Makeup Artist : हर किसी की ये ख्वाहिश होती है कि वो दुनिया का सबसे खूबसूरत इंसान दिखें। अपनी खूबसूरती की तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं होता है। ज्यादातर लोग शादी में, शूट के दौरान या किसी खास अवसर पर हो रहे फोटो शूट के दौरान अपना बेस्ट देते हुए स्पेशल दिखना चाहते हैं। इसलिए हम ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) जाकर मेकअप करवाते हैं। हालांकि जगह-जगह कई मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) मिल जाते हैं लेकिन हर किसी को प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तलाश रहती है। ताकि कम बजट में अच्छा लुक मिल सके।
Makeup Artist
आज के समय में Makeup Artist बनने का ख्वाब बहुत से लोगों का होता है और वो अपना करियर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बनाने की इच्छा रखते हैं। लेकिन एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट बनना हर किसी के वश की बात नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनने की तमन्ना रखते हैं तो आज हम आपको ऐसी चुनिंदा स्किल्स बताएंगे जो एक Professional Makeup Artist में होना ही चाहिए। चलिए जान लेते हैं।
क्रिएटिविटी होना है जरूरी
मेकअप एक ऐसा आर्ट है जो लोगों को मिनटों में बदलने की ताकत रखता है। इसलिए एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए ये बहुत जरूरी है कि आपके अंदर क्रिएटिविटी (Creativity) हो। इसके लिए आपको चेहरे के शेप और फीचर्स की समझ होना बेहद जरूरी है ताकि आप उन्हें बेहतरीन तरीके से हाइलाइट कर सकें और अपने क्लाइंट को कई तरह के टेक्निक, कलर्स और स्टाइल के साथ एक बेहतर लुक दे सकें।
खुद को शांत रखना है जरूरी
ये बात हम सभी जानते हैं कि सभी के अंदर कुछ ना कुछ कमियां जरूर होती हैं। इसलिए जब भी आप किसी क्लाइंट (Client) को उसके हिसाब से Makeup ना कर पाएं तो इस दौरान घबराएं नहीं क्योंकि अगर आप परेशान हो जाएंगे तो आपका क्लाइंट और अधिक घबरा सकता है। इसलिए ऐसे समय में दिमाग को शांत करके सोचें ताकि आपको कोई बेहतर उपाय मिल सके।
टेक्निकल स्किल्स है जरूरी
एक Makeup Artist के अंदर टेक्निकल स्किल्स होना बेहद जरूरी होता है। ताकि आप अलग-अलग प्रोडक्ट्स, टूल्स और टेक्निक्स को समझ सकें। जिसकी मदद से आप हर स्किन टाइप और फेस शेप को समझते हुए अपने ग्राहक को अच्छा लुक दें। ऐसे में अगर आप एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती हैं तो आपको हर तरह की ब्रश, कलर व टेक्निक की समझ होनी चाहिए।
कम्युनिकेशन स्किल्स है बेहद जरूरी
बात करें अगर कम्युनिकेशन स्किल्स (Communication Skills) की तो हर प्रोफेशन के लिए बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स होना बेहद जरूरी होता है। ताकि हम सामने वाले की हर बात को समझकर उसका सही और कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे सकें। अगर आप अपना करियर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में बना रही हैं तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए। ताकि आप अपने क्लाइंट की हर बात आसानी से समझकर अपना बेस्ट दे सकें।
छोटी-छोटी डिटेल का खास ध्यान रखें
ज्यादातर लोग Makeup Course के दौरान छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसका असर उनके ग्राहकों पर दिखने लगता है। इसलिए मेकअप कोर्स के दौरान हर छोटी डिटेल्स पर ध्यान रखें।
स्किन पर ग्लो हमेशा रहेगा बरकरार, बस इन चीजों से कर लें किनारा
उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।