Sunday, 8 September 2024

होममैड हेयर जेल से बालों को बनाये स्टाइलिश

हर महीने जेल पर ढेर सारे पैसे खर्च करना किसी के बस की बात नहीं है। खासतौर पर अगर आपको…

होममैड हेयर जेल से बालों को बनाये स्टाइलिश

हर महीने जेल पर ढेर सारे पैसे खर्च करना किसी के बस की बात नहीं है। खासतौर पर अगर आपको बालों में जेल लगाने की आदत हो जाए हर महीने जेल खरीदने से खर्चा बढ़ जाता है। हेयर जेल लगाने से बाल वैसे ही टिके रहते हैं जैसा कि आप चाहती हैं या जैसे आपने स्‍टाइल किए होते हैं। हेयर जेल से आप अपने बालों को हवा और प्रदूषण से बचाकर रख सकती हैं। साथ ही  मनचाहा हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

फ्लैक्सीड(अलसी के बीज) जेल बहुत ही आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। घर पर बनाए गए किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट की सबसे अच्छी बात होती है कि आपको पता है कि आपने इसमें क्या-क्या इस्तेमाल किया गया है और आपको क्या सूट करता है और क्या नहीं उस हिसाब से इंग्रीडिएंट्स बदल भी सकती हैं और आपको इस बात का भरोसा रहेगा कि आपको इनसे कोई नुकसान नहीं होगा।

क्या है फ्लैक्स सीड और ये बालों के लिए क्यों अच्छा है

ब्राउन कलर के ये छोटे-छोटे बीज बेहद पोषक होते हैं। ये ओमेगा-3 फैटी ऐसिड्स, एंटिऑक्सिडेंट्स, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। फ्लैक्स सीड के मैक्सिमम फायदे और पोषक तत्व एक्सट्रैक्ट करने के लिए या तो इसे पीस कर इसका पाउडर बनाया जाता है या फिर इसे कोल्ड-प्रेस कर के इसका तेल निकाला जाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी ऐसिड्स बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं।

घर पर कैसे बनाएं अपना फ्लैक्सीड हेयर जेल?

घर पर फ्लैक्सीड हेयर जेल बनाना बहुत ही आसान है और इसकी सबसे अच्छी बात है कि आप इसे बना कर 2-3 हफ्तों के लिए आराम से फ्रिज में रख कर इस्तेमाल किया जा सकता है और ये खराब नहीं होगा।

हेयर जेल बनाने की विधि-

एक सॉसपैन लें इसमें ¼ कप फ्लैक्सीड डालें।

अब इसमें ढाई कप पानी ऐड करें और इसे धीमी आंच पर उबालना शुरू करें और 10 मिनट तक उबालें।

इसे लगातार चलाते रहें जिससे ये निची इकट्ठा ना हो जाए।

इसे तब तक पकाएं जब तक ये गाढ़ा और चिपचिपा ना हो जाए।

गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें इससे ये और गाढ़ा हो जाएगा।

अब एक मलमल का कपड़ा या स्टॉकिंग लें और मिश्रण को इसमें डाल कर छान लें।

याद रखें कि इसे छानना बहुत आसान नहीं होगा और आपको कपड़े को ज़ोर से निचोड़ना पड़ सकता है।

कैसे स्टोर करें फ्लैक्सीड हेयर जेल?

निचोड़े हुए मिश्रण को एक कांच की शीशी में ट्रांसफर करें, इसमें एलो वेरा जेल और एसेंशियल ऑयल डाल कर अच्छे से मिक्स करें। आपका फ्लैक्सीड हेयर जेल इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। इसे शैंपू किए हुए और अच्छी तरह सुलझाए हुए बालों पर लगाएं और उन्हे अपने हिसाब से स्टाइल करें। आपको मिलेगी एक हेल्दी शाइन और ग्लॉस और स्टाइलिश, स्लीक हेयरडू बिना किसी तरह के केमिकल्स के।

बालों में लगाने का तरीका

इसे बालों में लगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें अपने बालों की लंबाई के हिसाब से 1 या 2 बड़ा चम्‍मच जेल डालें। इसके बाद इसमें ऑलिव, विटामिन ई या फिर नारियल तेल भी मिक्‍स कर सकती हैं। अब अपने बालों को चार हिस्‍से में अलग-अलग कर लें और उस पर इस जेल को अच्‍छी तरह से लगाएं।

कब करें इस्तेमाल

फ्लैक्सीड का उपयोग बालों के विकास करने और स्‍कैल्‍प को हेल्‍दी रखने के लिए किया जाता है। इसमें विटामिन ई की मात्रा अधिक होती है, जिससे यह स्‍किन और बालों दोनों के लिए अच्‍छा है। यह बालों की जड़ों में ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है, जिससे उनकी ग्रोथ होती है और वह कम टूटते हैं। यही नहीं वाइट हेयर की दिक्‍कत भी हल हो जाती है।

ब्यूटी एक्सपर्ट एंड हेयर एक्सपर्ट तर्नुम खान से बातचीत पर आधारित:

Related Post