Saturday, 21 December 2024

मुख्‍तार अंसारी के करीबी पर कार्रवाई, हॉस्पिटल सील, अवैध फ्लैट किए जाएंगे ध्‍वस्‍त

उत्‍तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कारनामों का कच्‍चा चिट्ठा अभी भी खुलता जा रहा है

मुख्‍तार अंसारी के करीबी पर कार्रवाई, हॉस्पिटल सील, अवैध फ्लैट किए जाएंगे ध्‍वस्‍त

Lucknow News लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कारनामों का कच्‍चा चिट्ठा अभी भी खुलता जा रहा है, जो उसने और उसके सहयोगियों ने तमाम जायदाद बना रखी है। इसी क्रम में उसके करीबी बिल्डर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बड़ी कार्रवाई की है। LDA ने लखनऊ में स्थित मुख्तार के खासमखास बिल्‍डर सिराज अहमद को खंगालना शुरू किया है। और अब LDA ने उसके न्‍यू FI हॉस्पिटल को सील कर दिया है। इसके साथ ही यह भी देखने में आया है कि एफआई टॉवर में कई फ्लैट अवैध हैं, जिसका पता चलते ही उन्‍हें जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Lucknow News in hindi

हॉस्पिटल को किया सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने रविवार के दिन मुख्‍तार के सहयोगी बिल्‍डर को खंगालने के बाद उसके FI हॉस्पिटल को सील कर दिया। और उसके बाद अस्पताल के पास बनाए गए 9 मंजिला FI टॉवर के बेसमेंट में पार्किंग के स्‍थान पर बनाई गई दुकानों व दफ्तर को ध्वस्त कर दिया है। FI टॉवर के दो फ्लोर को अवैध घोषित कर दिया गया है। इस टॉवर का सातवां और आठवां फ्लोर अवैध घाषित किया गया है। जिसे जल्‍द ही तोड़ा जाएगा।

एफआई टॉवर के 24 फ्लैट्स धारकों को दिए गए नोटिस

मुख्‍तार के करीबी बिल्‍डर के लखनऊ स्थित एफआई टॉवर के 24 फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने नोटिस दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सातवें व आठवें फ्लोर पर बने 24 फ्लैट और 9th फ्लोर पर बनाए गए तीन पेंट हाउस को ध्वस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फ्लैट बनते समय कहां था एलडीए

FI टॉवर में रहने वाले लोग इस बात से सख्‍त नाराज हैं कि जब यह फ्लैट बन रहे थे, तब लखनऊ विकास प्राधिकरण सोया हुआ था। और जब अब हम सब लोगों ने पैसा लगाकर इसे खरीद लिया तो अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को फ्लैट अवैध होने का सपना आया है। और अपने सपने को सच साबित करने के लिए वो हमाने मेहनत से कमाये पैसे को बरबाद करके हमारे सपनों को तोड़ना चाहता है। जब यह फ्लैट बिना नक्शा पास करवाए बने थे, तब एलडीए ने निर्माण क्यों नहीं रोका, जब हमने खरीदा तब क्‍यों नहीं रोका और अब जब अपने जीवन भर की कमाई लगाकर यह फ्लैट खरीदा है तो उसे एलडीए ने अवैध बताकर तोड़ने का निर्णय लिया है, आखिर हम लोग कहां जाएंगे।

इन्द्रापुरम के व्यापारी को लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए कितने लाख बरामद हुए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post