Lucknow Triple Murder : यूपी के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। जमीन विवाद में लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार को तीन लोगों की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी, इसी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सिराज अहमद उर्फ लल्लन खान और उसके बेटे फराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। ये जानकारी पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने दी है।
Lucknow Triple Murder जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या
मोहम्मदनगर गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार दोपहर हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान उर्फ सिराज ने अपने बेटे फराज खान, साथी फुरकान और ड्राइवर अशरफी के साथ मिलकर अपनी भतीजी फरहीन (35), उसके बेटे हंजला (15) और चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज (55) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लखनऊ में थोड़ी सी जमीन के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और एक परिवार के तीन लोगो को मौत के घाट उतारा दिया था । हत्या कांड के बाद से लगातार पुलिस हत्यारों का सुराग ढूंढ रही थी। दोनों को ही लखनऊ पुलिस ने दबोच लिया। शुक्रवार शाम जमीनी विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ मिलकर 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।
लखनऊ में थोड़ी सी जमीन के लिए एक परिवार के तीन लोगो को मौत के घाट उतारा, #lakhnowpolice #livemurder #UPPolice #CMYogi pic.twitter.com/JM0vmpgW1M
— Chetna Manch (@ManchChetna) February 3, 2024
देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ, राजनेताओं में भी तीसरा नंबर
पुराना हिस्ट्रीशीटर है लल्लन Lucknow Triple Murder
लल्लन उर्फ सिराज लखनऊ का पुराना हिस्ट्रीशीटर है। सिराज खान के खिलाफ राजधानी के कई थानों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा पूनम पांडे को भारी, FIR हुई दर्ज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।