Monday, 23 December 2024

LLB की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया पूर्व IPS

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पूर्व आईपीएस…

LLB की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया पूर्व IPS

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा गया है। आईपीएस अफसर एलएलबी के एग्जाम के दौरान चीटिंग कर रहे थे।

Lucknow News

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी उन्हें नकल करते पकड़ा गया था. आरोप है कि विवि प्रशासन ने मामले को दबा दिया था। फ्लाइंग स्क्वॉड ने उन्हें ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी में नकल करते पकड़ा है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कुमार को परीक्षा के दौरान नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। एक दिन पहले भी उन्हें नकल करते पकड़ा गया था। आरोप है कि विवि प्रशासन ने मामले को दबा दिया था।

फ्लाइंग टीम ने नकल करते पकड़ा

आपको बता दे कि नकल के आरोप में पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है। जो भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि में गुरुवार को फ्लाइंग स्क्वॉड ने एलएलबी की परीक्षा में पूर्व आईपीएस को नकल करते पकड़ा। आरोप है कि बुधवार को भी परीक्षा में उन्हें नकल करते पकड़ा था। लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह मामला दबा दिया था। लगातार दूसरे दिन पकड़े जाने पर अब ये मामला सामने आ गया है।

Lucknow News एक दिन पहले भी नकल कर रहे थे पूर्व IPS

इस बारे में केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा ने बताया कि पूर्व आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार को एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के समय एक कागज के टुकड़े पर पहले से लिखे नोट्स से नकल करते हुए पाया गया था। उसके अगले दिन भी दोबारा से फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्यों ने राजेश कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनकी कॉपी और पहले से लिखे नोट्स को जब्त कर लिया गया। इसके बाद उन्हें पेपर लिखने के लिए एक नई उत्तर पुस्तिका दी गई।

कुलपति ने दी मामले की जानकारी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह ने कहा कि इस मामले को किसी अन्य मामले की तरह ही माना जा रहा है। विश्वविद्यालय ने इस मामले को नियमित रूप से देखा है। वहीं दिसंबर 2011 में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेपी सिंह पर कानून की एक परीक्षा में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी सिंह शहर के नर्मदेश्वर कॉलेज से एलएलबी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में बैठे थे। लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि उड़न दस्ते ने अपने दौरे के दौरान सिंह के पास से हस्तलिखित चिटें बरामद की गई थी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने कर लिया बड़ा फैसला, परमानेंट किए जाएंगे लाखों संविदाकर्मी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post