दीक्षित दनकौरी
अपनों का भी वार हुआ,
ये भी आख़िरकार हुआ।
रिश्ता जब लाचार हुआ,
आँगन की दीवार हुआ।
सबकी नाउम्मीदी पर,
कितना ख़ुश बीमार हुआ।
कौन गवाही देगा अब,
क़त्ल सरे बाज़ार हुआ।
हर कोई पढ़ लेता है,
मैं न हुआ, अख़बार हुआ।
————————————————
यदि आपको भी कविता, गीत, गजल और शेर ओ शायरी लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर- [email protected]
हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।