रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो हो जाए चोरों से सावधान

Ayodhaya
Ayodhaya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:09 AM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद से भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। जिससे अयोध्या में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भारी भीड़ के चलते जिले में चोरी की घटनाएं भी बढ़ता जा रही है, जिसपर लगाम लगाने के लिए अयोध्या पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है। इसी कड़ी में अयोध्या पुलिस ने श्री राम जन्मभूमि सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं से चेन छीनने की घटनाओं में शामिल एक गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने धार्मिक नगरी अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेन छीनने और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से सोने की 11 चेन और अन्य सामान बरामद किया जिनकी कीमत करीब 21 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास से दो एसयूवी कार बरामद की गईं हैं।

कई समय से हो रही थी चोरी

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या में चेन छीनने और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। 10 फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में कर्नाटक और तमिलनाडु से आए श्रद्धालुओं की चेन छीनने की घटनाएं हुई थी, जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में मामले दर्ज कराए थे। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

16 आरोपी हुए गिरफ्तार

वहीं राम जन्मभूमि सुरक्षा प्रभारी और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल कुमार सोनकर ने बताया, अयोध्या पुलिस ने शुक्रवार को कोतवाली फैजाबाद के पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के पास से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।' श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र, हनुमानगढ़ी मंदिर और नागेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों से चेन छीनने और लूट की घटना में ये आरोपी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश गिरोह बनाकर धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी पहले भी मथुरा, वाराणसी और अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों पर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, हादसे में 6 की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कौशाम्बी की पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, हादसे में 6 की मौत

Uttar Pradesh News 2
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:39 AM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से एक बड़ा हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हो गया है। धमाके के बाद लगी आग में अब कर 6 लोगों के मरने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से आग में झुलस गए हैं। हादसे के तुरंत बाद ही घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें पूरा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का है।

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भरवारी की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हैं जबकि कुछ सीरियस भी हैंय़ उन्होंने कहा कि यह पटाखा फैक्ट्री रिहायशी इलाके से काफी बाहर है इसलिए रिहायशी इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है। जो लोग वहां काम कर रहे थे वो ही मारे गए हैं या घायल हुए हैं। जिसकी फैक्ट्री है उसके पास बनाने और बेचने का लाइसेंस था।

बड़ा हादसा : यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार टेंपो पलटा , 10 लोग घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

चुनाव से पहले BSP को झटका, यूपी सांसद रितेश बीजेपी में हुए शामिल

Ritesh Pandey
Ritesh Pandey
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:11 PM
bookmark
Ritesh Pandey :  लोकसभा चुनाव से पहले BSP पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यूपी की अंबेडकर नगर सीट से लोकसभा सांसद रितेश पांडे ने इस्तीफा दे दिया है। वह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। हाल ही में वह पीएम के साथ संसद की कैंटीन में लंच करते हुए देखे गए थे। उन्होंने मायावाती को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्होंने पार्टी में हो रही अपनी उपेक्षा की वजह से इसे छोड़ने का फैसला लिया है। रविवार दोपहर रितेश पांडे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए। पिछले कई दिनों से उनके बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबर सामने आ रही थी। इस बात की जानकारी रितेश पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी। उन्होंने अपने इस्तीफे को एक्स पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लोकसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीएसपी का प्रतिनिधित्व करने के लिए मायावती और पार्टी नेताओं को शुक्रिया कहा है। उन्होंने मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि 9 फरवरी को पीएम मोदी के साथ लंच के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ भी की थी।

अपने इस्तीफे में रितेश पांडे ने क्या कहा

अंबेडकरनगर सांसद ने मायावती को लिखे अपने इस्तीफे में लिखा, 'लंबे समय से न तो मुझे पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है। मैं आपसे और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ मुलाकात के लिए प्रयास किए, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं निकला। ऐसे में मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और मौजूदगी की अब कोई जरूरत नहीं है। इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा विक्लप नहीं था। Ritesh Pandey https://twitter.com/mpriteshpandey/status/1761621243210641629

पीएम मोदी संग किया था लंच

दरअसल, 9 फरवरी को पीएम मोदी ने अलग-अलग दलों के आठ सांसदों के साथ लंच किया था। इसमें एक सांसद रितेश पांडे भी थे। बाकी के सात सांसदों में बीजेपी की हीना गावित, एस.फांगनोन कोन्याक, जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, एल मुरुगन, टीडीपी सांसद राममोहन नायडू और बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा शामिल थे। पीएम मोदी दोपहर के समय संसद की कैंटीन में पहुंचे और उन्होंने सभी सांसदों को हैरान करते हुए उनके साथ लंच किया। https://twitter.com/mpriteshpandey/status/1755950109454397633

लंच के बाद की थी पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच के बाद रितेश पांडे ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए नजर आए थे। पीएम से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज लंच के लिए प्रधानमंत्री के जरिए आमंत्रित किया जाना और यह सीखना वास्तव में एक सम्मान की बात थी कि उन्होंने 2001 के भुज भूकंप से हासिल एक्सपीरियंस का इस्तेमाल कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किस तरह से किया। बहुत ही ज्यादा ज्ञानवर्धक चर्चा हुई। हमारे साथ बैठने के लिए आपका धन्यवाद!' इसके बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की चर्चा शुरू हो गई थी।

खुशखबरी : ग्रेटर नोएडा वासियों को पीएम मोदी देंगे एक और नायाब तोहफा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।