Sunday, 22 December 2024

सर्दियों से पहले इन जगहों को कर लें एक्सप्लोर, खूबसूरती बना देगी दीवाना

Tourist Places for Vacation : सर्दियों के दस्तक देते ही लोग अपना बोरियां-बिस्तर बांधकर पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं।…

सर्दियों से पहले इन जगहों को कर लें एक्सप्लोर, खूबसूरती बना देगी दीवाना

Tourist Places for Vacation : सर्दियों के दस्तक देते ही लोग अपना बोरियां-बिस्तर बांधकर पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं। सर्दियों के दिनों में पहाड़ों की ओर रुख मोड़ने का एक अलग ही मजा है। बर्फ से ढ़के पहाड़, सर्द हवाएं और पेड़ के बीच से छनकर आने वाली धूप मन को बेहद अलग सुकून महसूस कराती  है।

अगर बात टूरिज्म (Tourism) की आए तो भारत से बेहतरीन कोई दूसरी जगह नहीं है क्योंकि भारत में संस्कृति के साथ-साथ हर मौसम का लुत्फ लेने का भी मौका मिलता है। इस बात से आप सभी वाकिफ होंगे कि टूरिस्ट प्लेस की खूबसूरती मौसम के हिसाब से और निखरती चली जाती है। जिसके कारण कई विदेशी भी भारत में घूमने के परपज से आते हैं और खूब मजे करते हैं। बारिश के बाद पहाड़ों की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। ऐसे में हर साल कई टूरिस्ट पहाड़ों की और थकान मिटाने निकल पड़ते हैं। अगर आप भी अक्टूबर में पहाड़ों पर जाने कि प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन-कौन सी जगह बेस्ट रहने वाली है।

Jammu and Kashmir का कोई जवाब नहीं

धरती के स्वर्ग के नाम से मशहूर जम्मू और कश्मीर में जाना भला किसका ख्बाव नहीं होता। तस्वीरों में जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती देखते ही लोग ख्वाबों की दुनिया में पहुंच जाते हैं। जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती को कविताओं और लेखों में कुछ इस कदर दर्शाया गया है कि कोई भी वहां जाकर वापस लौटना नहीं चाहेगा। जम्मू-कश्मीर को भारत का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस माना जाता है। यहां की डल झील की ब्यूटी का तो कोई जवाब नहीं। अक्टूबर के महीने में जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती निखर के आती है।

Credit-Social Media

Munnar को करें लिस्ट में शामिल

अगर बात करें भारत के खूबसूरत प्लेस की और केरल को उसमें ना जोड़ा जाए तो ट्रिप का मजा अधूरा रहेगा। केरल को सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है। चाय के बागान, बीच और हरियाली से घिरा केरल बरसात के सीजन में और खूबसूरत लगता है। मानसून में पहाड़ों पर हरियाली की चादर चढ़ जाती है और मौसम काफी सुहाना हो जाता है। अगर आप लम्बे समय की ट्रिप प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको केरल में बसा मुन्नार बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।  यहां की हाउसबोट पर सवाली, बीच की शांति और नेचुरल ब्यूटी का दीदार करके आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

Rishikesh रहेगा बेस्ट

भारत की योग नगरी के नाम से पुकारा जाने वाला ऋषिकेश की खूबसूरती के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। ऋषिकेश में कई धार्मिक स्थल पहाड़ों के बीचों बीच बसा हुआ है जहां जाकर आप सुकून को गले से लगा सकते हैं।  अगर आप दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव यानी एनसीआर के रहने वाले  हैं और शॉर्ट ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो आपको उत्तराखंड की तरफ रुख मोड़ने में देरी नहीं करनी चाहिए। मानसून के बाद ऋषिकेश का नजारी किसी जन्नत से कम नहीं लगता है।

Hampi रहेगा बढ़िया ऑप्शन

अगर आप धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए कर्नाटक का हंपी एकदम बढ़िया रहने वाला है। हंपी को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में भी जाना जाता है। यहां पुरानी इमारतों की बनी हुई वास्तुकला बेहद शानदार है। दक्षिण भारत में स्थित इस जगह की सैर करना सितम्बर में बेस्ट रहेगा। हंपी पर मौजूद ऐतिहासिक इमारतें इतिहास को काफी बेहतरीन तरीके से बयां करती हैं।

ट्रेडिंग में चल रहा स्लीप टूरिज्म क्या है? भारत की ये जगहें रहेगी खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post