन बसेरों में ही खाने के लिए पर्याप्त भोजन भी देने की व्यवस्था शुरू की जाए। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी गरीब व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाया गया तो उस क्षेत्र के अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Uttar Pradesh News पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अफसरों को भी खास निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में CMयोगी ने कहा है कि रात्रि के समय में पुलिस पेट्रोलिंग को और अधिक तेज किया जाए। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी अपराध नियंत्रण का काम करने के साथ ही साथ ठंडक भरी रात्रि में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर नागरिकों की मदद भी करें। जो लोग सड़कों के किनारे, बस स्टैंड अथवा दूसरे स्थानों पर खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं उन सभी को पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी रैन बसेरा में पहुंचाने का काम भी करे। रैन बसेरा में साफ-सफाई, लाइट तथा खान-पान की व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए। CM योगी के इस निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रैन-बसेरा बनाने का काम तेज हो गया है।

मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के हर कोने में पहुंची : डॉ. महेश शर्मा