Thursday, 21 November 2024

गर्मियों के मौसम में इन फूड्स से कर लें किनारा, वरना पड़ेगा पछताना

Health Care : गर्मियों (Summer) की शुरूआत होते ही हम शरीर को ठंडा रखने के लिए कई तरह के तरीके…

गर्मियों के मौसम में इन फूड्स से कर लें किनारा, वरना पड़ेगा पछताना

Health Care : गर्मियों (Summer) की शुरूआत होते ही हम शरीर को ठंडा रखने के लिए कई तरह के तरीके अपनाने शुरू कर देते हैं। जिसके लिए हम ठंडी ड्रिंक, फ्रूटस, जूस, आइसक्रीम आदि का सेवन करने लगते हैं। ताकि हमारा शरीर ठंडा रह सके, लेकिन कई बार हमें ये पता नहीं होता कि किन-किन चीजों से हमारा शरीर गर्म हो जाता है। अगर बढ़ती गर्मी से आप भी बेहद परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों के दिनों में आपको किन चीजों से किनारा करना चाहिए।

पालक के सेवन से बचें

पालक (Spinach) खाना बेशक हमारे स्वस्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पालक के पत्तों में जिंक, सेलेनियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। गर्मियों (Summer) के मौसम में अधिक पालक का सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप ज्यादा गर्मी से बचना चाहते हैं तो आपको गर्मियों में अत्यधिक पालक के सेवन से बचना चाहिए।

अदरक से करें किनारा Health Care

ये बात हम सभी जानते हैं कि अदरक (Ginger) की तासीर गर्म होती है। इसलिए गर्मियों के मौसम में अदरक का अधिक सेवन ना करें क्योंकि अदरक हमारे शरीर में गर्माहट पैदा कर देता है। इसलिए खाना बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि सब्जियों में कम अदरक का इस्तेमाल करें।

आम का अत्यधिक सेवन ना करें

आम (Mango) को फलों का राजा कहने के अलावा गर्मियों के मौसम में ही खाना पसंद किया जाता है। साथ ही आम गर्मियों में खाया भी जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा आम का सेवन करना आपको भारी पड़ सकता है। आम की तासीर काफी गर्म होती है जिसे खाने के बाद पचाने में काफी समय लगता है। अक्सर आपने देखा होगा कि आम का अत्यधिक सेवन करने से चेहरे पर कील मुहांसे हो जाते हैं। दरअसल चेहरे पर कील मुहांसे का एकमात्र कारण ही आम का अत्यधिक सेवन करना है क्योंकि आम का अधिक सेवन शरीर में गर्माहट पैदा कर देता है।

अंडे से करें परहेज

अंडे (Egg) का सेवन हमारे शरीर में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाता है। अंडे का सेवन हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है लेकिन सर्दियों के दिनों में। गर्मियों के मौसम में अंडे का अधिक सेवन हमारी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए गर्मियों के दिनों में अधिक अंडे का सेवन करने से बचें।

गर्माहट पैदा कर सकता है बादाम

सदियों के दिनों में ड्राई फ्रूटस (Dry Fruits) हमारे शरीर में गर्माहट पैदा करते हैं लेकिन गर्मियों में बादाम (Almond) या अन्य ड्राई फ्रूट्स गर्म तासीर होने के कारण हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

कच्चे नारियल से करें बचाव

गर्मी (Summer) के मौसम में हम नारियल पानी (Coconut Water) पीना बेहद पसंद करते हैं और ये हमारे शरीर को काफी ठण्डक पहुंचाता है। लेकिन आपको ये बात पता होनी चाहिए कि गर्मी के दिनों में कच्चे नारियल का ज्यादा सेवन हमारे शरीर की गर्मी को बढ़ा सकता है। इसलिए गर्मियों में अधिक नारियल खाने से बचें।

गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन का ऐसे रखें ख्याल

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post