Thursday, 23 January 2025

Vastu Advice for Health : वास्तु अनुसार इन बातों का रखकर ध्यान प्राप्त कर सकते हैं रोगों से मुक्ति का समाधान

Vastu Advice for Health : वास्तु अनुसार रोगों से बचाव के विषय में बेहद कारगर बातों का उल्लेख प्राप्त होता…

Vastu Advice for Health : वास्तु अनुसार इन बातों का रखकर ध्यान प्राप्त कर सकते हैं रोगों से मुक्ति का समाधान

Vastu Advice for Health : वास्तु अनुसार रोगों से बचाव के विषय में बेहद कारगर बातों का उल्लेख प्राप्त होता है. वास्तु शास्त्र का कथन है कि छोटी-मोटी बीमारियों के निदान के लिए अगर घर का वास्तु ठीक कर लिया जाए तो स्वास्थ्य उत्तम रह सकता है. रोगों से बचाव हो पाता है. वास्तु शास्त्र कहता है कि छोटी-मोटी बीमारियों के निदान के लिए घर का वास्तु बेहद चमत्कारिक असर दिखाने वाला होता है. वास्तु अनुसार दिशा एवं घर में उपयोग होने वाली वस्तुओं इत्यादि का उपयोग अगर उचित रुप से कर लिया जाए तो बेहद ही शुभ एवं असरदायक फल हमें मिलते हैं. इसके अलावा यदि हम समय-समय पर अपने वास्तु अनुसार कुछ बातों को जीवन में शामिल कर लिया जाए, वास्तु दोष के लिए उपाय करते रहें तो असाध्य रोगों के कष्टों को दूर कर पाना संभव होता है.

vastu doshas on health

काफी हद तक रोगों को कम किया जा सकता है. vastu doshas on health हर बीमारी का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है और कुछ खास दिशाओं में सोने, खाना खाने या पकाने से जुड़ी बातें ध्यान में रखनी चाहिए. इन बातों को ध्यान में रख कर रोग से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है. आइये जानते हैं की रोजमर्रा की जिंदगी में वास्तु का ध्यान कैसे रखा जाए ओर किस प्रकार रोगों से मुक्ति प्राप्त की जा सकते

Noida News Desk

वास्तु अनुसार अच्छी सेहत पाने का राज secret of getting good health according to Vastu
वास्तु अनुसार दिशाओं का ध्यान रखते हुए काम करने से कई तरह की मानसिक बेचैनी ओर तनाव से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है. उत्तर-पश्चिम दिशा को वायव्य कोण कहा जाता है. इस दिशा से संबंधित बातों को जरुर ध्यान में रखना चाहिए. वायव्य कोण के कमरों में सोने से हर समय बेचैनी, मानसिक परेशानी और तनाव बना रह सकता है. यह स्थान शादीशुदा जोड़े के लिए उपयुक्त कम ही रहता है. इस स्थान पर यदि संभव हो तो सोने से बचना ही उचित रहता है. इसी के साथ इस स्थान को साफ स्वच्छा रखने की भी आवश्यकता होती है.

poor vastu can increase illnesses वास्तु में ईशान कोण को बहुत शुभ स्थान माना गया है. लेकिन अगर इसमें कोई दोष उत्पन्न हो रहा है तो इसके कारण भी रक्तचाप जैसी परेशानी भी उभर सकती है, आगे जाकर यह सेहत के लिए बड़ी समस्या हो सकती है. इसलिए इस स्थान को शुद्ध एवं पवित्र बनाए रखना जरुरी होता है. इस स्थान को किसी भी प्रकार की अशुद्धियों से बचाना चाहिए.

Noida News 

best vastu tips for good health of family members घर में भोजन को बनाने से संबंधित भी वास्तु नियम होते हैं. इन नियमों को ध्यान में रखना जरुरी होता है. खाना पकाने एवं खाना खाने की दिशा भी सेहत पर अपना असर डालती है. इसलिए खाना खाते समय मुंह हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. इससे खाना पौष्टिक रुप से पचता है तथा शरीर को इससे सकारात्मक उर्जा भी प्राप्त होती है. अगर पेट संबंधी कोई रोग परेशान कर रहे हों या फिर अपच जैसी दिक्कत अधिक हो रही है तो उस समय वास्तु अनुसार दिशा का ध्यान रखना बेहद कारगर जान पड़ता है

Vastu Advice for Health

कई बार हम देखते हैं की घर के बीम ऎसे स्थान पर होते हैं जहां पर व्यक्तियों के बैठने का स्थान या अधिक समय तक वहां रहने का स्थान बना होता है. वास्तु अनुसर यह बेहद खराब माना जाता है. इस स्थिति से बचना बेहद जरुरी होता है. बीम के नीचे अधिक समय तक रहना उपयुक्त नहीं माना गया है. अगर ऎसा हो रहा है तो यह स्थिति मानसिक तनाव ओर सिर दर्द जैसी परेशानी का कारण भी बन जाती है. अत: वास्तु शास्त्र अनुसार किसी भी स्थान में मौजूद बीम के नीचे बैठने से बचना ही उचित होता है.
Vastu Advice for Health  / एस्ट्रोलॉजर राजरानी

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post