Fashion :आने वाले साल में छाए रहेंगे यह फैशन ट्रेंड्स
साल 2021 भी साल 2020 की तरह कोरोना काल के वजह से आधे लॉकडाउन में ही बीत गया । इस…
Sonia Khanna | December 2, 2021 1:46 AM
साल 2021 भी साल 2020 की तरह कोरोना काल के वजह से आधे लॉकडाउन में ही बीत गया । इस वजह से मार्केट, स्कूल, ऑफिस सब बंद रहें । जिस वजह से मार्केट में क्या चीज इन है और क्या आउट इसका पता किसी को भी नही चल पाया । ऐसे ही फैशन की दुनिया में कुछ ट्रेंड तो आफ्टर लॉकडाउन दिखें । जब कोरोना के मामले कम हुए, तो लोग सावधानी के साथ बाहर घूमते नजर आए। जिस कारण साल 2021 में हमें कई यूनिक और हटके ट्रेंड्स देखने को मिले, लोगों ने इन नए ट्रेंड्स को जमकर फॉलो भी किया। अब साल 2022 दस्तक देने को है, ऐसे में कुछ ट्रेंड्स जमकर छाए रहेंगे । नए होने के साथ-साथ कुछ ट्रेड्स आपको भीड़ से अलग दिखाएंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन से हैं वो फैशन ट्रेंड्स जिन्हें 2022 में फॉलो करके आप पाएंगी सबसे स्टाइलिश लुक।
अब छायेगी बैगी पैंट
पहले काफी समय तक टाइट फिटिंग जींस का चलन था। मगर 2021 में ढीले और कंफर्टेबल पैंट पहना पसंद करते हैं। बैगी पैंट और जींस दोनों को ही बहुत फॉलो किया गया। बैगी पैंट कहीं भी सफर में आने-जाने के लिए बिल्कुल सही फिट बैठता है। साल 2022 में हमें कई डिजाइन के बैगी पैंट्स देखने का मौका मिलेगा, आप चाहें तो अपने टॉप या टी-शर्ट के साथ बैगी पैंट्स कैरी कर सकती हैं।
स्नीकर्स का रहेगा कमाल
साल 2021 में महिलाओं के लिए हल्की हील वाले स्नीकर्स आने लगे, जिसे इंस्टाग्राम पर भी लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद कई जाने माने सेलेब्स और इंफ्लूएंसर भी इन स्नीकर्स में नजर आए। इन स्नीकर्स में आपको काफी कंफर्टेबल रहता है, इसके अलावा अगर आपकी हाइट छोटी है तो यह स्नीकर्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। आप इन्हें मिडी और जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। इन्हें आप 2022 के लिए खरीद सकती हैं।
ओवर साइज टी-शर्ट और शर्ट करेंगे कमाल
लड़कियाँ अब फिटिंग के कपड़ों की जगह लूज कपड़े पहनना पसंद करती हैं, खासकर कॉलेज गर्ल्स। 2021 में ओवर साइज टी-शर्ट और शर्ट काफी ट्रेंड में रहे, लोगों ने इस साल ढीले कपड़े ज्यादा पहने। ओवर साइज टी शर्ट को आप शॉर्ट्स या जीन्स दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं, वहीं ओवर साइज शर्ट को आप फॉर्मल पैंट के साथ पहन सकती हैं। 2022 में आपको इनका ट्रेंड देखने को मिलेगा ।
वाइड लेग पैंट और जींस यूनिक होगा इनका फैशन
वाइड लेग पैंट भी ढीले कपड़ों में ही आता है। यह भी पहनने में काफी कंफर्टेबल लगता है, इसलिए 2021 में यह पैंट भी ट्रेंड पर रहा। यह जींस ऊपर से फिट होती है वहीं नीचे की तरफ आते-आते फैल जाती है। आप इस जींस को भी 2022 के लिए अपने कलेक्शन में चुन सकती हैं। ये जीन्स क्रॉप टॉप के साथ सबसे ज्यादा परफेक्ट लगती है।
क्रॉस बॉडी बैग की रहेगी डिमांड
साल 2021 में हमें पर्स के भी अच्छे कलेक्शन देखने को मिले, इनमें से क्रॉस बॉडी बैग भी एक है। यह हर साइज में आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगा, इसके अलावा इस बैग को कैरी करना भी बहुत आसान है। यह आपके कैजुअल ट्रैवल पर आने जाने के लिए बहुत अच्छा है। इसमें आपकी जरूरत का हर सामान बड़ी आसानी से आ जाता है। तो यह थे कुछ फैशन ट्रेंड जो 2021 में बहुत ज्यादा फेमस रहे और ये अगले साल भी भारी डिमांड में आ जाएंगे।
सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर नीना अरोड़ा से बातचीत पर आधारित