Wednesday, 15 January 2025

Fashion in Winter : सर्दियों में गर्माहट के साथ मेन्टेन करें अपना स्टाइलिश लुक, ऑफिस से लेकर फंक्शन तक

  Fashion in Winter :  दिसम्बर का महीना आ गया है और साथ ही ठंड का असर भी दिखने लग…

Fashion in Winter : सर्दियों में गर्माहट के साथ मेन्टेन करें अपना स्टाइलिश लुक, ऑफिस से लेकर फंक्शन तक

 

Fashion in Winter :  दिसम्बर का महीना आ गया है और साथ ही ठंड का असर भी दिखने लग गया है। ऐसे में खुद को ठंड से बचाने का प्रयास हर कोई करता है लेकिन इस कोशिश में कहीं न कहीं आपका ड्रेसिंग सेन्स प्रभावित होने लग जाता है। अक्सर सर्दियों में आप अपनी मनचाही ड्रेसेस चाह कर भी नहीं पहन पाती हैं। लेकिन कुछ आसान से टिप्स अपनाकर आप ऑफिस हो या फंक्शन हर जगह खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं, तो आइये जानते हैं कौन से वो फैशन टिप्स जो आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ एक स्टाइलिश लुक भी देंगे।

Fashion in Winter :

 

  1. कैजुअल आउटिंग के लिए चुनें डेनिम जैकेट – दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाना हो या फैमिली के साथ किसी डिनर पर, आप एक पतले वूलेन स्वेटर या स्वेटशर्ट के साथ डेनिम जैकेट को कैरी कर सकती हैं। ये न केवल आपके लुक को कम्पलीट करेगा बल्कि आपको ठंड से भी बचाएगा। मार्केट में कई तरह के प्रिंट और कलर में ये जैकेट्स उपलब्ध है जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।

 

  1. शादी या अन्य फंक्शन के लिए भी चुनें एक ट्रेंडी लुकमहिलाओं के साथ अक्सर ये समस्या आती है कि उन्हें किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन जैसे कि शादी वगैरह में अपने साड़ी, सूट या दूसरे आउटफिट को शाल या स्वेटर से ढकना पड़ता है। लेकिन आजकल बाजार में काफ़ी स्टाइलिश लॉन्ग कोट्स मौजूद हैं जिन्हें आप अपने एथिनिक कॉस्ट्यूम के साथ पहन सकते हैं। ये लॉन्ग कोट्स आपको ठंड से बचाने के साथ साथ आपके पारम्परिक लुक को एक मॉडर्न टच भी देगा।

 

  1. ऑफिस पार्टीज़ में पहने वूलेन बॉडीकॉन ड्रेसेस अक्सर जब भी हम ड्रेसेस के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहला ख्याल मन में यह आता है कि ठंड में ड्रेसेस पहनना तो मुमकिन ही नहीं है। लेकिन बॉडीकॉन ड्रेसेस आपकी इस सोच को बदल सकती हैं। वूलेन फैब्रिक होने के कारण ये आपको ठंड से बचाती हैं और एक सबसे अलग लुक देती हैं। अगर आप यह सोच रहीं हैं कि इस ड्रेस में आप अपने पैरों को ठंड से कैसे बचाएंगी तो उसके लिए भी एक ऑप्शन आपके पास है और वो है – स्टॉकिंस। आप किसी भी गहरे रंग के स्टॉकिंस को अपनी बॉडीकॉन ड्रेस से मैच करके पहन सकती हैं।

 

  1. रोज़ के लिए चुनें लूज़ स्वेटर्स सर्दियों में स्वेटर्स की अपनी एक अलग जगह है और आप एक रेगुलर आउटफिट के लिए अधिकतर स्वेटर्स को ही चुनती हैं। ऐसे में साधारण से दिखने वाले स्वेटर्स की जगह आप ढीले स्वेटर्स चुन सकती हैं और उन्हें किसी फॉर्मल पैन्ट्स या डेनिम जीन्स के साथ मैच करके पहन सकती हैं। ये लूज़ स्वेटर्स आपको एक कूल लुक देते हैं।

Punjab News : मूसेवाला के पिता ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हिरासत का स्वागत किया

Related Post